Call Screen Par Apna Photo Kaise Lagaye Without Any App.
दोस्तों call तो आप अपने फोन से रोजाना करते है और रोजाना Call आपके पास आती भी है, लेकिन कैसा हो यदि उस Call की Screen पर आपका फोटो लगा हो या video चलती रहे, यदि ऐसा हो तो मजा ही आ जाए। लेकिन अब आप यह सोच रहे होंगे की यह होगा कैसे जरूर Google play store से किसी Application को download करना होगा, यदि आप यह सोच रहे है तो आप गलत है।
आपको आपकी जानकारी के लिए बात दूँ की call screen par apna photo ya video लगाने के लिए आपको किसी Application की जरूरत नही है यह काम आप अपने android phone मे एक सेटिंग के द्वारा बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
Call screen par photo kaise lagaye ?
यदि आपका भी यही सवाल है Call screen par photo kaise lagaye, call background par photo kaise lagaye तो आज आपको इस पोस्ट मे call screen photo की सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है और कॉल स्क्रीन पर photo लगाने के लिए आपको किसी Application की भी जरूरत नही पड़ेगी, बस आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, तो चलिए जानते है।
Apna photo call screen par lagaye?
1- सबसे पहले फोन के Dialer को ओपन करें, जहाँ से आप किसी को भी Call करते है।
2- अब ऊपर राइट साइड दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करें।
3- अब यहाँ पर Settings के ऑप्शन को चुने।
4- अब आप यहाँ Call background के ऑप्शन को देख सकते है।
5- Call background के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6- अब आपके सामने एक नया Page ओपन होता है, नीचे Background पर क्लिक करे।
7- अब आपको यहाँ ऊपर राइट साइड पर Plus का बटन मिलता है क्लिक करें।
8- जैसे ही प्लस के बटन पर क्लिक करते है, आपकी Gallery ओपन हो जाती है।
9- अब यहाँ से अपना पसंदीदा फोटो चुने।
10- अब Set as call background के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपका फोटो आपकी call screen पर सेट हो चुका है अब कॉल करके देख सकते है।
ऐसे लगाए Call screen पर अपना फोटो ?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से और बिना किसी थर्ड पार्टी Application को downlaod करे अपने फोन की Call screen पर अपना फोटो लगा सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपका यह सवाल Call Screen Par Apna Photo Kaise Lagaye Without Any App बिना किसी App के कॉल स्क्रीन पर अपना फोटो कैसे लगाए इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.
solankiyo kids dhani