Happy Deepawali: आज रात जरूर करे अपने घर मे ये उपायें, हर समस्या का होगा नाश ?
Introduction:-
Happy Deepawali: आप सभी भली भांति जानते है की कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्ये को दीपावली का पर्व मनाया जाता है. दिवाली के पंच दिवस उत्सव का यह तीसरा दिन होता है. सभी अपने घरों मे दिये जलाते है एक दूसरे को मिठाई खिलाते है और बच्चे बहुत सारे पठाखे फोड़ते है. लेकिन इसी के साथ-साथ आज के दिन आपको थोड़ा चॉकन्ना रहने की भी जरूरत होती है. बताया जाता है की इस दिन बड़े-बड़े तांत्रिक सिद्धीया करते है जिसके करण इस दिन रात के समय बहुत सारी Negative energy आपके आस पास मोजूद हो सकती है. तो ऐसे मे सवाल यह उठता है की इनसे कैसे बचा जाए. तो आप घबराए नहीं आज हम आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसे उपाये बताने वाले है जिसे यदि आप करते है तो आप पर आने वाली हर समस्या का नाश हो जाएगा। Happy Deepawali
आज रात जरूर करे अपने घर मे ये उपायें?
हिन्दू धर्म की मान्यताओ के अनुसार बताया जाता है की आज ही के दिन भगवान श्री राम माता सीता को लेकर अयोध्या आए थे जिसके खुशी मे आज भी यह त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. लेकिन आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस रात को कुछ लोग सिद्धीया प्राप्त करने के लिए भी इस्तेमाल करते है क्यूंकी यह साल की सबसे काली रात मानी जाती है. इसलिए आप सभी को इस दिन थोड़ा सावधान होने की जरूरत होती है. चलिए आपको कुछ उपाये बताते है.
सबसे पहले शाम को पूजा करने से पहले अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ एक साथ गोला बनाकर बैठे. इसके बाद जो परिवार का सबसे बड़ा है वह 5 पतासे, लॉंग और उसमे एक पान का पत्ता एक कागज मे बंद करके सभी सदस्यों के ऊपर से 7 बार चक्कर लगए. इसके बाद इसे एक तोलिए मे छुपाकर गावं के बाहर पनि मे डाल या रख दे. एक बात का ध्यान रहे ऐसा करने के समय किसी के भी साथ बोले नहीं. यदि आप ऐसा करते है तो आपके परिवार और आपको Negative Energy दूर हो जाएगी। Happy Deepawali
यह भी जाने—
यह भी जरूर करे?
जैसा की आप सभी जानते है की आज के दिन आपके घर बहुत सारी मिठाई आती है और आप भी देकर आते है लेकिन यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना है की आप सभी जब भी किसी की दी हुई मिठाई खाए तो सबसे पहले उसका भोग भगवान जी को लगए. यदि उस मिठाई मे कुछ होगा तो वह आपका कुछ नहीं कर सकेगा.
इसके बाद आपको एक काम और करना होगा आपको अपने घर के उस हिस्से मे भी दिये रखने है जहां पर अंधेरा है. क्यूंकी माना जाता है की आज के दिन सभी घर मे लक्ष्मी जी आती है तो आपको हर जगह कोशिश करनी है की ज्यादा से ज्यादा लाइट हो.
वैसे तो दोस्तों यह बहुत छोटी-छोटी सी बात आपको लग रही होगी लेकिन कभी-कभी एक गलती भी बहुत भारी पड़ जाती है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो दोस्तों यही था इस पोस्ट मे और हाँ आप सभी की Hindimeread परिवार की और से आपको और आपके परिवार को दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
(डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. hindimeread.in इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.