Internet

Instagram Vanish Mode Kya Hai | Instagram Vanish Mode Kaise Use Kare 2023

Introduction:-

Instagram Vanish Mode Kya Hai: क्या दोस्तों आपको भी नहीं पता instagram पर आए इस new feature vanish mode के बारे मे, तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है की instagram vanish mode kya hai, instagram vanish mode kaise use kare, वैसे तो हमने आपको इसके बारे मे पहले भी जानकारी दी थी लेकिन अब इंस्टाग्राम के कुछ update आने के कारण इस फीचर को गुप्त कर दिया गया है। अब कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स तो यह भी नहीं जानते है की इस फीचर का फायदा क्या है. तो आज हम आपको इस पोस्ट मे पूरा डिटेल्स मे बताएंगे Vanish mode के बारे मे, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Instagram Vanish Mode Kya Hai

अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता की ‘Instagram Vanish Mode Kya Hai’ या ‘What is instagram vanish mode’ तो आपको बता दे की यह instagram का एक बेहद ही स्मार्ट फीचर है जिससे आप इंस्टाग्राम पर गुप्त तरीके से chating कर सकते है। मतलब की यदि आप instagram पर इस फीचर को ऑन करके बात करते है तो यह फीचर अपने आप ही दोनों की चैट पर लागू हो जाता है और जैसे ही आप अपने इंस्टाग्राम को बंद करते है तो एक दम से आपकी चैट भी डिलीट हो जाती है. मतलब की आप अपने इंस्टाग्राम को इस मोड की मदद से incognito mode मे यूज कर सकते है।

Instagram Vanish Mode Kya Hai | Instagram Vanish Mode Kaise Use Kare 2023

उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की vanish mode kya hai लेकिन कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स को इसे ऑन ऑफ करने मे दिक्कत होती है. तो हम आपको बता दे की instagram vanish mode को On/Off करने के दो तरीके है और यह दोनों तरीके हम आपको पहले भी बता चुके है लेकिन इनमे से एक तरीका अब बदल जा चुका है इसलिए हम आपको एक बार फिर से बता रहे है. चलिए आपको बताते है vanish mode के दोनों तरीकों के बारे मे।

पहला तरीका Enable/Disable vanish mode in insatgram

यदि बात करे इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड enable/disable करने के पहले तरीके की तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले Instagram को ओपन करे।

2- अब आप जिस दोस्त की chat पर वैनिश मोड enable/disable करना चाहते है, उसकी चैट ओपन करे।

3- अब आपको ऊपर अपने दोस्त के नाम पर क्लिक कर देना है।

how to enable vanish mode in instagram
how to enable vanish mode in instagram, how to disable vanish mode in instagram

4- अब यहाँ आपके सामने बहुत सारे विकल्प आते है।

5- इन्ही मे से एक आपको वैनिश मोड का विकल्प भी मिलता है।

6- अब यही से ही आप इस वैनिश मोड को on/off कर सकते है।

तो कुछ इस तरह से आप अपने instagram पर वैनिश मोड को enable/disable कर सकते है.

दूसरा तरीका Enable/Disable Vanish Mode in instagram

अब यदि बात करे इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड को ऑन/ऑफ करने के दूसरे तरीके की तो इसे आप एक शॉर्टकट भी कह सकते है क्युकी इस तरीके से आप किसी भी chat मे इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड को ऑन/ऑफ करने के लिए swipe up का इस्तेमाल  करते है।

vanish mode kaise haatye

यदि आप instagram पर किसी भी चैट पर जाकर swipe up करते है तो आपकी वह चैट वैनिश मोड मे हो जाती है. फिर से उसे off करने के लिए आपको दोबारा से swipe up करना होता है तो आपका वैनिश मोड बंद हो जाता है।

इंस्टाग्राम पर गुप्त Chating कैसे करे?

यदि दोस्तों आप भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे है इंस्टाग्राम पर गुप्त तरीके से chating कैसे करे या इंस्टाग्राम पर गुप्त chating कैसे करे तो ऐसा भी आप अपने इंस्टाग्राम पर Vanish mode के माध्यम से कर सकते है. यदि आप इंस्टाग्राम पर गुप्त chating करना चाहते है तो आपको बस एक ही काम करना है की chating करते समय आपको vanish mode को ऑन कर देना है।

जिसके बाद आप जितना चाहे chating कर सकते है. जब आप चैट कर लेते है तो आप इसे बंद कर सकते है नहीं तो आप यदि इंस्टाग्राम को बंद करेंगे तो आपकी सभी चैट डिलीट हो जाएगी. जिसके बाद कोई भी उसे देख नहीं सकता है खुद आप भी नहीं. यह फीचर ज्यादातर लड़कियों के मामले मे सही रहता है जिससे कोई भी उनकी चैट का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे इंस्टाग्राम वैनिश मोड के बारे मे बताया है. की instagram vanish mode क्या है, इंस्टाग्राम वैनिश मोड कैसे यूज करे, इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड को कैसे बंद या चालू कर सकते है. सभी जानकारी आपको डिटेल्स मे बताई है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button