Masked Aadhaar Card Download kaise kare | How to Download Masked Aadhaar Card
Introduction:-
Table of Contents
Masked Aadhaar Card Download kaise kare:- यदि दोस्तों आप भी अपने आधार कार्ड को लेकर टेंशन मे रहते है किसी को शेयर करते हुए हिचकिचाते सोचते है की कभी इसका कोई गलत इस्तेमाल न करलें और इसी के चलते Masked Aadhar Card download करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की “Masked Aadhaar Card Download kaise kare” या “How to Download Masked Aadhaar Card” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे Masked Aadhaar Kya hai, और इसे डाउनलोड कैसे करे की जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Masked Aadhaar Card Kya Hota Hai
यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है, की “Masked Aadhaar Card kya Hota hai” या “What is Masked Aadhaar Card” तो हम आपको बता दे की हाल ही में केंद्र सरकार ने कहा है कि लोगों को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी भी संगठन के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है अपने अरिजनल आधार कार्ड की बजाय आप Masked Aadhaar card का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको धोखाधड़ी की घटनाओं से बचाएगा.
हम आपको बता दे की यह आपके आधार कार्ड जैसा ही होता है लेकिन इसमे आपका जो 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर होता है वह masked aadhaar card मे नहीं होता है. Masked Aadhaar Card मे सिर्फ लास्ट के 4 नंबर देखने को मिलते है जिससे की धोकादड़ी से बचा जा सके. उम्मीद है अब आप समझ गए है की Masked aadhar card hota kya hai, चलिए अब जानते है की Masked Aadhaar card को डाउनलोड कैसे करे.
Masked Aadhaar Card Download kaise kare
अब यदि दोस्तों आप भी अपना Masked Aadhaar Card Download करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले Masked Aadhaar की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए।
2- अब आपको यहाँ पहले लॉगिन पर क्लिक करना है, करे।
3- अब आपके समाने के नया पेज ओपन होगा जैसा की आप नीचे देख सकते है।
4- अब आपको यहाँ अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और Captcha को डालकर Send OTP पर क्लिक कर देना है।
5- अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा जो आधार से लिंक होगा।
6- उस OTP को आपको यहाँ डालना होगा और Verify पर क्लिक कर देना है।
7- अब आप इस वेबसाईट मे लॉगिन हो चुके है।
8- अब आपको यहाँ Service Section मे जाना है Download Aadhaar पर क्लिक कर देना है।
9- अब आपके सामने Review your Demographics Data का एक पेज ओपन होगा।
10- थोड़ा नीचे आने पर आपको यहाँ Do want a masked Aadhaar का विकल्प मिलता है, इसे चुने।
11- अब आपके समाने Download का बटन आ जाता है, क्लिक करे।
12- अब आपका Masked Aadhaar card डाउनलोड हो चुका है।
नोट: Masked Aadhaar को ओपन करने के लिए एक Paasword की जरूरत होती है जोकी आपके नाम के शुरू के चार अक्षर( Capital) और जन्म का साल होता है. जैसे की यदि आपका नाम SHUBHAM है और आपका जन्म 1983 मे हुआ है तो आपका पासवर्ड SHUB1983 होगा।
यह भी पढे— फोन से PAN Card Download कैसे करे
Masked Aadhaar Card और Permanent Aadhaar card मे क्या अंतर होता है?
अब यदि दोस्तों आप इन दोनों आधार कार्ड के बीच का अंतर जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की इन दोनों तरह के आधार कार्ड मे सिर्फ इतना सा अंतर होता है की Permanent Aadhaar Card मे पूरे 12 डिजिट का नंबर होता है जबकि Masked Aadhaar card मे सिर्फ अंत के चार डिजिट होते है.
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट मे Masked aadhaar क्या होता है कैसे डाउनलोड करते है और उसका पासवॉर्ड क्या होता है और कुछ masked आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी आपको प्रदान की है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपना Masked Aadhaar Card डाउनलोड करना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou