Internet

Form 15G Kaise Bhare | Form 15G Download Kaise Kare – PF निकालने के लिए है बेहद जरूरी?

Introduction:-

Form 15G Kaise Bhare: यदि दोस्तों आप अपना PF online service द्वारा निकालना चाहते है तो वहाँ पर बताए गए प्रोसेस मे आपको एक Form 15G upload करने को कहा जाता है यह आपको तब अपलोड करने को कहा जाता है जब आप साल भर की आमदनी टेक्स देने की सीमा से कम हो. यदि आपकी साल भर की आय टेक्स सीमा से आगे है तो आपको इस फोरम को भरने की कोई जरूरत नहीं है. तो यदि आपको भी नहीं पता की ‘Form 15G Kaise Bhare’ या ‘How to fill form 15G’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए जानते है और करते है शुरू।

Form 15G Kaise Bhare

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Form 15G Kaise Bhare’ या ‘How to Fill Form 15G’ तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे बता दे की जब आप अपने PF को online निकालना चाहते है और आपकी साल भर की आय टेक्स सीमा की अंदर है तो आपको वहाँ पर form 15g भरने को कहा जाता है. लेकिन कुछ यूजर्स को पता नहीं होता की इस फोरम को डाउनलोड कैसे करे और कैसे भरे. तो यदि आप भी उन्ही यूजर्स मे से है तो हम आपको इस पोस्ट मे ‘Form 15G Kaise Bhare’ और ‘Form 15G Download Kaise Kare’ बताने जा रहे है सबसे पहले आपको इस फोरम को डाउनलोड करना है जोकि आपको एक pdf के रूप मे मिल जाएगा।

Form 15G Kaise Bhare | Form 15G Download Kaise Kare - PF निकालने के लिए है बेहद जरूरी?

Form 15G Download Kaise Kare

अब यदि दोस्तों आप इस फोरम को डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए इस बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा।

Download Form 15G PDF

यह आपके फोन मे एक पीडीएफ़ के तौर पर डाउनलोड जिसकी आपको प्रिन्ट निकाल लेनी है और उसमे कुछ मागी गई डिटेल्स को ठीक से भरना है जोकि अब हम आपको आगे इस पोस्ट मे बताएंगे।

यह भी जाने–

कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है

अपनी Girlfriend की सही Location कैसे देखें?

कौन किसको कर रहा है WhatsApp Message ऐसे लगाए पता?

How to Fill Form 15G

 

1. Name of Assessee अपना नाम लिख दें।
2. Pan of Assessee अपने PAN कार्ड का नंबर लिख दें
3. Status Status में Individual लिख दें
4. Previous Year (PV) for which declaration is being made जिस साल आप PF निकाल रहे हैं आपको उस साल का Financial Year यहाँ पर डालना है।  जैसे आप 31st March, 2021 के बाद PF निकाल रहे हैं तो आप Financial Year में 2021-22 लिखोगे।  आपको यहाँ पर अपना Financial Year लिखना है।
5. Residential Status यहाँ पर Resident लिख दें।
6. Flat/Door/Block No. अगर आपका मकान नंबर, ब्लॉक नंबर है तो यहाँ लिख दें।
7. Name of Premises अगर है तो लिख दें, वरना छोड़ दें।
8. Road/Stree/Lane अगर है तो लिख दें, वरना छोड़ दें।
9. Area/Locality आप अपने स्थान का नाम लिख दें।
10. Town/City/Districts अपने जिले का नाम लिख दें।
11. State अपने शहर का नाम लिख दें।
12. Pin Code अपना पिन कोड नंबर लिख दें।
13. Email id अपनी ईमेल ID यहाँ पर जरूर लिख दें।
14. Telephone Number/Mobile Number अपना मोबाइल नंबर लिख दें वही नंबर लिखना जो आपके UAN अकाउंट से लिंक हो।
15.
a) whether assessed to tax under the Income Tax Act, 1961
b) If yes, latest assessment year for which assessed
आप टैक्स कटौती को रोकने के लिए यह फॉर्म भर रहे हैं इसलिए आप यहाँ पर No लिख दें।
16. Estimated income for which declaration is made आपका जितना भी PF का पैसा है वो आपको यहाँ पर लिखना है।  आप अपनी UAN Passbook में जाकर अपना सारा अमाउंट जोड़ लें जिसमे आपका Employee Share और Employer Share दोनों का Total Amount जो है उसको जोड़ कर यहाँ पर डाल देना है।  जो Pension Contribution वाला अमाउंट है वो इसमें नहीं जोड़ना है।
17. Estimate total income of the P.V. in which income mentioned in column no.16 to be included आपकी Financial Year की जितनी सैलरी आपको मिली है उसका Total Amout और उसके साथ जो आपका PF का पैसा कटा है उन सबको calculate करके यहाँ लिख देना है ।  जैसे की आपने Financial Year 2021-22  में 5  महीने काम करने के बाद job छोड़ी तो आपको अपने 5 महीने की सैलरी का टोटल अमाउंट और 5 महीने के कटे हुए PF  का टोटल अमाउंट, दोनों को जोड़कर यहाँ पर लिखना है।
18. Details of Form 15G other than this form filed during the previous year, if any, अगर आपने इससे पहले Form 15G नहीं भरा है तो यहाँ NO लिख दें और अगर भरा था तो उसकी डिटेल यहाँ पर देनी होगी।
19. Details of income for which the declaration is filed 0 या (-) कर दें
20. Identification Number of relevant investment/account etc. अपने 22 अंको का PF नंबर यहाँ पर लिख दें।
21. Nature of Income EPF Withdrawal लिख दें।
22. Section under which tax is deductiable 192A लिख दें।
23. Amount of Income यहाँ पर वही एमाउंट लिखना है जो आपने 16 नंबर PARA में लिखा है।

आप इस फॉर्म को भरने के बाद नीचे अपना Signature कर दें ।

इसके बाद भरे ये

उसके बाद आपको Declaration /Verification भरना है। Declaration /Verification के रिक्त स्थानों को इस तरह से भरें:-

1- I/we ….. आपका नाम …….

2- previous year ending on ……… आप जिस साल में Form भर रहे हैं उस साल का Financial Year डालना है। जैसे आप March 2021के बाद Form भर रहे हैं तो आपको यहां 2021-22 भरना होगा। अगर मार्च 2022 के बाद फॉर्म भरेंगे तो आपको इसमें 2022-23 भरना होगा।

3- assessement year ……. जिस financial year में आप फॉर्म भर रहे हैं या PF निकाल रहे हैं उसका जो अगला Financial Year होगा वो आपको डालना है। जैसे आप 31st March, 2021 के बाद PF निकाल रहे हैं तो आपको यहां 2022-23 भरना होगा।  और अगर आप 31st March, 2022 के बाद भर रहे हैं तो आपको उससे अगला Financial Year डालना होगा जैसे 2023-24.

यह सब करने के बाद मे आपको इन सब की एक scan copy pdf मे बना लेनी है। और वहाँ पर अपलोड कर देनी है जहा आपको यह फोरम सबमिट करना है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की जब आप अनलाइन pf निकालने के लिए अप्लाइ करते है तो आपको वहाँ पर एक form 15g भरने को कहा जाता है. तो बहुत सारे यूजर्स को पता नहीं होता की वह उसे किस तरह से भर सकते है तो आज की इस पोस्ट मे हमने आपको यही जानकारी दी है की ‘Form 15G Kaise Bhare’ या ‘Form 15G Download Kaise Kare’ तो कुछ इसी तरह से आप यह कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

हमे फॉलो करे।

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button