कौन है लवलेश तिवारी जिसकी गोली से मरा Atiq Ahmed – हो गया खुलासा?
Atiq Ahmed Murder case, Atiq Ahmed murder video, Atiq Ahmed total property, lavlesh tiwari
Introduction:-
Atiq Ahmed Murder case: जैस की आप सभी जानते है की यूपी के डॉन माफिया अतिक अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उस मर्डर का विडिओ भी वाइरल हुआ है. उस विडिओ को आप कैसे देख सकते है उसके लिए भी हमने आपको जानकारी दी थी, यदि अभी तक आपने वह विडिओ नही देखा है जिसमे कैसे Atiq Ahmed को गोली मारी और कैसे वह तड़पता रहा, सब उस विडिओ मे दिखाया गया है. अब खबर के मुताबिक अतिक और अशरफ पर गोली चलाने वाले कुल मिलाकर 3 लोग थे जिसमे से एक काम समाने आया है वह है लवलेश तिवारी, हर कोई लवलेश के बारे मे जानना चाहता है इसलिए हम आपके लिए इस पोस्ट मे लवलेश की वह सभी जानकारी आपको देने जा रहे है जो मीडिया के सामने निकल कर आई है.
Atiq Ahmed Murder Video : UP के सबसे बड़े माफिया को मीडिया के सामने मारी गोली देखें विडिओ?
कौन है लवलेश तिवारी जिसने मारी Atiq Ahmed को गोली?
प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीन हत्यारों में एक बांदा का रहने वाला लवलेश तिवारी भी शामिल है.लवलेश पर चार मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें एक चिल्ला, दो बांदा में जबकि चौथे की जानकारी ली जा रही है.अतीक पर गोली चलाने वाले लवलेश की पूरी कुंडली आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे। Atiq Ahmed के हत्याकांड के बाद जब लवलेश के पिता से बात की तो उन्होंने मीडिया को बताया की लवलेश नशे का आदि था, और 3, 4 साल पहले एक लड़की को थप्पड़ मरने के जुर्म मे जेल भी गया था जिसका मुकदमा 1 साल पहले ही खत्म हुआ था.
देखिए लवलेश के पिता का बयान
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की लवलेश घर कभी-कभी ही आता था, उसकी आदते बेहद खराब थी. लवलेश की अपने पिता से बोल चाल भी कम ही थी. उन्होंने बताया की मे एक स्कूल मे बस चलाता हूँ. मुझे तो लवलेश के बारे मे जब पता चला जब हमने न्यूज पर देखा. उसके बाद से ही हम डिप्रेशन मे चले गए. लवलेश कटरा के एक किराये के मकान मे रहता था. उन्होंने ने साफ-साफ बताया की हमारा उससे कोई नाता नही है वह हमे छोड़ कर बहुत पहले से जा चुका है.
Atiq Ahmed Murder Case: 16 अरब के सम्राज्य का मालिक था, 8वीं पास अतिक अहमद, जानिए पूरी संपत्ति?
जैसा की हमने आपको बताया की की Atiq Ahmed को गोली मारने वाले कुल 3 आदमी थे जिसमे से एक लवलेश तिवारी था जिसकी जानकारी आज हमने आपको इस पोस्ट मे दी है. बता दे की अभी भी 2 लोग और बाकी है जिसके बारे मे हम आपको बताएंगे लेकिन अभी नही, आज की इस पोस्ट मे बस इतना ही , मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Thankyou.