Facebook Beta Kya hai | Facebook Beta Join kaise kare?
Introduction
Table of Contents
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे Facebook beta kya hai, Facebook beta join kaise kare, facebook beta join करने के फायदे, facebook beta join करने के नुकसान और साथ ही बात करेंगे यदि facebook beta join करने मे आपको लिस्ट फुल बता रहा है तो इस समस्या को कैसे दूर करेंगे. तो यदि आप भी फेस्बूक बीटा से जुड़ी सभी जानकारी हासिल करना चाहते है तो उसके लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
Facebook Beta kya hai?
यदि दोस्तों बात करे Facebook beta kya hai या What is facebook beta? तो हम आपको बता दे की facebook को 2 apps मे अलग किया गया है पहला Public facebook ओर दूसरा Beta facebook. अब इन दोनों मे क्या अंतर वह समझिए. दोस्तों Facebook अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक से एक update समय-समय पर लाता रहता है. अब जो भी यह नए update आते है उन्ही को test करने के लिए फेस्बूक बीटा का निर्माण किया गया है. सीधा-सीधा कहे तो यदि किसी न्यू update मे lag issu या cresh issu देखने को मिलता है तो वह facebook beta मे देखने को मिलता है फिर उस update मे सभी समस्याओ को दूर करके public facebook पर launch किया जाता है. जिससे वह update सभी को प्राप्त हो सके.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होंगे फेस्बूक बीटा kya hai. चलिए अब बात करते है facebook beta join kaise kare.
Facebook Beta Join Kaise kare?
अब यदि दोस्तों बात करे फेस्बूक बीटा join करने की या How to join facebook beta, तो ऐसा करने के लिए हम आपको 2 तरीके बताने वाले है यदि आप पहले तरीके से फेस्बूक बीटा join नहीं कर पा रहे तो दूसरे तरीके से आप पक्का फेस्बूक बीटा जॉइन कर पाओगे. अब क्या है दो तरीके फेस्बूक बीटा जॉइन करने के, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
पहला तरीका Facebook beta join करने का?
1- सबसे पहले फोन मे Google play store को ओपन करे।
2- अब यह Facebook app को सर्च करे, ओर उस पर क्लिक करे।
3- इसके बाद आप यहाँ नीचे कुछ इस तरह का सीन देखने को मिलेगा।
4- अब यहाँ join पर क्लिक करे।
5- इसके बाद आपके सामने एक पॉप अप मैसेज आएगा आपको यहाँ join पर क्लिक करना है।
6- इसके बाद आप facebook beta join कर पाओगे।
दूसरा तरीका facebook beta join करने का?
यदि दोस्तों आप हमारे पहले बताए गए तरीके से संतुष्ट नहीं है या फिर यह तरीका काम नहीं कर रहा है तो कोई बात नहीं जो अब हम फेस्बूक बीटा जॉइन करने का दूसरा तरीका बताने जा रहे है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- सबसे पहले आपको इस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।
यहाँ क्लिक करे—— Facebook beta join
2- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको यहाँ इस वाले लिंक पर क्लिक करना है जैसा आप फोटो मे देख सकते है।
3- जैसे ही आप इस यहाँ क्लिक करंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा।
4- अब आप BECOME A TESTER पर क्लिक करे।
5- ऐसा करते ही आप फेस्बूक बीटा user बन जाएंगे।
तो कुछ इस तरीके से भी आप एक फेस्बूक बीटा यूजर बन सकते है।
फेस्बूक बीटा जॉइन करने के फायदे?
यदि दोस्तों बात करे फेस्बूक बीटा जॉइन करने के फ़ायदों की तो सबसे बड़ा फायेदा बीटा यूजर को यह मिल जाता है की वह आने वाले किसी भी अपडेट को पहले से ही इस्तेमाल कर सकते है और उन updates को भरपूर आनंद उठा सकते है. और इससे आप public facebook user से ज्यादा experience प्राप्त कर सकते है.
फेस्बूक बीटा जॉइन करने के नुकसान?
अब यदि बात करे फेस्बूक बीटा जॉइन करने के नुकसान की तो जितना फायदा फेस्बूक बीटा जॉइन करने से उतना है यह नुकसान दायक भी हो सकता है क्युकी जैसा की हमने आपको बताया की फेस्बूक बीटा मे सभी आने वाले update को test किया जाता है तो यदि ऐसी मे उस update मे किसी भी तरह का गिलीच या फिर lag issu हो तो उसका सामना भी बीटा यूजर को ही करना पड़ता है।
यह भी पढे—-
खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले
कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?
2022 मे जमीन किसके नाम पर है 1 मिनट मे पता करे?
अपना पुराना नंबर लिंक आधार कार्ड से ऐसे हटायें, यह है तरीका।
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट मे फेस्बूक बीटा से जुड़ी सभी जानकारी देने की भरपूर कोशिश की है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप एक फेस्बूक बीटा user kaise bane यह भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.