World Emoji Day 2022: जाने दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इमोजी ?
Introduction:-
Table of Contents
World Emoji Day 2022: आज याने की 17 जुलाई 2022 को पूरी दुनीया मे World Emoji Day मनाया जाता है. जिसके बारे मे आज हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जो शायद आज से पहले आपको नहीं पता होगी. आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की world emoji day क्यूँ मनाया जाता है और क्या वह वजह थी जिससे की 17 जुलाई के दिन को world emoji day के रूप मे मनाया जाता है. साथ ही आप यह भी जानकार थोड़ा हैरान हो जाएंगे की दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला emoji कौनसा है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
यह भी पढे—
World Music Day 2022: म्यूजिक लवर्स के लिए होता है बेहद खास दिन, जाने इसका इतिहास और महत्व ?
Histroy of World Emoji Day
Emoji Day को 17 जुलाई को मनाया जाता है. आमतौर पर जब कोई चीज पहली बार खोजी जाती है तब उसका Day मनाया जाता है लेकिन इस कैस में ऐसा नहीं है. यह इकलौती ऐसी तारीख है जिसके लिए इमोजी है. इसे खोजने का मुख्य मकसद यही था कि जब फेसबुक पर लोग एक दूसरे को मैसेज भेजते हैं तो एक साउंड होनी चाहिए जिसके कारण पता चल सके कि मैसेज प्राप्त हुआ है. इसका प्रयोग बाद में इतना होने लगा की लोग बिना किसी मैसेज के ही इसका प्रयोग करने लगे. लेकिन बाद में लोग बिना मैसेज के भी emoji का इस्तेमाल करने लगे, जिससे यह पूरा फैमस हो गया. यही कारण है की 17 जुलाई की तारीख इमोजी को दे दी गई.
जिसके बाद मे इसे फिर पूरे वर्ल्ड मे emoji day के नाम से 17 जुलाई को मनाया जाने लगा. लेकिन इसके साथ ही एक बड़ी और चोका देनी वाली बात भी है जो हम आपको आगे इस पोस्ट मे बताएंगे।
दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Emoji
इंटरनेट की इस दुनिया मे सभी लोग तरह-तरह के मैसेंजर Apps का इस्तेमाल करते है और भारत मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेंजर एप है Whatsapp और ऐसा कोई ही होगा जो whatsapp पर chat करता है और वह emoji का इस्तेमाल न करता है. अब emoji तो सभी इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आपको पता है दुनीया मे सबसे जायद इस्तेमाल होने वाला emoji कौनसा है.
यदि आपको नहीं पता तो हम आपको बता दे की दुनीया भर मे सबसे जायद इस्तेमाल करने वाला emoji है जिस emoji की आँखों से आँसू निकल जाते है हस्ते-हस्ते. सभी इस emoji का इस्तेमाल करते है जब, जब उन्हे किसी बात पर हसी आती है. वैसे तो और भी बहुत सारी emoji है जो बेहद जायद पसंद होती है लेकिन सबसे जायद इस्तेमाल करने वाला emoji यही है.
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की world emoji day क्यूँ मनाया जाता है और दुनिया मे सबसे जायद इस्तेमाल करने वाला emoji कौनसा है. उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपकी मनपसंद emoji कौनसी है आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए, तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou