AndroidCamera

Camera Apps 2022 (3) hacks जो बहुत ही जबरदस्त है आपको जाननी चाहिए ?

Introduction 

दोस्तों कैमरा तो आप सभी के फोन मे होता है जिसका यूज सिर्फ आप अपने photos, videos सूट करने के लिए करते है, लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट मे 3 बहुत ही जबरदस्त camera Apps के बारे मे बताने वाले जो आपकी आने वाली ज़िंदगी मे बहुत ज्यादा काम आ सकते है. यह हमने आपको इसलिए बोला की जो feature आपको इन 3 camera apps मे देखने को मिलते है वह एक normal phone camere मे नहीं हो सकते है. अब क्या है 3 camera apps ओर क्यूँ खास है यह जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.

3 बहुत ही जबरदस्त Camera Apps जो आपको 2022 मे जाननी चाहिए?

 Camera Apps जो आपको देगी 3 अमैज़िंग ट्रिक  2022  मे जल्दी से आपको   जाननी चाहिए?

वैसे तो दोस्तों आपको google play store पर काफी सारे camera apps देखने को मिल जाते है, जिनका अलग-अलग श्रेणियों मे तरह-तरह का काम है, इन्ही मे से हमने आपके लिए कुछ 3 important camera apps ढूंढकर निकाले है जोकी आपके लिए बहुत ज्यादा यूजफुल हो सकते है. चलिए अब जानते है हमारे लिस्ट के पहले camera apps के बारे मे.

camera app 1 – Flipcam video recorder

दोस्तों यह एक फोन कैमरा app है जिसका काम है तो वही की आप इससे photo, video सूट कर सकते है, लेकिन इस camera app का एक कमाल का फीचर इस camera app को खास बना देता है और वह है, की आप एक ही साथ बिना video को रोके दोनों कैमरों को इस्तेमाल करके विडिओ बना सकते है. यदि आप ऐसा अपने फोन के normal camere से करना चाहते है तो ऐसा वह हो नहीं सकता क्युकी जब आप back से video बनाते है तो front camere से record करने के लिए आपको video को cut करना पड़ता है. इस बड़ी समस्या का समाधान यह कमाल का phone camera app कर देता है.

तो कैसे लगा आपको यह हमारा पहला कैमरा app कमेन्ट करके जरूर बताए ओर इस camere को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है, चलिए अब जानते है हमरे नेक्स्ट camera app के बारे मे।

   Download App

Next Camera app 2- Background video recorder 

दोस्तों इस कमाल की camera apps की मदद से आप अपने फोन मे video बनाने के टाइम को schedule कर सकते है जो भी आप यहाँ इस app मे time set करेंगे ठीक उसी time आपके फोन मे विडिओ बनना चालू हो जाएगी. इस camera app का इस्तेमाल आप किसी की पोल खोलने के लिए कर सकते है. आप इस app मे time ओर camera select करे इसके बाद बस आप इस app को बंद करदे अब उसी टाइम आपका फोन कैमरा विडिओ बनाना चालू कर देगा, इस app का सेटअप कैसे करना है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके समझे.

1- सबसे पहले इस camera app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब अब आप यहाँ दिए गए ऊपर राइट साइड घड़ी के बटन पर क्लिक करे।

4-अब आप यहाँ अपने हिसाब से सभी कुछ edit कर सकते है, जैसेकी-

5- Preview size, Time, Duration, Use camera.

6- सभी कुछ एडिट करने के बाद सेव करे।

7- अब आपके सेट करे गए टाइम के हिसाब से विडिओ चालू हो जाएगी।

आप इस camera app को एक गुप्त camera भी बोल सकते है जो किसी की भी पोल खोलके रख सकती है।

   Download App

Last Camera app 3- Night Mode Camera

अब दोस्तों जो हमारा इस पोस्ट का लास्ट camera app है वह है night mode camera , इस camere की मदद से आप रात को भी एक साफ सुथरी video या photo सूट कर सकते है. यदि आप अपने फोन के नॉर्मल कैमरे से ऐसा करने की कोशिश करते है तो ऐसा आप नहीं कर पाओगे. यदि आपको कुछ चीज रात को सूट करनी है तो आपके लिए यह कैमरा बहुत हु यूजफुल साबित होगा. अब इस app को कैसे यूज करना है कैसे इसका सेटअप करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले इस App को download ओर इंस्टॉल करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब यदि आप रात को विडिओ सूट करना चाहते है।

4- तो आपको यहाँ नीचे राइट साइड मे AMPL लिखा दिखाई पड़ता है।

5-इसके नीचे ही आपको 2 बटन शो होते है।

6- एक increase ओर दूसरा decrease करने का।

7- जब विडिओ रात को सूट करने हो तो increase के बटन को दबाए रखे।

8- तो आप देख सकेंगे की अंधेरे मे भी कितना साफ video या photo सूट हुआ।

तो इस तरीके से यह camera app भी आपके लिए बहुत ज्यादा खास हो सकता है, तो अभी करे डाउनलोड नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके।

  Download App

यह भी पढे—

अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?

सिर्फ नाम सर्च करे और फट से करे डाउनलोड | Movies, Videos , Music, etc.

भारत मे Ban/Blocked वेबसाईट को चलाए, बिना किसी VPN/Proxysite के? 

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने आपको 3 बहुत ही खास कैमरा apps की जानकारी दी है जोकी आपके आने वाली ज़िंदगी मे शायद काम आ सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आए होंगे आजके हमारे यह 3 camera apps तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button