Internet

DM Meaning in Instagram, Twitter | इंस्टाग्राम में DM का मतलब क्या होता है?

Introduction

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है इंस्टाग्राम में DM का मतलब क्या होता है? या DM Meaning in Instagram, Twitter, facebook. आपने कभी ना कभी किसी भी सोशल मीडिया app पर DM लिखा हुआ जरूर देखा होगा. यदि आप भी नहीं जानते DM meaning in hindi या DM full form तो आज हम आपको इस पोस्ट मे DM शब्द से जुड़ी सभी जानकारी जैसेकी- DM full form in hindi, dm meaning in hindi, dm for paid promotion in hindi, dm for collaboration in hindi सभी कुछ स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ, तो चलिए शुरू करते है।

DM Meaning in Instagram, Twitter

DM full form in hindi? DM का हिन्दी अर्थ?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है DM full form in hindi? तो हम आपको बता दे की DM का हिन्दी अर्थ Direct Message होता है, इसए आप आसान शब्दों मे सीधा मैसेज भी कहे सकते है। इस शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर सोशल मीडिया apps जैसे की- इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेस्बूक, व्हाट्सप्प पर किया जाता है। अब यह DM शब्द कुछ अलग-अलग तरह के शब्दों के साथ इस्तेमाल किया जाता है जैसे की- यदि आप किसी सोशल मीडिया apps पर या कहे तो short video प्लेटफ़ॉर्म पर DM लिखा हुआ पते है तो जरूर आपने उसके साथ DM for paid promotion या DM for collaboration जरूर लिखा पाया होगा। अब इन शब्दों दे क्या मतलब है dm का तो जानने के लिए नीचे नजर डाले।

DM for paid promotion in hindi?

यदि दोस्तों आप किसी भी सोशल मीडिया apps पर DM for paid promotion लिखा हुआ पाते है तो इसका मतलब है की यदि आप किसी अपनी पोस्ट या product का ऐड करना या कहे तो प्रचार कराना चाहते है तो आप उस content creator को DM याने की direct message कर सकते है। जिसके बाद आप आपस मे बात चित करके अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवा सकते है जिसके लिए वह क्रीऐटर आपसे कुछ पैसों की मांग करता है, उसके बाद मे वह आपके उस प्रोडक्ट या पोस्ट को अपने अकाउंट पर प्रचार करता है जिससे आपके प्रोडक्ट या पोस्ट को रीच मिलती है और ज्यादा से ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को खरीद पाते है और इसमे आपका भी फायदा होता है। इस तरीके से आप DM for paid promotion को समझ सकते है।

DM for Collaboration in hindi?

यदि दोस्तों आप एक क्रीऐटर है और आपका कोई कॉमपीटीटर याने की उसी कंटेन्ट से जुड़ा है तो आप उसके साथ collaboration करके अपनी fan following को increase कर सकते है. यदि आप एक स्टार्टअप करना चाहते है तो आप किसी भी अपने पसंदीदा या फायदेमंद क्रीऐटर को DM याने की डायरेक्ट मैसेज करके आपस मे बात कर सकते है और साथ मे collaboration कर सकते है। आप इस शब्द को ऐसे भी समझ सकते है जैसेकी- आप एक health से जुड़े किसी कंटेन्ट पर पोस्ट करते है तो आप अपने सभी जैसे content creator के साथ collaboration करके एक आपस मे Community बना सकते है। paid promotion मे क्रीऐटर आपसे कुछ पैसों की मांग करता है लेकिन collaboration मे कोई पैसों की मांग नहीं होती है यह फ्री किया जाता है।

यह भी पढे—-

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले

कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?

J Touch App क्या है? कैसे यूज करे, बड़े कमाल की app जरूर ट्राइ करे?

इंस्टाग्राम मे DM का मतलब क्या होता है?

यदि आप इंस्टाग्राम पर DM लिखा हुआ पाते है तो आपने इंस्टाग्राम पर इस शब्द को DM for paid promotion के साथ पाया होगा जिसका अर्थ हम आपको अभी ऊपर समझा दिया है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल DM Meaning in Instagram, Twitter, इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button