Driving New Rules : ड्राइविंग करने वाले ध्यान दें 10 हजार जुर्माने से बचे, सरकार का नया आदेश?
Driving New Rules, driving licence new rule, chalan, app, news
Introduction:-
Table of Contents
Driving New Rules: ड्राइविंग करने वालों को ज्यादातर यातायात के नियमों की जानकारी ठीक तरह से नही होती है. ऐसे मे आज की यह खबर आप सभी के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकती है, क्यूंकी सरकार ने हाल ही मे ड्राइविंग मे कुछ बदलाव किया है जिससे ड्राइविंग करने वालों को बहुत ज्यादा राहत मिलेगी. ड्राइविंग करना आज के समय मे एक क्रेज सा बन गया है जिसमे युवाओ के चालान तेजी से कट रहे है और उन्हे भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ता है. ऐसे मे सरकार ने एक नया ड्राइविंग नियम निकाला है जिसकी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट मे विस्तार से देंगे, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।
Driving New Rules
यदि दोस्तों बात करे Driving New Rules की तो आपको बता दे की ड्राइविंग लाइसेंस ज्यादातर युवाओ पर नही होते है वह इधर उधर से बाइक मांगते है और पकड़े जाने पर चालान और कभी-कभी तो भारी जुर्माना भी देते है. यह अधिकतर के केसों मे देखा जा चुका है। अब यदि नए नियम की बात करे तो सरकार के इस नए ड्राइविंग नए नियम के मुताबिक यदि कोई युवा या फिर कोई भी हो रील्स बनाता है स्टन्ट दिखाता है या अन्य कोई करतब करता है. तो पुलिस उसके जांच करके उसके ड्राइविंग लाइसेंस को चेक कर सकती है और ड्राइविंग लाइसेंस न पाए जाने पर गाड़ी को सीज, चलाना और भारी जुर्माना भी कर सकती है.
बता दे की सरकार ने यह आदेश दिया है की यदि कोई युवा रील्स बनाता है या कोई भी विडिओ मे यातायात के नियमों को उलँघन करता है तो उसे भी इस जुर्माने और बनाए गए कानून का पालन करना होगा. यहाँ पर ड्राइविंग वालों के लिए एक खुशी की बात ये है, आइए बताते है।
यह भी जाने—
Driving Licence Renewal kaise kare online
EPFO से जुड़ा मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे
आधार कार्ड मे पता चेंज कैसे करे
इस नियम के के बाद ड्राइविंग वालों मे खुशी की लहर
यदि दोस्तों बात करे सरकार के इस नए नियम के बारे मे तो हम आपको बता दे की यह कोई नियम नही है बल्कि एक सेवा है जो सरकार द्वारा चलाई गई है. बता दे की आप सभी अपने यातायात से जुड़े कागजात की कॉपी या फिर उन्हे अरिजनल तोर पर अपने पास रखते है. कई बार वह गुम हो जाते है और आपको फिर से बनवाने पड़ते है। लेकिन अब इस समस्या को ठीक कर दिया गया है, सरकार ने कुछ ऐसे apps जारी कीये है जिनमे आप अपने सभी तरह के कागजात सेव कर सकते है और अरिजनल घर पर ही रख सकते है.
कागजात मांगे जाने पर यदि आप उसे apps के माध्यम से दिखाते है तो वह भी मान्य होगा, यह सरकार का नया नियम है. जोकि ड्राइविंग करने वालों के लिए कई मामलों मे सहायक हो सकता है. बता दे की आप Google Store से Digilocker App को डाउनलोड करके उसका यूज कर सकते है।
निष्कर्ष:-
आज हमने आपको इस पोस्ट मे सरकार के नए आदेश के बारे मे बताया है जोकि ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर है. आप सभी को इसके बारे मे जरूर से पता होना चाहिए. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए ओर ऐसी ही जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए हमे फॉलो करना न भूले, यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Thankyou.