News

Student Earn Money : बोर्ड पास छात्र ध्यान दें यहाँ से होगी मोटी कमाई पैसों की चिंता खत्म?

12th ke baad kya kare, 10th ke baad kya karna chahiye, carear advice, 2023, hindi

Introduction:-

Student Earn Money: आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक 58 लाख छात्र-छात्रा 10वीं और 12वीं मे पास हुए है. ऐसे मे वह सभी इंटरनेट पर सर्च कर रहे है की ’12th ke baad kya kare’ या ’10th ke baad kya karna chahiye’ या फिर कोई अड्वाइस लेना चाहते है. ऐसे मे आज की हमारी यह पोस्ट उन सभी के लिए भी ज्यादा लाभदायक हो सकती है जो की अभी 10वीं और 12वीं मे पास हुए है, यदि आपका भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ चुका है और आप पास है या फिर आपका कोई बच्चा है या घर परिवार या फिर आपके रीलैशन मे है तो आप हमारी इस पोस्ट को उसके पास जरूर से शेयर करे ताकि वह सही डीसीजन ले सके. चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते है।

Career Advice

जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की आज हम आपको इस पोस्ट मे आपके आने वाले भविष्य के लिए कुछ कोर्स, के बारे मे डिसकस करने वाले है जिससे की आप एक अच्छा निर्णय ले सके, अक्सर देखा गया है की जब आप 10वीं या 12वीं मे पास होते है तो आपको पता नहीं चल पता है की ’10th ke baad kya karna chahiye’ या ’12th ke baad kya kare’ तो यदि आप भी इस सवाल से गुजर रहे है तो चलिए आपको 2023 के उन कोर्स के बारे मे बताने वाले है जिसे यदि आप करते है तो आगे चल कर आपको नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

12th ke baad kya kare, 10th ke baad kya karna chahiye, carear advice, 2023, hindi

UP Borad Marksheet Download : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की मार्कशीट यहाँ से करे डाउनलोड, जाने तरीका?

12वीं के बाद सरकारी करिअर?12th ke baad kya kare

अब यदि बच्चों आपने अभी 12वीं बोर्ड के Exam दिए है और आप पास हो गए है और आप अपना सरकारी करिअर बनाना चाहते है तो आज हम आपको इस पोस्ट मे, कुछ ऐसे कोर्स के बारे मे बताएंगे जिसकी तैयारी यदि आप अभी से शुरू करते है तो आपको नौकरी के लिए बटकना नहीं पड़ेगा.

1- UPSC परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू करना।

2- बैंकिंग सेक्टर मे करिअर।

3- पुलिस विभाग के लिए तैयारी।

4- वायु सेना, थल सेना, जल सेना।

5- इंजिनियरिंग विभाग के लिए तैयारी करना।

6- मेडिकल क्षेत्र मे करिअर।

7- आदि।

तो बच्चों यदि आपने 12वीं पास की है और आप अपना अच्छा फ्यूचर क्रीऐट करना चाहते है तो हमने आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बताए है आप अपनी पसंद के अनुसार इन्हे चुन सकते है और अभी स्टार्ट कर सकते है। आइए अब आपको 10वीं के बाद क्या-क्या ऑप्शन है बताते है।

10वीं वालों के लिए चर्चित करिअर?

अब यदि बच्चों आपने अभी 10वीं पास की है और आप अभी से अपने फ्यूचर की सोच रहे है तो यह बहुत ही कम बच्चों मे देखने को मिलता है. क्यूंकी 10वीं करने के बाद सभी यह सोचते है की अब तो सिर्फ 12वीं करनी है उसके बाद देखा जाएगा. लेकिन यदि आपने यह सोच लिया है की मुझे तो 10वीं के बाद से ही कुछ करना है तो कोई भी आपको सफल होने से नहीं रोक सकता है.

ऐसे मे आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कोर्स लाए है जो इस समय 10वीं व 12वीं दोनों के लिए फायदेमंद है. आइए देखे।

1- गेम डेवेलपर इंडस्ट्री मे करिअर।

2- सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री मे करिअर।

3- फिल्म इंडस्ट्री मे करिअर।

4- डाटा मैनेजमेन्ट और एनालिस्ट मे करिअर।

तो बच्चों आपके लिए यह भी बेस्ट विकल्प हो सकते है यदि आप इन्हे करते है तो आप इनमे से कोई भी अपनी पसंद के अनुसार करना स्टार्ट कर सकते है।

निष्कर्ष:-

आज की हमारी यह पोस्ट 10वी और 12वीं मे पास हुए बच्चों के लिए काफी ज्यादा यूजफूल है जिसमे हमने आपको कुछ कोर्स के बारे मे बताया है जो आपके लिए फिलहाल के समय मे काफी ज्यादा लाभदायक होंगे. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

खबरे ओर भी है—-

संपत्ति बंटवारे पर सरकार का नया आदेश

PM Kisan Yojana: सम्मान निधि के किसानों के लिए खुशखबरी, खाते में 6000 नहीं, मिलेंगे 9 हजार रुपये ?

EPFO PF Interest Update : EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द ही खाते में आएंगे ₹81000?

Ration Card: अचानक इन लोगों का राशन कार्ड किया रद, कड़ी कार्यवाई, तुरंत देखे लिस्ट मे अपना नाम?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button