Ek Villain Returns: फिर से आ रहा है बॉलीवुड का विलन, जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर दोनों होंगे साथ, जाने स्टोरी ?
Introduction:
Table of Contents
Ek Villain Returns: बॉलीवुड के स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Ek Villan जोकि 35 करोड़ रुपए के बजट मे तैयार की गई थी और बॉक्स ऑफिस पर हीट साबित हुई थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ का बिजनस किया था. फिल्म एक विलन को 27 जून 2014 को सिनेमा घरों मे रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने बहुत अच्छा नाम कमाया था. अब इस फिल्म को लेकर एक सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है की बॉलीवुड मे एक बार फिर से विलन आ रहा है याने की बताया जा रहा है की Ek Villain Returns का अनाउन्स हो चुका है. जिसमे जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर दोनों आमने सामने होंगे. आगे आपको आर्टिकल मे बताते है की यह फिल्म कब रिलीज होगी और क्या है इस फिल्म की स्टोरी.
यह भी पढे—
बॉलीवुड पर धमाका मचाने आ रही है रणबीर की “Shamshera” इस दिन होगी रिलीज, जाने स्टोरी ?
Ek Villain Returns Trailer Release Date
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर फिल्म Ek Villain Returns का एक पोस्टर अपलोड किया और उसमे बताया की Ek Villain Returns का trailer आज याने की 30 जून 2022 को रिलीज किया जाएगा. आप इसे यूट्यूब पर बड़ी आसानी से देख सकते है. फिल्म एक विलन रिटर्न्स का ट्रैलर देखने के लिए सभी लोग उतावले हो रहे है हलाकी इस फिल्म के बहुत सारे पोस्टर रिलीज करे जा चुके है जोकि कुछ पोस्टर तो बहुत मशहूर webseries Money heist की याद दिला देते है. यदि आप भी इस फिल्म के ट्रैलर का इंतजार कर रहे है तो आप इसे यूट्यूब पर 12:30 बजे देख सकते है. आगे आपको बताते है की यह फिल्म रिलीज कब होगी.
Ek Villain Returns Release Date
हमे पता है की आप इस फिल्म के ट्रैलर को देखने के बाद यह जानने की कोशिश जरूर करेंगे इसलिए हम आपके लिए सभी इनफार्मेशन कॉलेक्ट करके लाए है. यदि बात करे फिल्म एक विलन रिटर्न्स के सिनेमा घरों मे आने की तो बताया जा रहा है की इस फिल्म 29 जुलाई 2022 मे रिलीज किया जाएगा और आप बड़ी ही आसानी से इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों मे देख सकते है. आगे आपको इस फिल्म की स्टोरी के बारे मे बताते है.
क्या है फिल्म Ek Villain Returns की स्टोरी
आपको बता दे की इस फिल्म मे अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम आमने सामने होंगे और इन दोनों स्टारों का साथ देंगी बॉलीवुड की बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली दोनों ऐक्ट्रिस जोकि है दिशा पटानी और तारा सुतारिया. यदि बात करे इस फिल्म की स्टोरी की तो अभी तक कुछ खुलके सामने नहीं आया है और जहां तक बात है अभी कुछ सामने आना भी नहीं चाहिए. लेकिन यदि आप फिल्म के पोस्टर देखे है तो आप खुद अंदाजा लगा सकते है की बॉलीवुड पर तहलका मचने वाला है. आगे आपको बताते है की क्या फिल्म ek villain returns फिल्म ek villain का दूसरा परत है या फिर ek villain को आगे बढ़ाती है.
यह भी पढे—
Drishyam 2: अजय देवगन ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन होगी फिल्म रिलीज, जाने क्या होगी स्टोरी?
क्या फिल्म ek villain returns की स्टोरी फिल्म ek villain की स्टोरी को आगे बढ़ाती है
इस फिल्म के अनाउन्स होने के बाद आपके मन मे एक सवाल जरूर उठा होगा की क्या इस फिल्म की स्टोरी पुरानी फिल्म की स्टोरी को आगे बढ़ाएगी. तो हम आपको बता दे की ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. इस फिल्म की स्टोरी बहुत ही जबरदस्त होने वाली है क्यूंकी बॉलीवुड के जाने माने दोनों स्टार अपनी ऐक्टिंग के लिए जाने जाते है जोकि अब आमने सामने है तो आप देख सकते है की इस फिल्म मे क्या ही होने वाला है.
तो दोस्तों यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.