AndroidAppsTips & Tricks

How to Setup Battery Voice Alert in your phone.

फोन चार्जिंग की यह अनोखी ट्रिक आपको चोका देगी, बड़ी मस्त है ये।

दोस्तों कभी ना कभी तो आपका सामना एक बहुत ही बड़ी प्रॉब्लेम से जरूर हुआ होगा, प्रॉब्लेम बहुत अजीब सी आपको हसी आ जाएगी सुनकर। प्रॉब्लेम क्या है की कभी कभी यह होता है की हम अपने फोन को चार्जिंग पर लगाते है और बड़े आराम से लेट जाते है या सो जाते है, अब जैसे ही सोके उठते है और अपने फोन के पास जाते है तो देखने को मिलता है की फोन मे उतनी ही बैटरी है जितनी फोन को चार्जिंग पर लगाते टाइम थी।

कभी ना कभी तो आपके साथ यह जरूर हुआ होगा, मेरे साथ तो कई दफा हो चुका है इसलिए आज मे आपको इस पोस्ट मे एक ऐसी ही जबरदस्त ट्रिक को बताऊँगा जिसे आप सिख लेते है तो यह प्रॉब्लेम अब आपके साथ कभी नहीं होगी मेरे साथ तो नहीं होती अब यह।

फोन खुद बोलकर बताएगा। 

अब दोस्तों ट्रिक क्या है वो थोड़ा ध्यान से समझना, दोस्तों कैसा हो यदि हम फोन को चार्जिंग पर लगाए और जैसे ही फोन चार्जर से कनेक्ट किया तो फोन हमे बोलकर बात दे, अब आप यह सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है, घबराए नहीं सब बताऊँगा पोस्ट मे बने रहे।

दोस्तों ऐसा हो सकता है आज इस पोस्ट मे इसी ट्रिक के बारे मे बताऊँगा जिससे आपका फोन जब भी चार्जर से कनेक्ट होगा आपको बोलकर बताएगा और जब डिसकनेक्ट होगा जब भी आपको बोलकर बताएगा।

battery voice alart फोन

क्या है यह ट्रिक यहाँ जाने। 

इस ट्रिक को अपने फोन मे अप्लाइ करने के लिए आपको अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है, पहले जानते है इसके कमाल के फीचर के बारे मे।

(Battery Voice Alert! )

This application is a utility for phone battery. It supports features that are required in daily life to manage phone battery.

Features:

1. Full battery charged alert:
You will get continues speaking alert on battery full charged.

2. Charging/Discharging Beep Sound:
You will be alert by beep sound whenever change in phone battery charge. It charging or discharging phone battery. You can enable and disable this beep sound as per your requirement.

3. Phone Temperature Alert:
You can choose temperature level to get voice alert on overheating of your phone.

4. Charging Reminder:
You can choose specific battery level to get voice alert reminder for charging your phone whenever your phone battery get drop to that specific battery level.

5. Precharge Alert:
You can choose any specific battery level to get precharge alert.

6. Auto Mute App:
You can schedule time interval to mute app this app(example : keep app mute in office).

  Download App

7. Multi Language:
This app supports multiple language(Note : All text is translated by Google Translator. Some of text might be wrong)

8. Dark Mode:
This app supports light & dark mode both. You can change it using settings.

9. Setting:
You will get all settings that required to configure the features provided by this app.

10. Flash Screen:
It supports flash screen to give you charging status while charging.

कैसे बताएगा फोन बोलकर यहाँ जाने। 

अब दोस्तों जैसे ही आप अपने फोन मे इस App को डाउनलोड करते है तो आपको इस App मे एक ऑप्शन देखने को मिलता है। बीप चेतावनी का आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है और इस सेटिंग को ऑन कर देना है उसके बाद यह आपके फोन मे Activate हो जाएगी। अब दोस्तों जब भी आप अपना फोन चार्जर से कनेक्ट करोगे तो आपको बोलकर बताएगा, जिससे आपको पता लग जाएगा की आपका फोन चार्जिंग पर लग चुका है।

तो दोस्तों यह थी वो कमाल की ट्रिक जिससे आपकी यह प्रॉब्लेम हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा, ऐसी ही कमाल की ट्रिक्स सीखने के लिए Notification को Allow करले ताकि आप भी रोज कुछ नया सिख सके, और आप अपनी राय हमे कमेन्ट करके जरूर से बताए , और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button