दोस्तों आज की whatsapp tricks से हम जानेंगे की जब हम अपने whatsapp से Image ओर Videos Download करते है तो वह फोन Gallery मे सेव या दिखाई नही दे रही है तो इस प्रॉब्लेम को कैसे ठीक करे। दोस्तों जैसकी आप सभी जानते है की whatsapp एक मोस्ट पोपुलर मैसेंजर App है जो लगभग हर किसी के फोन मे देखने को मिल जाता है।
कभी-कभी यह होता है की जब आपका दोस्त या कोई भी आपके whastapp पर Image या Video सेंड करता है तो वह किसी कारण से आपकी फोन gallery मे दिखाई नही देती। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है और आप इस प्रॉब्लेम से बहुत ज्यादा परेशान है तो आज मे आपको इस पोस्ट मे 2 ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिससे आपका यह सवाल Whatsapp Image or Videos गैलरी मे नही दिख रही क्या करे या Whatsapp image ko gallery me kaise dekhe इसका जवाब आपको मिल जाएगा पोस्ट मे बने रहे।
Whatsapp से download Image ओर video gallery मे क्यूँ नही दिख रहे?
Table of Contents
दोस्तों ऐसा इस लिए हो जाता है की whatsapp आपको अपनी whatsapp app मे कुछ ऐसी सेटिंग देता है जो आपकी इस प्रॉब्लेम Whatsapp image gallery मे कैसे देखे, इसका समाधान निकलता है अब यह सेटिंग्स कॉनसी है और आपको कहाँ देखने को मिलेगी तो इसके लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे।
Whatsapp Image ओर Video gallery मे कैसे देखे?
1- सबसे पहले Whatsapp app को ओपन करे।
2- अब ऊपर दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करें।
3- अब settings के ऑप्शन को चुने।
4- अब यहाँ आपको Chats की सेटिंग मिलती है क्लिक करे।
5- जैसे ही आप Chats की सेटिंग पर क्लिक करते है यहाँ आपको एक ऑप्शन मिलता है।
6- Media Visibility का इस ऑप्शन को ऑन करे।
7- अब आपके whastapp से सभी download image ओर video gallery मे दिखाई देने लग जाएंगे।
यदि इस सेटिंग को करने के बाद भी यही प्रॉब्लेम फिर से आ रही है तो फिर आपको अपने whatsapp पर एक सेटिंग ओर करनी होगी।
Whatsapp se gallery me photo kaise laye ?
यदि ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आपकी समस्या का समाधान नही निकल रहा है तो अब यह सेटिंग करे।
1- सबसे पहले whatsapp ओपन करे।
2- अब आप अपने उस दोस्त की profile पर क्लिक करे जिसके photos ओर videos gallery मे नही दिख रहे।
3- अब आपको यहाँ (i) बटन मिलता है क्लिक करे।
4- अब आपको यहाँ Media visibility का ऑप्शन मिलता है क्लिक करे।
5- अब यहाँ आपको 3 ऑप्शन मिलते है आप Default (yes) के ऑप्शन पर सिलेक्ट करे।
ऐसा करने के बाद अब आप देख सकेंगे जो भी आप video या image whatsapp से download करोगे तो आप gallery मे देख सकेंगे।
ऐसे लाए Whatsapp image phone gallery मे?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से इन दोनों ट्रिक और सेटिंग्स की हेल्प से आप अपने whatsapp image ओर videos को gallery मे देख सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपक यह सवाल Whatsapp Image or Videos गैलरी मे नही दिख रही क्या करे इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.