Whatsapp

बिना कोई App डाउनलोड किये फोन मे दो WhatsApp कैसे चलाए?

Introduction:-

बिना कोई App डाउनलोड किये फोन मे दो WhatsApp कैसे चलाए: क्या दोस्तों आप भी अपने फोन मे दो Whatsapp को यूज करना चाहते है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. अभी आप सोच रहे होंगे की ऐसा तो हम Whatsapp bussiness को डाउनलोड करके भी कर सकते है। लेकिन कैसा हो यदि आपको कोई App भी न डाउनलोड करना पड़े और आप बिल्कुल सैम जो की simple whatsapp रहता है वही डबल चलाना चाहते है. तो वही हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की bina koi App download kiye phone me do whatsapp kaise chalaye. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Phone me do WhatsApp kaise chalaye?

अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की ‘Phone me Whatsapp kaise chalaye’ या ‘How to Use Double Whatsapp in Phone’ तो आज हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की यदि आपके पास एक नया स्मार्टफोन है तो अब आप यह काम आप बिना किसी App को डाउनलोड किये बिना यूज कर सकते है. इसके लिए आपको अपने फोन मे एक सेटिंग को ऑन करना होगा. जो की आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है।

bina koi App download kiye phone me do whatsapp kaise chalaye

यह भी जाने–

कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है

अपनी Girlfriend की सही Location कैसे देखें?

Aise Chalaye phone me do whatsapp?

1- सबसे पहले अपने फोन की Setting मे जाए।

2- अब आपको यहाँ सर्च करना है App Cloner.

3- जैसे ही आप सर्च करते है आपके समाने ये सेटिंग निकल कर आती है, क्लिक करे।

4- अब यहाँ आपके सामने कुछ Apps की list आती है जिन्हे आप Double यूज कर सकते है।

5- यहाँ आपको Whatsapp का भी विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

6- इसके बाद आपके फोन मे दूसरा Whatsapp आ जाएगा।

7- जिसमे आप कोई अलग नंबर डालकर यूज कर सकते है।

तो कुछ इस तरह से आप अपने फोन मे दो whatsapp को इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप बिना किसी App को डाउनलोड किये अपने फोन मे दो व्हाट्सप्प को यूज कर सकते है. यदि आप भी अपने फोन मे डबल व्हाट्सप्प को यूज करना चाहते है तो आप हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button