Internet

My Jio App se Call History Delete Kaise kare | How to Delete Call History in My Jio App

Introduction

How to Delete Call History in My Jio App:- यदि दोस्तों आप भी अपनी सभी Call details को My jio App से हटाना या डिलीट करना चाहते है और आपको नही पता “My Jio App se Call History Delete Kaise kare” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे “My Jio App se Call History Delete Kaise kare” या “How to Delete Call History in My Jio App” बताने वाले है और साथ ही जानेंगे की क्या हम अपनी सभी Call history को my jio app से सच मे डिलीट कर सकते है या फिर यदि कर सकते है तो कैसे करेंगे और यदि आपकी call details कोई ओर देख रहा है तो उससे कैसे बचे, सभी तरह की जानकारी आपको मिलेगी, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

यह भी पढे—

My Jio App kya hai

माय जिओ एप से कॉल हिस्ट्री डिलीट करने से पहले आपको थोड़ा My jio App क्या है समझना होगा, हम आपको बता दे के My jio App एक Jio कंपनी द्वारा तैयार किया गया एक प्रोडक्ट है जिसका लाभ सिर्फ Jio यूजर उठा सकते है इस App मे आप अपने Internet data plan, Incoming, Outgoing plan को देख सकते है साथ ही यहाँ आप अपने नंबर पर आने वाले recharge offers को देख सकते है. यही से आप डाएरेक्ट रिचार्ज कर सकते है और भी बहुत सारे अन्य फीचर आपको मिलते है. यही आप अपने नंबर की सभी call history को भी देख सकते है जोकी इसमे आकर सेव हो जाती है.

अब जोकी इस एप मे सभी call history सेव हो जाती है तो उन्हे आपकी my jio app मे जाकर कोई भी देख सकता है. ऐसे मे फिर आपके मन मे एक सवाल आता है की में अपनी कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट करो my jio app से, तो आप घबराए नही आज हम आपको इसी की सच्चाई बताने वाले है, आइए जानते है.

My Jio App se Call History Delete Kaise kare
                                                   My Jio App se Call History Delete Kaise kare, How to delete call history in my jio app 

My Jio App se Call History Delete Kaise kare

दोस्तों इससे पहली पोस्ट मे हमने आपको “Jio SIM की Call Details कैसे निकाले” बताया था, तो यदि आप भी अपने Jio सिम की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो उसका लिंक हमने आपको ऊपर दे दिया है आप उस लिंक पर क्लिक करके वह पोस्ट भी रीड कर सकते है. अब आते है मुद्दे की बात पर की “My Jio App se Call History Delete Kaise kare” दोस्तों my jio app से कॉल हिस्ट्री डिलीट करने से पहले हम आपको एक बात बता देना चाहते है की–

Jio App मे अभी तक ऐसा कोई फीचर add नही किया गया है जिससे आप अपने call की हिस्ट्री को डिलीट कर सके और यह फीचर शायद कभी आएगा ही नही क्यूँकी यह आपकी प्राइवसी के खिलाफ है. हम आपको बता दे की यदि कभी ऐसा हो जाए की आपने कुछ गलत न किया हो और आपके सर उसका इल्जाम आ जाए और वह सब कुछ आपके जिओ नंबर से जुड़ा हो तो ऐसे मे आप अपने कॉल हिस्ट्री को दिखा करके निर्दोष साबित हो सकते है.

यदि my jio app मे call history delete करने का फीचर होता तो कोई भी उसे डिलीट करके उसका गलत इस्तेमाल कर सकता था। इस नजरिए से देखते हुए शायद my jio app मे call history delete करने का ऑप्शन नही दिया गया है.

यह भी पढे–

कोई ओर देख रहा है आपके जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री तो करे यह काम

यदि दोस्तों आपके जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री कोई ओर देख रहा है जिसे आप नंबर हैक कर लिया है मानते है. तो हम आपको बता दे की किसी ने भी आपका नंबर हैक नही किया है भलकी उसने my jio app के एक फीचर का गलत इस्तेमाल किया है जिसे आप जब चाहे पता होने पर बंद कर सकते है. जी हाँ आपको जानकार झटका लगेगा की यदि आप वह सेटिंग अभी चेक नही करते है तो शायद आपका नंबर हैक कर लिया गया है. तो क्या है वह सेटिंग और कैसे आप उसे बंद करेंगे जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले फोन मे My Jio App को ओपन करे।

2- अब यहाँ ऊपर लेफ्ट साइड दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करे।

3- क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे विकल्प आते है यह settings पर क्लिक करे।

4- Settings मे आते ही सबसे ऊपर आपको Linked Accounts का एक ऑप्शन मिलेगा, क्लिक करे।

5- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो यहाँ आपको Your account is linked with का एक ऑप्शन मिलता है टैप करे।

6- इसके बाद आप यहाँ उस Number को देख सकते है जो आपकी सभी Call history देख रहा है।

7- यदि आप इसे यहाँ से हटाना चाहते है तो उसके सामने दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करे और Remove कर दे।

8- ऐसे करते ही वह आपके account से हट जाएगा और अब आपकी कोई कॉल हिस्ट्री नही देख पाएगा।

9- तो इस तरीके से आप अपने जिओ नंबर को सैफ रख सकते है।

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया की क्या हम My jio app से अपनी सभी call history को डिलीट कर सकते है या नही, हमने आपको इसकी पूरी सच्चाई बता दी है आप ऐसा बिल्कुल भी नही कर सकते है यदि कभी फ्यूचर मे ऐसा कोई विकल्प my jio app मे आता है तो हम आपको जरूर से बताएंगे. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए आते रहिएगा, आप चाहे तो हमे फॉलो भी कर सकते है,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button