How to Connect Noise Watch to Phone? | Noise Watch Phone se connect kaise kare?
Introduction:-
Table of Contents
How to Connect Noise Watch to Phone: क्या दोस्तों आपने भी अभी-अभी एक न्यू Noise Smartwatch खरीदी है और अब आप उसे अपने फोन से कनेक्ट करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘How to Connect Noise Watch to Phone’ या ‘Noise Watch Phone se connect kaise kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. हम आपको इस पोस्ट मे फूल प्रोसेस बताएंगे जिससे आप अपने फोन से अपनी noise watch को connect कर सकते है. तो यदि आप भी यही करना चाहते है तो जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।
Noise Watch Phone se connect kaise kare
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Noise Watch Phone se connect kaise kare’ या ‘How to Connect Noise Watch to Phone’ तो अब हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की ऐसा करने का प्रोसेस थोड़ा कठिन है तो आपको बहुत ध्यान से देखना और समझना होगा तो आप अपने फोन से अपनी smartwatch को कनेक्ट कर सकते है. अब इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Noise fit जोकि आपको बड़े आराम से Google play store पर मिल जाएगी।
वैसे आप इस एप को डाउनलोड नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है. अब इस App को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या प्रोसेस को फॉलो करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
यह भी जाने–
कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है
अपनी Girlfriend की सही Location कैसे देखें?
अपनी Girlfriend का WhatsApp अपने फोन मे कैसे देखे?
How to Connect Noise Watch to Phone
अब यदि आप अपने फोन से noise watch को connect करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले फोन मे NoiseFit: Health & Fitness App को डाउनलोड करे।
2- अब अपने फोन मे Bluetooth को ऑन करे।
3- अब यहाँ आपको इस Watch के नाम पर क्लिक करना है।
4- इसके बाद यह connect हो जाएगी।
अब इस तरह से आपकी smartwatch आपके फोन से कनेक्ट हो जाएगी. लेकिन अभी भी इसमे कुछ करना बाकी है जैसे की आपकी smartwatch मे फोन के notification या call alert की सेटिंग्स को ऑन करना है तो वह आप कैसे करेंगे आइए आपको बताते है,
5- अब फोन मे NoiseFit: Health & Fitness app को ओपन करे।
6- अब यहाँ Pair device पर क्लिक करके अपनी watch के नाम पर क्लिक करे।
7- इसके बाद यह connect हो जाएगी आपके फोन की apps से।
8- इसके बाद आपको यहाँ पर Complete Setup पर क्लिक करना है।
9- इसके बाद आपको यहाँ पर Notification की Permission को Allow कर देना है।
10- अब यहाँ आपको call Alert की permission को Allow कर देना है।
11- अब आपको अपने फोन के Bluetooth के Button पर क्लिक करके रखना है।
12- इसके बाद यहाँ आपकी Watch के नाम के आगे Phone लिखा होगा, क्लिक करे।
इसके बाद आपकी watch आपके फोन से full connect हो जाएगी।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की ‘How to Connect Noise Watch to Phone’ या ‘Noise Watch Phone se connect kaise kare’ यदि आपकी भी smartwatch आपसे connect नहीं हो रही है. तो आप इस तरह से ही अपने फोन से connect कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.
Good post. I learn something totally new and challenging on blogs I stumbleupon every day. It’s always interesting to read articles from other authors and practice something from their web sites.