Phone me Call Recording kaise kare Automatic- Any Android Mobile
Introduction
Table of Contents
Phone me Call Recording kaise kare:- नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करते है आप सब बड़िया होंगे. दोस्तों यदि आपने इस पोस्ट पर क्लिक किया है तो कहीं न कहीं आपको भी नहीं पता की “Phone me Call Recording kaise kare” अब जैसे की सभी के पास एक से एक स्मार्टफोन है कोई oppo यूज करता है तो कोई samsung, मार्केट मे बहुत सी कंपनी के mobile phone आ रहे है जिसमे की Call recording करने के अलग-अलग फीचर दिए गए है. ऐसे मे हमे समझ नहीं आता की “Phone me Call Recording kaise kare” तो यदि आपका भी सामना इस समस्या से हो चुका है और आप अपने फोन मे “Phone me Call Recording kaise kare Automatic” जानना चाहते है तो इसके लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
यह भी पढे–
- VI SIM की Call Details कैसे निकाले?
- Jio SIM की Call Details कैसे निकाले ?
- Airtel SIM की Call Details कैसे निकाले?
फोन मे Call Recording कैसे करे
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है “Phone me Call Recording kaise kare” तो हम आपको इसका जवाब देने से पहले बता दे की हर किसी फोन की call recording करने की सेटिंग्स अलग-अलग जगह होती है इसलिए हम आपको कुछ नीचे दिए गए मोबाईल फोन मे call recording kaise kare, की सेटिंग्स बता रहे है, यदि आपके पास इस पोस्ट मे बताया गया फोन नहीं है तो इस पोस्ट के लास्ट मे हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताएंगे जिससे आप अपने किसी भी फोन मे call recording के ऑप्शन को चालू कर सकते है. आइए पहले जानते है की इन फोन मे कैसे call recording on करे।
Samsung ke Phone me Call Recording kaise kare
यदि दोस्तों आपके पास Samsung का फोन है और आपको नहीं पता “Samsung ke Phone me Call Recording kaise kare” तो उसके लिए हम आपको कुछ सेटिंग बता रहे है जिससे आप samsung के फोन मे call recording चालू कर सकते है।
- नोट:- यदि आपके Samsung phone मे यह सेटिंग नहीं है तो पोस्ट मे अंत तक बने रहे और “किसी भी फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे” उसे पढ़ कर जाए।
1- सबसे पहले Samsung Phone के Dialler को ओपन करे।
2- यहाँ पर आप ऊपर राइट साइड दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करके settings पर क्लिक करे।
3- अब आपके सामने कुछ सेटिंग्स आती है यही आपको Record calls का विकल्प मिलता है, इसे चुने।
4- यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन मिलते है जैसेकी-
- Show notification after recording
- Auto Record calls
- Recorded calls
5- यदि आप सभी आने या करने वाली Call की recording automatic चाहते है तो 2 विकल्प को चुने।
6- वही यदि आप खुद तय करना चाहते है की किसकी call recording होनी चाहिए और किसकी नहीं, तो पहले विकल्प को चुने।
7- पहले विकल्प को चुनने के बाद जब आप कॉल करेंगे तो वही आपको Call record का एक बटन मिलेगा।
8- आप उस बटन पर क्लिक करके उस call की कॉल रिकार्ड कर सकते है।
तो कुछ इस तरह से आप Samsung phone me call recording कर सकते है।
Vivo Phone me Call recording kaise kare
यदि दोस्तों आपके पास Vivo का फोन है और आपको नहीं पता की “Vivo Phone me Call recording kaise kare” तो हम आपको बता दे की आप नीचे बताई गई सेटिंग को फॉलो करते है तो आप बड़ी आसानी से Call recording चालू कर सकते है.
- नोट:- यदि आपके Vivo phone मे यह सेटिंग नहीं है तो पोस्ट मे अंत तक बने रहे और “किसी भी फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे” उसे पढ़ कर जाए।
1- सबसे पहले Vivo Phone के Dialler को ओपन करे।
2- यहाँ पर आप ऊपर राइट साइड दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करके settings पर क्लिक करे।
3- अब आपके सामने कुछ सेटिंग्स आती है यही आपको Call recording का विकल्प मिलता है, इसे चुने।
4- यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन मिलते है जैसेकी-
- All Contacts
- Selected Contects
5- यदि आप सभी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो पहले विकल्प को चुने।
6- यदि आप कुछ ही नंबर की कॉल रिकार्ड या किसी एक ही नंबर की कॉल रिकार्ड करना चाहते है तो दूसरे विकल्प को चुने।
7- यदि आप दूसरे विकल्प को चुनते है तो आपको यहाँ कुछ नंबर ऐड करने होंगे जिनकी आप कॉल रिकॉर्डिंग चाहते है।
तो कुछ इस तरह से आप Vivo phone मे Call recording को ऑन कर सकते है।
Oppo Phone me Call recording kaise kare
यदि आपके पास Oppo का फोन है और आप उसमे call recording enable करना चाहते है और आपको नहीं पता की “Oppo Phone me Call recording kaise kare” तो हम आपको बता दे कि यदि आपके फोन मे Google dialler है तो आप ऊपर दी गए Vivo की सेटिंग्स को देख सकते है सैम Oppo फोन मे भी ऐसे ही call recording enable की जाती है.
यदि आपके oppo फोन मे यह सेटिंग नहीं है तो पोस्ट मे बने रहे आपको उसका भी समाधान मिल जाएगा।
Realme phone me call recording kaise kare
यदि आपके पास Realme का फोन है और आप उसमे call recording on करना चाहते है और आपको नहीं पता “Realme phone me call recording kaise kare” तो अपने realme phone me call recording enable करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- नोट:- यदि आपके Realme phone मे यह सेटिंग नहीं है तो पोस्ट मे अंत तक बने रहे और “किसी भी फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे” उसे पढ़ कर जाए।
1- सबसे पहले Realme Phone के Dialler को ओपन करे।
2- यहाँ पर आप ऊपर राइट साइड दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करके settings पर क्लिक करे।
3- अब आपके सामने कुछ सेटिंग्स आती है यही आपको Call recording का विकल्प मिलता है, इसे चुने।
4- यहाँ पर आपको All call record का ऑप्शन मिल जाता है आप इसे ऑन/ऑफ कर सकते है।
5- यदि आप किसी एक ही नंबर की रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो दिए गए Record specified number पर क्लिक करे।
6- यहाँ वह नंबर ऐड करे, इसके बाद आप सिर्फ उसी की ही कॉल रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
तो कुछ इस तरह से आप Realme phone me call recording enable कर सकते है।
किसी भी फोन मे Call recording कैसे करे
अब दोस्तों जो हमने आपको यह सभी सेटिंग्स बताई यदि आपके पास वह फोन नहीं या फोन है तो वह सेटिंग्स नहीं तो आप बिल्कुल बहु परेशान न हों, अब हम आपको एक ऐसे जुगाड़ के बारे मे बताने वाले है जिससे आप अपने किसी भी android फोन automatic call recording को enable कर सकते है. जी हाँ दोस्तों इसके लिए सिर्फ आपको अपने फोन मे True Phone एप को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
अब इस app को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या प्रोसेस फॉलो करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
ऐसे करे किसी भी फोन मे कॉल रिकार्ड?
1- सबसे पहले फोन True phone app को download ओर install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- इस app का सेटअप करने के बाद आपको call record की सेटिंग को ऑन करना होगा।
4- ऐसा करने के इस app के नीचे राइट साइड दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करे।
5- अब यहाँ settings मे जाए।
6- अब आपको यहाँ Incoming/Ongoing calls का ऑप्शन मिलता है क्लिक करे।
7- अब आपको यहाँ call recording का ऑप्शन मिल जाता है, क्लिक करे।
8- अब यहाँ से इस सेटिंग को ऑन करे, ऑन करते ही यहाँ आपको नीचे Auto call record का विकल्प भी मिलता है।
9- यदि आप चाहते है की Auto call record हो तो ऑन करे ।
10- यदि आप ऐसा नहीं चाहते तो इसे ऑन न करे और अब आप जब call करेंगे या आएगी तो वही आपको call record का बटन मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करके आप call recording चालू कर सकते है।
यह भी पढे–
गर्लफ्रेंड का WhatsApp अपने फोन मे कैसे चलाए
Phone me Voice Lock Kaise Set Kare
YouTube Video Download Kaise kare
MintPro App se Paisa Kaise Kamaye- (₹50000 कमाओ हर महीने) जाने प्रोसेस
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट मे “Phone me Call Recording kaise kare Automatic” बताया है, आपके पास चाहे कोई भी फोन हो आप हमारे बताए गए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने किसी भी फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग के विकल्प को ऑन कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा यदि अभी आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमे कमेन्ट करके पुछ सकते है, और आप चाहे तो हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.