Uncategorized

पाकिस्तान का वह हिन्दू क्रिकेटर जो पाकिस्तान की ओर से चौथा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी है, चौक जायेगे हाल देख कर। जाने किस हाल में है

आइए जानते है पाकिस्तान के ऐसे क्रिकेटर के बारे मे जो हिन्दू धर्म से आते है और अपने जमाने के मुख्य पाकिस्तानी गेंदबाज रह चुके है फिलहाल तो ये क्रिकेट से दूर ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है हम बात कर रहे है पाकिस्तान के एक समय पर चर्चित लेग स्पिनर दानिश कनेरिया के बारे में

कौन है दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया का पूरा नाम “दानिश प्रभा शंकर कनेरिया” है ये पाकिस्तान के ऐसे क्रिकेटर है जो हिन्दू है इनका जन्म 16 दिसंबर 1980 को कराची (पाकिस्तान) मे हुआ था ये पाकिस्तान की ओर से सन् 2000 से लेकर 2010 तक क्रिकेट खेल चुके है इनकी शादी 15 फरवरी 2004 को कराची की ही रहने वाली धर्मिता कनेरिया के साथ हिन्दू रीति रिवाजों के साथ हुई धर्मिता से इनको दो बच्चे है लड़का जूनियर दानिश कनेरिया और लड़की परिसा कनेरिया है।

दानिश कनेरिया का क्रिकेट करियर

पाकिस्तान मे हिन्दू होने का असर इनके करियर पर भी अच्छा खासा रहा जिसके चलते क्रिकेट मे अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी ये पाकिस्तान क्रिकेट में अधिक समय तक नहीं खेल पाए इनका मानना है की कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर इनके साथ धार्मिक भेदभाव करते थे ये पाकिस्तान मे लेग स्पिनर के रूप मे खेलते थे। अपने क्रिकेट करियर में इन्होंने पाकिस्तान की ओर से 61 test ,18 oneday, 65 t20, मैच खेले है Test formet मे इन्होंने 261 विकेट लिए है जो पाकिस्तान की ओर से चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है ये sachin tendulkar, virendra sehwag,mhendra singh dhoni जैसे बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी कर चुके है।

कौन करता था भेदभाव ?

कनेरिया साथ भेदभाव वाली बात का खुलासा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोहिब अख्तर ने एक पाकिस्तानी News Channal के सामने किया था कनेरिया भी कई बार इस बात का खुलासा कर चुके है उनके मुताबिक ‘शाहिद अफरीदी उन्हे अपना धर्म बदलने के लिये बार बार बोलते थे उनके साथ कोई बैठकर खाना नहीं खाता था PCB भी इस पर चुप्पी साधकर बैठा रहता था ये भेदभाव उनके साथ इसलिए किया जाता था क्योंकि वे हिन्दू धर्म से आते थे ?।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button