Nauksham Chaudhary Biography in Hindi, Age, Height, Weight, Family, Career And More
नमस्कार आप हमारी website में बहुत-बहुत स्वागत है, आज हम आपको Nauksham Chaudhary की Biography बताएंगे पूरे विस्तार से हिंदी में Nauksham Chaudhary के बारे में शायद आपने सुना ही होगा यह BJP की Candidate है, और साथ ही साथ यह बहुत खूबसूरत हैं Nauksham Chaudhary वह औरत है जिन्होंने सालाना की 1 करोड़ की नौकरी छोड़कर हरियाणा में चुनाव लड़ने का फैसला किया था तो आइए जानते हैं विस्तार से Nauksham Chaudhary जी के बारे में।
Name | Nauksham Chaudhary |
nick name | Nauksham |
date of birth | 1993 |
Age | 27 |
Religion | Muslim |
citizenship | Indian |
Marital status | Unmarried |
Birth place | Punahana paimakhaida Hariyana |
Passion | Politician |
Interest | Traveling, Study |
Nauksham Chaudhary Biography in Hindi
Table of Contents
Nauksham Chaudhary मुस्लिम है और इनका जन्म भी मुस्लिम परिवार में हुआ था, इनका जन्म 1993 में पुन्हाना पेमाखेड़ा हरियाणा में हुआ और Nauksham Chaudhary जी की उम्र 27 साल है, Nauksham Chaudhary एक बहुत ही खूबसूरत औरत है जो कि Politician है BJP की Candidate Nauksham Chaudhary जी को घूमने का और पढ़ने का बहुत ज्यादा शौक है।
Nauksham Chaudhary Family
अगर Nauksham Chaudhary के परिवार के बारे में बात की जाए तो Nauksham Chaudhary एक मुस्लिम परिवार से Belong करती हैं, इनकी माता जी का नाम रंजीत कौर है और उनके पिताजी का नाम RS Chaudhary है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Nauksham Chaudhary जी की माता जी हरियाणा में एक IAS है, और उनके पिताजी Retired Judge हैं, Nauksham Chaudhary अपने माता पिता से बहुत ही ज्यादा प्रेम करती हैं, और Nauksham Chaudhary अपने माता-पिता की लाडली बेटी हैं।
Nauksham Chaudhary Education
अब बात करते हैं Nauksham Chaudhary की पढ़ाई के बारे में तो Nauksham Chaudhary जी ने अपनी शुरुआत की पढ़ाई Chandigarh से की थी और अपने आगे की पढ़ाई उन्होंने Karnal से की है, इसके बाद भी London में 3 साल तक पढ़ाई की Nauksham Chaudhary ने पढ़ाई में Tripple MA किया हुआ है, यह हम आपको पहले बता चुके हैं, कि Nauksham Chaudhary जी अपनी 1 करोड़ रुपए सालाना की नौकरी छोड़कर Politics में कदम रखा था।
Nauksham Chaudhary ने राजनीति में कदम क्यों रखा?
अगर हम बात करें कि Nauksham Chaudhary जी के अपनी 1 crore रुपए सालाना की नौकरी छोड़कर politics में क्यों आए तो इसका कारण यह है, कि उन्हें अपने इलाके को Develop करना था जैसे कि बिजली, पानी, नहर का पानी, विश्वविद्यालय, रोजगार के साधन, शिक्षा की बुनियाद इन सभी कमियों को पूरा करने के लिए Nauksham Chaudhary ने Politics में कदम रखा और नुकसान चौधरी जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और CN मनोहर लाल की योजनाओं के से प्रभावित हुई और इन्होंने भाजपा पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया था, भाजपा पार्टी ने Nauksham Chaudhary जी की योग्यता को देखते हुए इन्हें party में शामिल होने का मौका दिया Nauksham Chaudhary जी ने पुन्हाना से अगस्त माह में पार्टी की सदस्यता ली।
Nauksham Chaudhary के चुनाव परिणाम।
अगर Nauksham Chaudhary के चुनाव परिणाम की बात की जाए तो इन्होंने पुन्हाना में सबसे पहले मोहम्मद इलियास के खिलाफ लड़ाई की यानी यह मोहम्मद इलियास की खिलाफत पार्टी में खड़ी हुई थी, क्योंकि मोहम्मद इलियास जी कांग्रेस के उम्मीदवार है लेकिन Nauksham Chaudhary को पहली बार मोहम्मद इलियास से हारने का सामना करना पड़ा था और Nauksham Chaudhary जी 13671 वोटों से हार गई थी।
Nauksham Chaudhary का फैसला।
Nauksham Chaudhary का यही फैसला था कि वह राजनीति में ही रहना चाहती हूं, Nauksham Chaudhary से पूछा भी गया कि आप अपनी 1 करोड रुपए की नौकरी छोड़ कर चुनाव में खड़ी हुई है, और आप चुनाव हार चुकी हैं तो आप राजनीति में फिर भी रहेंगी तो Nauksham Chaudhary ने कहा था कि मैं अब राजनीति में सक्रिय हूं और मैं राजनीति में ही रहूंगी।
Nauksham Chaudhary का Instagram Account।
अगर हम Nauksham Chaudhary के Instagram Account की बात करें तो इनके Instagram Account पर 1k Followers है, इनका Instagram Account Username nauksham_chaudhary_है।
तो यह थी Nauksham Chaudhary जी की Biography अगर आपको हमारे आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आगे भी इस तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहे हैं।