News

EPFO Interest Credit Date: खातें में इस दिन आएगा ब्याज का पैसा, देखें EPFO का नया आदेश?

EPFO Interest Credit Date, EPFO ka paisa kab aayega

Introduction:-

EPFO Interest Credit Date: बता दे की देश के 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) खाताधारक लंबे समय से अपने भविष्य निधि पर मिलने वाले ब्याज का इंतजार कर रहे हैं. नया साल 2023 आ गया है लेकिन उन्हें EPFO ब्याज ट्रांसफर या बैलेंस अपडेट का मैसेज नहीं मिला है। ऐसे मे सभी EPFO खाता धारक इंटरनेट के माध्यम से यह सवाल पुछ रहे है की आखिर उनका अभी तक ब्याज का पैसा खाते मे क्यूँ नहीं आया है और ये कब तक आएगा. तो आज हम आपको इससे जुड़ी एक बड़ी अपडेट के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जिससे आपकी उम्मीदों पर और थोड़ी सी हवा लग जाएगी. जानकारी के लिए बता दे की कुछ खाताधारकों ने इंटरनेट पर गुस्सा भी जाहीर किया है और यही सवाल पूछा है की अभी तक EPFO पर मिलने वाला ब्याज क्यूँ नहीं मिला है।

EPFO Interest Credit Date

जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की आज हम आपको इस पोस्ट मे EPFO Interest Credit Date  के बारे मे जानकारी देने जा रहे है दरअसल यदि आप पिछले साल का रिकॉर्ड देखें तो पिछली बार 2021 में ब्याज का पैसा दिवाली के आसपास आया था. लेकिन इस बार साल 2022 पूरी तरह बीत गया लेकिन ब्याज का पैसा नहीं आया.  EPFO जनवरी के अंत तक पीएफ पर ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकता है। पिछली बार साल 2021 में नवंबर में दिवाली के समय शेयरधारकों के खाते में ब्याज का पैसा आना शुरू हुआ था। इसी मामले मे जब एक खाताधारक ने EPFO के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर अपना गुस्सा जाहीर करते है हुए लिखा की ब्याज का पैसा क्यूँ नहीं मिल रहा है तो उन्होंने रिप्लाइ मे यह जवाब दिया आइए आपको बताते है।

EPFO Interest Credit Date

EPFO Miss Call Service: मात्र एक मिस्ड कॉल से पता करे अपना PF Balance 1 मिनट मे

जब गुस्से मे किया एक खाताधारक ने EPFO से ये सवाल?

दिवाली बीत जाने के बाद भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) खाते में पीएफ का ब्याज नहीं आने से खाताधारक परेशान तो है ही, ऐसे मे एक पीएफ सब्सक्राइबर ने ट्विटर पर EPFO को टैग करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया और पूछा कि पीएफ पर ब्याज का पैसा कब आएगा. ऐसे मे EPFO ने जानकारी देते हुए बताया की दरअसल, पीएफ पर ब्याज का पैसा काफी लंबी प्रक्रिया के बाद मिलता है, जिससे देरी हो रही है. सभी 6 करोड़ पीएफ खाताधारकों को ब्याज का पैसा एक बार में नहीं मिलता है. तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

EPFO से जुड़ा मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे 

अब जल्द ही आएगा ब्याज का पैसा ?

फाइनली आपको बता दे की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है की EPFO अब इस महीने के अंत तक ब्याज का पैसा सभी खाताधारकों के खाते मे डाल सकती है. ऐसे मे यह सभी EPFO खाताधारकों के लिए बड़ी खुशी का विषय है. यही था आज की इस पोस्ट मे, ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए हमे फॉलो जरूर करे, तो मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button