Business

Business Idea in Hindi – अगरबत्ती का Business कैसे शुरू करें?

पैसा कौन नहीं कमाना चाहता आज के इस वर्तमान युग में पैसा एक ऐसी जरूरत बन गई है जिसके बिना कुछ भी नहीं किया जा सकता यही कारण है कि हर एक व्यक्ति यह सोचता है कि वह किसी ना किसी तरह से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें तो आज हम आपके लिए बेहद कमाल का ऐसा Business Idea लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अच्छे खासे मुनाफे के साथ तो आइए जानते हैं इस Business Idea के बारे में।

आज हम आपके लिए बहुत ही कमाल का मुनाफा देने वाला Business Idea लेकर आए हैं और साथ ही साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि business होता क्या है, business तो कई प्रकार के होते हैं लेकिन एक अच्छा business वही होता है जो आपको मुनाफा दे तो आइए जानते हैं आज के हमारे business idea के बारे में।

Business क्या है?

Business के बारे में आपने सुना भी होगा और आपने से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो business के बारे में जानते ही होंगे लेकिन एक सरल भाषा में वर्णन करें तो business वह है इसके द्वारा आप अपने product को बेचकर पैसा कमाते हैं, इसमें आपको product बनाने से लेकर बेचने तक का सफर तय करना होता है आइए जानते हैं आज के business idea के बारे में आज का हमारा business idea है अगरबत्ती बनाने का business आइए जानते हैं business को कैसे शुरू करना है।

अगरबत्ती का Business कैसे शुरू करें?

अगर बात करें अगरबत्ती के Business को शुरू करने की तो आप इस Business के द्वारा अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन आपको इस बिजनेस को करने के लिए कम से कम 20,000 से ₹25,000 होने चाहिए इन पैसों से आप एक छोटे स्तर पर अपना Business शुरू कर सकते हैं, और उसे बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं लेकिन अगर आप शुरू में ही Business को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 6,00,000 से ₹7,00,000 का investment होना जरूरी है अगरबत्ती के Business द्वारा मुनाफे की अगर हम बात करें तो आप आसानी से 15000 से ₹25000 तक कमा सकते हैं, बड़े सर की बात करें तो आप महीने के 2 से ₹3 लाख आसानी से कमा सकते हैं।

अगरबत्ती बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन

अगर हम बात करें अगरबत्ती बनाने की मशीन की तो अगरबत्ती बनाने के लिए तीन प्रकार की मशीन का इस्तेमाल किया जाता है manual automatic और High speed automatic machine इसके अलावा और भी कई तरह की मशीन आती है जैसे अगरबत्ती ड्रायर मशीन, अगरबत्ती पाउडर मिक्सर मशीन अगरबत्ती manufacturing packaging में आधी।

कच्चा माल कहां से खरीदें?

अगरबत्ती का Business करना चाहते हैं तो आप वैसे तो अगरबत्ती के बिजनेस को शुरू करने के लिए कच्चा माल कहां से खरीदें यह net पर search करके भी खरीद सकते हैं, लेकिन हम आपको कुछ कंपनियों के नाम बता रहे हैं, जहां से आप अगरबत्ती का Business करने के लिए कच्चा माल खरीद सकते हैं कृष्णा ग्रुप, दुर्गा इंजीनियरिंग, लोकनाथ अगरबत्ती, एमके पंचाल इंडस्ट्रीज, अमूल अगरबत्ती वर्क्स और शांति एंटरप्राइज जैसी कंपनियों से कच्चा माल खरीद सकते हैं।

अंतिम शब्द

आज का हमारा Business Idea ऐसा है इस Business को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं छोटे स्तर द्वारा अगर आपको तो अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दिया गया Business Idea पसंद आया तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button