ATM Card में CVV Number क्या होता है इसका इस्तेमाल क्यों जरूरी है
आज के हम अपने इस आर्टिकल में जानेंगे Atm Card में CVV Number क्या होता है और इसका क्या मतलब है आप लोगों ने अक्सर यह देखा होगा जब भी आप किसी भी Website से Online Shoping या किसी भी App से Online Shoping करते हैं। और Online सामान मंगवाते हैं तो जब आप सामान सिलेक्ट करके पेमेंट करते हैं।
तो पेमेंट के लिए आपको Net Banking,Debit Card,Credit Card आदि के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जब आप वहां पर अपना Debit Card या Credit Card ऐड करते हो और उसकी डिटेल भरते हो तो डिटेल के साथ-साथ आपको एक CVV Number भी डालना होता है। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में जानेंगे कि वह CVV Number होता क्या है और इसकी क्यों जरूरत पड़ती है।
अगर आप लोगों ने अपना Atm Card कभी गौर से देखा हो तो Atm Card के फ्रंट पर आपको 14 अंकों का एक बहुत बड़ा नंबर दिख जाएगा और उस नंबर के नीचे आपको Atm Card Ki Expiry Date दिख जाएगी और एक्सपायर डेट के नीचे आपको आपका नाम लिख जाएगा Atm Card पर और जैसे ही आप Atm Card का बैक देखेंगे तो आपको एक वाइट पट्टी के लास्ट में 3 Digit Ka Number दिखेगा यही नंबर कहलाता है CVV नंबर।
एटीएम कार्ड पर CVV Number क्या होता है।
अगर आपको पता नहीं है तो हम आपको बता दें इस CVV Number दरअसल एक सिक्योरिटी कोड होता है जिसकी फुल फॉर्म होती है Card Verification Value हिंदी में CVV को कार्ड सत्यापन कोड कहते हैं ज्यादातर लोग इसे अक्सर से CVV के नाम से ही जानते हैं या Debit Card और Credit Card के पीछे की तरफ होता है पहले यह 11 अंक तक होते थे लेकिन यूजर की सुविधा के अनुसार इसे 3 या फिर 4 अंकों का कर दिया गया है आपको कई कार्ड में यह 4 अंकों का दिखेगा और बहुत सारे कार्ड में है 3 अंकों का दिखेगा।
अगर आपको जानकारी नहीं है तो हम आपको बता देंगे CVV Number का आविष्कार 1995 में एक माइकल स्टोन ने किया था इस नंबर की बाकायदा एक जांच हुई थी और पाया गया किसी भी भी कार्ड को Online Safe रखने के लिए काफी हद तक मदद करता है इसके बाद बहुत सारी कंपनियों ने अपने ATM और Debit Card पर CVV Number देना स्टार्ट कर दिया पहले यह 11 अंकों का हुआ करता था लेकिन बाद में इसे 3 अंकों का ही कर दिया गया।
यह एक तरीके से Atm Card या Debit Card का पासवर्ड होता है जो हमें Online फ्रॉड से बचाता है टीवी भी हमेशा Online शॉपिंग करते टाइम या Online पेमेंट करते टाइम इस्तेमाल किया जाता है इसके बिना आप अपना ATM और Debit Card Online यूज नहीं कर पाएंगे जब भी आप कोई भी शॉपिंग साइट पर शॉपिंग करते हैं तो आपका Atm Card के नंबर तो सेव हो जाते हैं लेकिन Online शॉपिंग साइट आपका सी बीवी कभी सेव नहीं कर सकती क्योंकि उन्हें परमिशन नहीं है ऐसी बीवी को सेव करने के लिए इसलिए जब भी आप हर बार अपना ATM Debit Card से पेमेंट करेंगे तो आपको सीवीवी भी डालना अनिवार्य है।
एटीएम कार्ड पर सीवीवी कोड क्यों जरूरी होता है
जब भी आप कभी अपने ATM से पैसे निकालते हैं या Online शॉपिंग मॉल में अपना Atm Card पैसे कटवाने के लिए देते हैं तो उनके कैमरे में आपके टीम कार्ड की जानकारी भी इकट्ठे हो सकती है लेकिन यह जानकारी अधूरी है सीवीवी कोड के बिना इसलिए सीवीवी कोड बहुत ही जल्दी चीज है और इसे इसी वजह से Atm Card के पीछे रखा गया है।
क्योंकि अगर कोई भी कैमरे में आपका कार्ड कार्ड होता है तो आपका सीबीबी कैमरे में नहीं आएगा या जो भी इंसान आपका कार्ड स्वाइप कर रहा होगा तो वह आपके कार्ड के ऊपर की डिटेल ही देख पाएगा नीचे का सिविल कोड नहीं देख पाएगा इससे आपका कार्ड भी सुरक्षित रहेगा और जब भी आप Online पेमेंट करते हैं अपने ATM और Debit Card के जरिए तो इंटरनेट पर भी आपका कार्ड सुरक्षित रहेगा।
लेकिन अगर कोई आपका ATM या Debit Card चोरी कर लेता है या किसी चोर की हाथ में लग जाता है तो वह आपके ATM से पैसे निकाल सकता है और उसके पास आपके कार्ड को एक्सेस करने की सारी डिटेल मौजूद रहेंगे मैं आपके पैसे भी निकाल सकता है तो आपके पैसे तो नहीं बच सकते इसलिए जब भी आप अपना Atm Card का इस्तेमाल करें तो ध्यान रखें कि आपका Atm Card कोई चोरी ना कर ले और अगर आपका कभी Atm Card गुम जाता है तो आप सबसे पहले अपने बैंक में कॉल लगा कर के अपना Atm Card ब्लॉक करवा दें।
अपने एटीएम कार्ड का CVV Number कैसे जाने
अगर आप लोगों को नहीं पता है कि आप के ATM और Debit Card का Credit Card का CVV Number क्या है या आप कोई भी कार्ड यूज करते हो चाहे वह वीजा कार्ड हो रुपे कार्ड मास्टरकार्ड हो या कोई भी अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड यूज करते हो तो उसका CVV Number आपको उस कार्ड के पीछे सफेद पट्टी के बाजू में तीन या चार अंको का एक नंबर होगा वह आपके उस Atm Card का CVV Number होता है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने जाना कि Atm Card का CVV Number क्या होता है और आप अपने Atm Card का CVV Number कैसे जाने आप अपने Atm Card का Online लेनदेन के लिए इस्तेमाल करते ही होंगे तो ध्यान रखिए कि आप अपना Atm Card अपने पास ही रखें और अपना CVV Number किसी को ना बताएं।