Whatsapp

किसी दूसरे की whatsapp chat को अपने whatsapp पर Transfer ऐसे करे?

Introduction:-

किसी दूसरे की whatsapp chat को अपने whatsapp पर Transfer ऐसे करे: क्या दोस्तों आप भी किसी अपने दोस्त या गर्लफ्रेंड के whatsapp से किसी एक whatsapp chat को अपने whatsapp पर transfer करना चाहते है. तो आप यह काम चुटकियों मे कर सकते है. कई बार हमे लगता है की आपका दोस्त या आपकी gf आपको धोका दे रही है और आपको किसी एक बंदे पर शक रहता है तो ऐसे मे आप उसके पूरी चैट को अपने whatsapp पर transfer कर सकते है. अब यह काम आप कैसे करेंगे जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

किसी दूसरे की whatsapp chat को अपने whatsapp पर Transfer ऐसे करे?

जैसा की दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया है की आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की कैसे आप अपने किसी दूसरे दोस्त या gf के whatsapp पर किसी एक ही chat को अपने whatsapp पर transfer करेंगे. इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ और सिर्फ आपको उसका फोन अपने पास कुछ समय के लिए ले लेना है. यदि आपकी gf है तो भी वह आपको कुछ समय के लिए फोन दे ही देगी और उतने मे ही आपका काम हो जाएगा. अब क्या है वह सेटिंग उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

किसी दूसरे की whatsapp chat को अपने whatsapp पर Transfer ऐसे करे?

यह भी जाने–

कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है

अपनी Girlfriend की सही Location कैसे देखें?

दूसरे की whatsapp chat को अपने whatsapp पर Transfer ऐसे करे?

1- सबसे पहले अपने पास उसका फोन ले।

2- अब उसके whatsapp को ओपन करे।

3- अब जिस किसी की भी आप chat को transfer करना चाहते है, क्लिक करे।

4- चैट मे आने के बाद ऊपर दिए गए राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करे।

5- अब यहाँ दिए गए More के बटन पर क्लिक करे।

6- अब यहाँ आपको एक Export chat का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

7- इसके बाद आपके समाने एक पॉप-उप आता है।

8- की जो आप chat transfer करना चाहते है वह media के साथ या without media.

9- जो मर्जी आप चुने उसके बाद आपके समाने Share बटन आता है, क्लिक करे।

10- अब यहाँ से आप whatsapp मे जाए और अपने आप पर सेंड करे।

इसके बाद आपके पास वह chat आ जाएगी, जिसे आप अपने whatsapp पर पढ़ सकते है।

Conclusion:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप किसी दूसरे की whatsapp चैट को अपने whatsapp पर transfer कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक, ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button