Basic InfoElectronicsGeneral Information informationInternet

ATM से पैसे Transfer कैसे करें 2023 में

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि एटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करें 2023 में वो भी आसानी से।

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते ही हैं कि बढ़ते हुए समय के साथ साथ Technology का भी काफी ज्यादा विकास होता जा रहा है। और इसी Technology के हमें काफी सारे फायदे देखने को मिल रहे हैं।

अब हमारे आधे से ज्यादा काम घर बैठे बैठे Mobile Phone से हो जाते हैं। इसी का फायदा Bank भी उठा रहे हैं। अब अगर हमें अपने Bank Account से पैसे Transfer करने हैं तो हम आसानी से अपने ATM Card से कर सकते हैं।

वो भी कुछ ही Seconds में। जबकि पहले के समय में हमें Bank जाकर लम्बी लम्बी कतारों में घण्टों तक इंतेज़ार करना पड़ता था। और अब आप बिना Bank जाए अपने ATM Card के जरिये अपने Account में किसी दूसरे को पैसे Transfer कर सकते हैं।

ATM से पैसे Transfer करना ठीक ATM से पैसे निकालने के समान ही आसान है। अब आज के समय में हम अपने ATM Card के जरिये अपने Bank Account में पैसे जमा करना, पैसे निकालना और पैसे Transfer भी कर सकते हैं।

परन्तु यह Feature बहुत ही कम लोगों को पता होता है और इसका उपयोग करना भी नही जानते हैं। तो अगर आप लोग भी अपने ATM Card से किसी दूसरे के Bank Account में पैसे Transfer करने की सोच रहे हैं।

परन्तु आपको इसके तरीके के बारे में पता नही है, तो फिर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है।

क्योंकि अब हम आपको इसी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिये आप भी आसानी से ATM से पैसे Transfer कर सकें। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं।

Most Viewed

ATM से पैसे Transfer कैसे करें

दोस्तों अब हम आपको ATM Card से पैसे Transfer करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। हम यह तरीका Steps में बताएंगे जिससे कि आप इन्हें Follow करके आसानी से ATM से पैसे Transfer कर पाएं।

ये Steps कुछ इस प्रकार हैं-

Step- 1. सबसे पहले आपको जिस किसी के Account में ATM से पैसे Transfer करने हैं, उसका Account Number और IFSC Code बगैरा अपने साथ रखलें और फिर ATM जाएं।

Step- 2. और फिर अपना ATM Card Machine में दाल देना है। जैसे ही आप अपना ATM Card Machine में डालेंगे तो वहाँ पर काफी सारे Options आएंगे।

ATM से पैसे Transfer कैसे करें 2023 में

पैसे Transfer करने के लिए आपको Transfer पर Click करना है और आगे बढ़ जाना है।

Step- 3. अब आपको यहाँ पर अपने ATM का चार अंकों वाला PIN Enter करना है।

Step- 4. इतना कर लेने बाद आपको Account Based Transfer पर Click करना है।

Step- 5. और फिर आपसे पूछेगा की आपका

Savings Account है या फिर Current Account। अगर Savings Account है तो Savings को Select करके आगे बढ़ जाएं।

Step- 6. और फिर इसके बाद उस व्यक्ति का Account Number Enter कीजिये जिसके Account में आपको पैसे Transfer करने हैं।

Step- 7. Account Number डालके आपको Correct पर Click कर देना है।

और फिर यह आपको दोबारा Account Number डालने के लिए बोलेगा तो आपको फिरसे यह Account Number दाल देना है।

Step- 8. अब आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं वहाँ पेपर Enter करदें। और फिर इसके बाद Confirm पर Click करदें।

CONCLUSION-

जैसे ही आप Confirm पर Click कर देंगे तो कुछ Minutes तक Process होगी। और फिर आपके पैसे Transfer हो जाएंगे और आपने जितने भी पैसे उस व्यक्ति के खाते में पहुचाएं होंगे। वह सफलतापूर्वक उसके Account में पहुच गए होंगे। आशा है आपको इस जानकारी से काफी मदद मिली होगी।

Popular Posts

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button