Android

Android Phone ka Cache Clear Kaise Kare – 1 क्लिक मे हटाए फोन का सभी Cache Data New Trick 2023?

Introduction:-

Android Phone ka Cache Clear Kaise Kare: दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की हमारे फोन का storage खत्म होने पर फोन बहुत ही slow चलने लगता है और फोन को इस्तेमाल करना भी बड़ा मुस्किल हो जाता है. जब कभी भी ऐसा होता है तो हम सोचते है की हमारे फोन मे न तो ज्यादा video न कोई ज्यादा photo फिर भी मेरे phone ka storage jaldi khatam kyu हो जाता है. हम आपको बता दे की Browser, Gaming, online streaming करते समय आपके फोन मे cache file जमा होती रहती है जिसका आपको पता तक नही चलता और आपके फोन का स्टोरेज जल्दी खत्म हो जाता है. इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे ‘Android Phone ka Cache Clear Kaise Kare’ या ‘How to clear cache of android phone’ जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

Cache Data क्या होता है और क्यूँ फोन मे आता है?

दोस्तों Android Phone ka Cache Clear Kaise Kare जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है की cache data क्या होता है और क्यूँ फोन मे आ जाता है. हम आपको बता दे की जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर किसी app या फिर किसी भी तरह की browsing करते है तो उस page या app की images, text की downloading होती है जोकी एक डाटा मे बदल जाती है जिसे हम cache data कहते है. आप इसे एक उधारण के तोर पर भी समझ सकते है-

Android Phone ka Cache Clear Kaise Kare

मान लीजिए की जैसे आपने instagram को ओपन किया, उसके बाद आपने थोड़ा सा उसे चलाया याने की story देखी या फिर photo देखे like किया , फिर इसके बाद अपने home button को दबाकर आप back आ गए ओर आपने internet को बंद कर दिया लेकिन यदि अब आप फिर से internet को बिना on किये instagram पर जाते है तो आप उन सभी चीजों को देख सकेंगे जो आपने internet ऑन करके देखी थी. ऐसा इसलिए हुआ की instagram app ने cache data बना लिया जोकी फोन मे save हो गया. जिसने आपके फोन के storage को तो घेरा ही भलकी internet को भी इस्तेमाल किया.

यह भी जाने–

कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है

अपनी Girlfriend की सही Location कैसे देखें?

कौन किसको कर रहा है WhatsApp Message ऐसे लगाए पता?

कहाँ-कहाँ जमा होता है फोन मे Cache Data

अब यदि दोस्तों आप यह जानना चाहते है की एंड्रॉयड फोन मे cache data कहाँ-कहाँ जमा होता है तो हम आपको बता दे की यह आपके फोन की सभी Apps और आपके Browser मे जमा होता है जोकि फालतू मे आपके फोन का स्टॉरिज घेरे रहता है। अब यदि आप अपने फोन की सभी apps और browser का cache हटाने जाते है तो कम से कम आपके 2 से ज्यादा घंटे खराब होने वाले है. लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आज हम आपको इस पोस्ट मे एक ऐसी App के बारे मे बताएंगे जिससे आप एक ही क्लिक मे अपने फोन की सभी Apps का cache clear कर सकते है आपका थोड़ा सा भी टाइम खराब नहीं होगा यदि आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करते है. अब कैसे करेगे आप यह काम आइए आपको बताते है।

ऐसे 1 क्लिक मे हटाए फोन का सभी Cache Data

1- सबसे पहले फोन मे 1Tap Cleaner App को डाउनलोड करे।

2- अब अब इसे सभी पर्मिशन दे और ओपन करे।

3- अब इस App मे आपको बहुत सारे विकल्प मिलते है।

4- जिससे आप अपने फोन की हैंगगिंग की समस्या भी दूर कर सकते है।

5- लेकिन थोड़ा नीचे आने पर आपको यहाँ पर एक Large cache का विकल्पमिलता है।

6- जहां पर आपको Clear cache के बटन पर क्लिक कर देना है।

7- इसके बाद मे यह app अपना काम शूर कर देगी।

8- और आपके फोन की जितनी भी App है उसका cache data अपने आप क्लेयर कर देगी।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने एंड्रॉयड फोन के all cache को एक क्लिक मे क्लेयर कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने एंड्रॉयड फोन के cache data को एक क्लिक मे clear कर सकते है और अपने फोन के storage बढ़ाने के साथ-साथ उसकी हैंगगिंग प्रॉब्लेम को भी दूर कर सकते है। आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे।

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button