AndroidAppsSettingsTips & Tricks

How To Fast Charge Android Phone.

How To Fast Charge Android Phone || एंड्रॉइड फोन को फास्ट चार्ज कैसे करें |

दोस्तो आज मे आपको इस पोस्ट मे बताऊंगा की कैसे आप अपने Android फोन को फास्ट चार्ज कर सकते है। कभी कभी क्या होता है दोस्तो की या तो हमारा चार्जर ही कम करने लगता है फोन को चार्ज और कभी कभी हमारा जो फोन है वो पुराना होता जाता है इसलिए स्लो चार्ज होने लगता है।

लेकिन दोस्तो आज मे आपको इस पोस्ट मे ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे आप अपने Android फोन को बहुत तेज़ी से चार्ज कर पाओगे चाहे आपका चार्जर पुराना हो और चाहे आपका फोन यह ट्रिक सभी के लिए 100% working है।

दोस्तो यदि आप भी अपने Android फोन को फास्ट चार्ज करना चाहते है तो आपको अपने फोन मे 3 सेटिंग्स करनी होंगी जो आपको नीचे स्टेप बाइ स्टेप बताई गयी है ध्यान से पढे।

फास्ट चार्ज

फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए करे ये सेटिंग्स।

1- सबसे पहले दोस्तो आपको अपने फोन की सेटिंग मे जाना है और सर्च बार मे आपको सर्च करना होगा battery ।

 

2- अब आपके सामने एक सेटिंग निकल कर आती है Battery आपको उसमे जाना है और सबसे नीचे आने के बाद आपको More Battery Settings के नाम से एक सेटिंग देखने को मिल जाती है ।

 

3- अब इस सेटिंग मे आने के बाद आपको नीचे 3 सेटिंग्स दी जाती है।

  • Fast charging
  • Super fast charging
  • Fast wireless charging

4- ये तीनो सेटिंग्स आपको On कर देनी है।

5- अब आपको फिर से अपने फोन की सेटिंग मे आ जाना है और आपको अपने फोन मे Developer option सेटिंग को ऑन करना होगा ।

6- अब जैसे ही आप Developer option को ऑन करते है तो आपको वहाँ एक सेटिंग सर्च करनी है Bacground process limit, अब आपको इसे At most. 1 process कर देना है।

 

7- अब आपको अपने फोन मे एक Application को Download करना होगा जिसके बारे मे आप नीचे अच्छे से पढ़ सकते है।

Application Name और work.

1- सबसे पहले अपने फोन मे Super Charging Pro App को डाउनलोड करे।

2- अब इस App को सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- जैसे ही आप इस app को ओपन करते है तो आप यहाँ अपने फोन की बैटरी के बारे मे बहुत सारी बाते जान सकते है।

4- जैसेकी- Temperature, Health, Charging Current, Voltage, Capacity, Model etc.

5- यदि आप यहाँ पर दिए गए Detect के विकल्प पर क्लिक करते है।

6- तो यहाँ आपके समाने एक नया पेज ओपन होता है जिसमे आप अपने चार्जर की स्पीड देख सकते है।

7- अब आपको यह सिर्फ एक काम करना है की जब भी आप अपने फोन की चार्जिंग पर लगाए।

8- तो इस एप को ओपन करके ही लगाए, फिर देखना आपका फोन कितना ज्यादा फास्ट चार्ज होता है।

   Download App

तो दोस्तो कुछ इसी तरीके से आप अपने पुराने से पुराने फोन की फास्ट चार्ज कर सकते है। आसा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button