Internet

EPFO से जुड़ा मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे | How to change mobile number linked to EPFO

Pf balance number change kaise kare, change pf number, change epfo number

Introduction:-

EPFO से जुड़ा मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे: यदि दोस्तों आप भी EPFO( Employees Provident Fund Organization ) से जुड़े नंबर को बदलना चाहते है लेकिन आपको नही पता की ‘EPFO से जुड़ा मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे’ या ‘How to change mobile number linked to EPFO’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. इसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते है. बता दे की EPFO पर अपना नंबर लिंक करना बेहद ज्यादा जरूरी है क्यूंकी EPFO के सभी जानकारी आपको SMS द्वारा प्राप्त कराई जाती है, तो यदि आप भी करना चाहते है EPFO पर अपना नंबर चेंज, तो हम आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

EPFO से जुड़ा मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘EPFO से जुड़ा मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे’ या ‘How to change mobile number linked to EPFO’ तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है, बता दे की जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की आपको यदि EPFO को सभी सेवाओ का लाभ उठाना है तो आपका नंबर EPFO से लिंक होना बेहद ज्यादा जरूर है. इससे आप अपने PF Balance को Check कर सकते है. और भी बहुत सारे काम है जो आप अपने फोन नंबर द्वारा कर सकते है. तो ऐसे मे यदि आप अपने नंबर को बदलना चाह रहे है आपका पुराना नंबर अब आप छोड़ रहे तो ऐसे मे यदि आप अपना नंबर बदलना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे।

How to change mobile number linked to EPFO

मात्र एक मिस्ड कॉल से पता करे अपना PF Balance 1 मिनट मे

Change mobile number linked to EPFO

चलिए दोस्तों अब आपको change mobile number linked to EPFO के प्रोसेस को बताते है।

1- सबसे पहले EPFO के पोर्टल पर जाना होगा- Click Here

2- अब यहाँ आपको आपका UAN Number, Password और captcha डालकर लॉगिन कर लेना है।

3- अब यहाँ Manage section मे Contect डिटेल्स पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ Check Mobile नंबर पर क्लिक करे।

5- अब यहाँ आपके सामने नया सेक्शन खुलेगा, आपको यहाँ 2 बार अपना नया नंबर देना होगा।

6- इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, वह डाले और आगे बढ़े पर क्लिक करे।

7- इसके बाद EPFO पर आपका नंबर बदल दिया जाएगा।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपने नंबर को EPFO पर बदल सकते है।

यह भी जाने—

Driving Licence Renewal kaise kare online

Aadhar Card me Address Change kaise kare Online

Ration Card Download Kaise Kare Online

निष्कर्ष:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बहुत ही जरूरी जानकारी देते हुए बताया है की कैसे आप EPFO पर अपना फोन नंबर बदल सकते है या चेंज कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते ही एक और नई अपडेट के साथ तब तक, ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button