Introduction:-
Table of Contents
How to Remove Background of Photo: यदि दोस्तों आप भी अपने किसी फोटो के बैकग्राउंड को हटाना चाहते है लेकिन आपको नही पता की ‘How to Remove Background of Photo’ या ‘Photo ka Backgroud Remove kaise kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की यू तो इंटरनेट पर बहुत सारे editing apps है जिनमे आपको फोटो के background को रिमूव करने का विकल्प दिया जाता है. लेकिन उसमे आपको थोड़ा ध्यान से टिक करके तब उस बैकग्राउंड को रिमूव करना पड़ता है, कुल मिलकर बात यह आती है की उसमे बहुत ज्यादा समय लग जाता है. तो यदि आप इस समय को बचाना चाहते है और 1 सेकंड मे किसी भी फोटो का background रिमूव करना चाहते है।
तो आज हम आपको इस पोस्ट मे यही बताने वाले है, तो कैसे करेंगे आप यह काम आइए जानते है और करते है इस पोस्ट को शुरू.
Photo ka Backgroud Remove kaise kare
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है ‘Photo ka Backgroud Remove kaise kare’ या ‘How to Remove Background of Photo’ तो अब हम आपको यही बताने वाले है. दोस्तों हमारे पास इस टॉपिक से जुड़े बहुत सारे कमेंट्स आ रहे है की हमे कोई ऐसा एप या ऐसा वेबसाईट बता दीजिए जिससे एक सेकंड मे ही किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाए. तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे एक रामबाण एप दिया है जिससे आप सिर्फ एक ही क्लिक मे किसी भी फोटो के background को रिमूव कर सकते है, मतलब की अब आपका समय बचने वाला है. आइए अब इस app के बारे मे आपको बताते है।
Whatsapp se Delete Kiya Hua Photo kaise Wapas Laye
How to Remove Background of Photo
यदि दोस्तों आप अपने किसी फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करना चाहते है तो उसके लिए आपको आपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या प्रोसेस फॉलो करना है नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे।
1- फोन मे remove.bg App को डाउनलोड करे।
2- अब इसे ओपन करे।
3- अब यहाँ आपको एक Upload फोटो का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
4- अब इसे बाद फोन की गॅलरी से वह फोटो चुने जिसका background हटाना है।
5- अब जैसे ही आप वह फोटो चुन लेते है तो यहाँ पर एक प्रोसेस होता है।
6- जिसमे 2 से 3 सेकंड का समय लगता है।
7- इसके बाद वह फोटो का background हट जाता है, उसे आपको डाउनलोड कर लेना है।
जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करते है वह डाउनलोड हो जाएगा. तो कुछ इसी तरह से आप अपने उस फोटो के background को रिमूव कर सकते है।
Conclusion:-
आज हमने आपको इस पोस्ट मे एक remove bg एप के बारे मे बताया है जिससे आप कुछ ही सेकंड मे किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है, यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.