Mobile

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले | How to find IMEI number of phone

Introduction 

दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हमने एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक को चुना है जो की हर किसी स्मार्टफोन चलाने वाले को मालूम होना चाहिए, क्युकी यदि आपके पास वह फोन है जिसका आप imei नंबर निकालना चाहते है तो ऐसा करने के बहुत से तरीके है, लेकिन यदि आपका फोन खोया गया है तो यह एक बहुत बड़ी समस्या है की खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले, तो यदि आपको भी नहीं पता खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले( How to find IMEI number of phone) तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले

फोन खोने के बाद IMEI नंबर से क्या होगा?

दोस्तों यदि आप सोच रहे है की फोन खोने के बाद IMEI नंबर से क्या होगा, तो आपका यह सवाल बिल्कुल सही है, हम आपको यह बताना भी चाहते है. दोस्तों यदि आपका फोन गुम हो चुका है और वह आपको नहीं मिल रहा है ऐसे मे आपके फोन मे आपको कीमती डाटा भी रहता है तो यदि आपके पास उस फोन का IMEI नंबर रहता है तो आप उस फोन को उसके IMEI नंबर से ब्लॉक करवा सकते है जिससे चोरी करने वाला आपके फोन को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

अब आप यह तो जान गए है की फोन खोने के बाद IMEI नंबर का क्या होगा, चलिए अब जानते है खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले.

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले( How to find IMEI number of phone)

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है खोए हुए Phone ka IMEI Number कैसे निकाले( How to find IMEI number of phone) तो जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले आपको किसी दूसरे या अपने फॅमिली मेम्बर का फोन लेना है.

2- अब उसमे आपको अपनी वह google account ओपन करना है, जो खोए हुए फोन मे है।

3- इसके लिए आपको google account के password का पता बहुत जरूरी है।

4- जैसे ही आपका google account फोन मे ओपन हो जाता है।

5- अब आपको उस फोन मे chrome browser को ओपन करना है, करे।

6- अब आपको यहाँ google search मे Google Dashboard टाइप करके सर्च करना है, करे।

7- ऐसा करते ही आपके सामने पहली ही website आती है, क्लिक करे।

यदि आपको नहीं पता की google dasboard क्या होता है तो अभी के लिए सिर्फ आप इतना समझ लीजिए की इसमे आपका वह सभी तरह का डाटा होता है जिसमे आपने अपने इस account को ऐड किया है, चाहे वह कोई app हो या अन्य कुछ भी.

8- अब आपको यहाँ 3 या 4 नंबर पर एक Android का ऑप्शन दिखाई देता है, क्लिक करे।

9- जैसे ही आप यहाँ क्लिक करते है तो आप अपने उस फोन का IMEI नंबर देख सकेंगे।

10- जिसके नोट करने के बाद फिर आप अपने उस फोन को ब्लॉक करवा सकते है।

यह भी पढे—

अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?

सिर्फ नाम सर्च करे और फट से करे डाउनलोड | Movies, Videos , Music, etc.

भारत मे Ban/Blocked वेबसाईट को चलाए, बिना किसी VPN/Proxysite के? 

ऐसे निकाले खोए हुए फोन का IMEI नंबर?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने खुए Phone ka IMEI Number निकाल सकते है, जिसके बाद आप अपने उस फोन को ब्लॉक करवा सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले (How to find IMEI number of phone) इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा, तो आप हमे कमेन्ट करके जरू बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button