इस साल जुलाई में भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। और BCCI एक नए कोच की तलाश कर रही है और इनकी इस तलाश में एक नाम है जो हेड कोच के लिए प्रबल दावेदारी रख रहा है और वो नाम भारतीय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का है
गौतम गंभीर क्यों बने हुए है सबकी पसंद?
Gotham Gambhir अभी भारतीय टीम का कोच बनने में सबसे आगे नजर आ रहे हैं BCCI भी गौतम को लेकर गंभीर है क्योंकि गंभीर के काम BCCI ही नही बल्कि सभी क्रिकेट प्रेमियों का मन मोह लिया है बता दें कि गंभीर के केकेआर के मेंटर पद पर रहते हुए केकेआर की टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया है केकेआर की टीम की किस्मत गंभीर ने पलट कर रख दी है।
इससे पहले वे 2 साल के लिए लखनऊ के कोच थे और उनकी अगुवाई में दोनो बार लखनऊ ने प्ले ऑफ का सफर तय किया था जिस तरह से गंभीर ने टीम को संभालते है उसी खासियत को देखते हुए बीसीसीआई उन्हे कोच पद के लिए सही उम्मीदवार मान रहा है
गंभीर कोच बने तो BCCI को ये सब करना पड़ेगा?
जैसा कि हम सबको पता है कि वे निडर इंसान है इसी को देखते हुए वे भारत के कोच बनने जा रहे है पर उनकी कुछ शर्त है जो bcci ने मान भी ली है गंभीर की शर्ते की बात करे तो गंभीर को
1.टीम सिलेक्शन के लिए उन पर कोई दबाव नहीं बनाएगा।
2.वे अपने हिसाब से मैनेजमेंट बनाएंगे और खुद फैसला लेंगे उनके फैसले में किसी प्रकार की कोई भी अड़चन नहीं डालेगा।
3.बीसीसीआई में पॉलिटिक्स होगी तो वे कोच के पद से इस्तीफा दे देगे।
4.और वह खुद भविष्य के लिए T20 और वनडे की टीम तैयार करेंगे।