Other

Debit Card ओर Credit Card मे क्या अंतर है, जानिए पूरी जानकारी?

Introduction 

दोस्तों आज आप इस पोस्ट को पूरा रीड करके जान पाएंगे Debit Card ओर Credit Card मे क्या अंतर है? और इस नाम से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब, यदि आप भी नहीं जानते Debit Card ओर Credit Card मे क्या अंतर है, तो यह पोस्ट सिर्फ ओर सिर्फ आपके लिए है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस टॉपिक को लेकर को दुविधा नहीं रहेगी, तो चलिए जानते है और करते है शुरू।

Debit Card ओर Credit Card मे क्या अंतर है,

Debit Card ओर Credit Card मे क्या अंतर है?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Debit Card ओर Credit Card मे क्या अंतर है या Difference between credit and debit card. तो हम आपको बता देन की कुछ लोगो के मन भी अभी भी इन दोनों कार्ड को लेकर बहुत सारे सवाल है जो आपको आज इस पोस्ट मे मिलेंगे.

जब आप अपना खाता किसी बैंक मे ओपन करते है तो बैंक आपको एक कार्ड ऑफर करता है जिसका नाम डेबिट कार्ड( Debit card ) होता है. जैसे-जैसे आपका खाता पुराना होता जाता है तो फिर आपको बैंक एक दूसरा कार्ड ऑफर करता है जोकी क्रेडिट कार्ड(Credit card) होता है. देखने मे यह बिल्कुल सैम ही होते है लेकिन जो बात इन दोनों कार्ड को अलग बनाती है वह है इन कार्ड के नियम जिनके बारे मे हम अब नीचे स्पष्ट रूप से चर्चा करेंगे, आइए जानते है।

डेबिट कार्ड क्या है?( What is debit card in hindi?)

जब आप किसी बैंक मे अपना खाता ओपन करते है तो बैंक आपको एक कार्ड ऑफर करता है जोकी आपके सेविंग्स या करंट बैंक अकाउंट से लिंक होता है. जिसका इस्तेमाल आप ATM या POS टर्मिनल से पैसे निकालने या अपने निजी खर्चों के भुगतान के लिए करते है. यह कार्ड आपको बैंक की तरफ से फ्री मे दिया जाता है लेकिन इसके इस्तेमाल करने के लिए आपसे कुछ पैसे चार्ज किये जाते है।

यह भी पढे—

Split Screen kaise Enable kare

फोन घड़ी के साथ बदलने वाला लॉक लगाए?

Apps Beta version की पूरी जानकारी?

अपने आधार कार्ड की पुरानी से पुरानी फोटो को बदलो, यह है तरीका

क्रेडिट कार्ड क्या है?( What is credit card in hindi?)

जब आप किसी बैंक के पुराने व भरोसेबन्द कस्टमर हो जाते है तो आपको बैंक एक दूसरी तरह का कार्ड ऑफर करता है जिसका नाम credit card होता है। इस कार्ड के जरिए आप बैंक से कुछ पैसे उधार ले सकते है. बैंक क्रेडिट की लिमिट तय करता है की आप कितना उधार ले सकते है. यह लिमिट आपके आय के अनुसार तय की जाती है और इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है. बैंक से लिया गया क्रेडिट अगर आप समय पर नहीं वापस करते है तो बैंक उस पर ब्याज दर लगता है।

यह भी पढे—-

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले

कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?

J Touch App क्या है? कैसे यूज करे, बड़े कमाल की app जरूर ट्राइ करे?

अपना पुराना नंबर लिंक आधार कार्ड से ऐसे हटायें, यह है तरीका।

Conclusion 

तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे Debit card ओर Credit card मे क्या अंतर है बताने की पूरी-पूरी कोशिश की है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल Debit card ओर Credit card मे क्या अंतर है? इसका जवाब भी मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button