AndroidSettings

कॉल पर आवाज कम आती है कैसे बढ़ाए ? Without Any App.

दोस्तों यदि आप भी इस प्रॉब्लेम से बहुत परेशान है कॉल पर आवाज बहुत कम आ रही है तो आप सही जगह पर है आज मे आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसी सेटिंग्स बताने वाला हूँ जिससे आपका यह सवाल कॉल पर आवाज कम आती है कैसे बढ़ाए या बिना किसी App के कॉल की आवाज कैसे बढ़ाए इसका जवाब आपको इस पोस्ट को पूरा रीड करके मिल जाएगा पोस्ट मे बने रहे।

यदि आप यह सोच रहे है की कॉल की आवाज को बढ़ाने के लिए आपको किसी अदर App को डाउनलोड करना होगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अब आपके android फोन मे यह settings देखने को मिल जाती है जिससे आप अपने फोन मे कॉल की आवाज को boost कर सकते है।

कॉल पर आवाज कम

Call ki aawaz kaise badhaye in hindi?

कॉल की आवाज को बढ़ाने के लिए आपको अपने फोन की कुछ ऐसी सेटिंग्स जोकी आप बंद रखते है उन्हे ऑन करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी ऑन कर सकते है।

1- सबसे पहले फोन के डायलर को ओपन करे जहाँ से आप Call करते है।

2- अब ऊपर राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करे।

3- अब settings के ऑप्शन को चुने।

4- अब थोड़ा सा नीचे आए और Other Call settings पर क्लिक करे।

5- यहाँ पर आपको एक सेटिंग मिलेगी Hearing aid compatibility. 

6- इस सेटिंग को ऑन करे इससे call की आवाज बहुत हद तक बढ़ जाएगी।

कॉल पर आवाज बहुत कम आ रही है क्या करे?

अब आपको अपने फोन के setting मे कुछ settings करनी होगी जो कुछ इस प्रकार है-

1- फोन की setting मे जाए।

2- अब Sound and vibration की सेटिंग पर क्लिक करे।

3- अब थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करे और Sound quality and effects पर क्लिक करे।

4- अब आप यहाँ Dolby Atmos के ऑप्शन को ऑन करे।

5- इसके बाद Equaliser पर क्लिक करे, अब यहाँ सभी स्लाइडर को फूल करे।

6- अब आप यहाँ सबसे नीचे Adapt Sound की सेटिंग को ओपन करे।

7- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है Adapt sound for क्लिक करे।

8- यहाँ आपको 3 ऑप्शन मिलते है तो आप यहाँ Media and calls को सिलेक्ट करे।

ऐसे बढ़ाए फोन कॉल की आवाज को?

जैसे ही आप अपने फोन मे यह सभी सेटिंग्स करते है तो आप खुद देख सकते है की आपके फोन पर आने वाली सभी कॉल की आवाज बढ़ चुकी होगी। यदि आपके फोन मे यह सभी सेटिंग्स नहीं है तो फिर आपको एक Application को download कर लेना है जिसे आप नीचे दी गई पोस्ट के read more बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपका यह सवाल कॉल पर आवाज कम आती है कैसे बढ़ाए , Without Any App इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

फोन की आवाज कैसे बढ़ाए–   Read More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button