BAD News: भारत ने बैन कीये 20000₹ से नीचे के ये स्मार्टफोन, Oppo, Vivo, Redmi, Realme ?


Introduction:-
नमस्कार दोस्तों में शुभम आपका आज की हमारी इस पोस्ट मे तह दिल दे स्वागत करता हूँ. दरअसल आज की जो खबर है वह थोड़ी दुखी करने वाली है या कहे तो एक BAD News है. में आपसे ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकी भारत सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है जिसके चलते बताया जा रहा है की अब भारत मे इन स्मार्टफोन को बैन कर दिया जाएगा खासकर जो बजट स्मार्टफोन है.
जैसा की आप जानते है की भारत मे अब सभी जो नए और अच्छे स्मार्टफोन आ रहे है वह सभी चाइनीज है. और ऐसा नहीं है की यह स्मार्टफोन अच्छे नहीं है अच्छे है और बहुत ही ज्यादा पसंद भी आते है. लेकिन भारत के कुछ अपने फोन जोकी भारत कंपनी द्वारा बनाए जाते है उन्हे कोई खरीदता ही नहीं है. आगे आपको भारत सरकार के इस बड़े फैसले के बारे मे विस्तार से बताते है.
यह भी देखे—
बजट मे फिट तगड़ा कैमरा, धांसू बैटरी के साथ Samsung Galaxy F13 भारत मे लॉन्च, जाने कीमत?
आखिर क्यूँ कर रहा है भारत इन सभी स्मार्टफोन को बैन ?
यदि आपके मन मे भी यही सवाल उठ रहा है की आखिर क्यूँ कर रहा है भारत इन सभी स्मार्टफोन को बैन तो इसकी की एक खास वजह तो हमे नहीं पता है लेकिन सूत्रों के हवालों से पता चला है की भारत सरकार ने अपने स्मार्टफोन की खरीदारी को बढ़ाने के लिए ऐसा किया है. यदि यह बात सच है तो भारत ने यह एक बहुत ही अच्छा काम किया है लेकिन इसी के साथ -साथ भारत को अपने ब्रांड जैसे की – Intex, Karbonn, Micromax, Lava, XOLO, LYF etc. इन सभी स्मार्टफोन्स मे वह सभी फसिलिटी देनी चाहिए जोकी इन बैन कीये फोन मे होती है.
यदि भारत ऐसा करने मे कामयाब हो जाता है तो इन सभी फोन की बैन करने की भी कोई जरूरत नहीं है यह अपने आप ही बिकने बंद हो जाएंगे. बता दे की भारत के यह सभी ब्रांड दुकानों पर धूल खाते रहते है इन्हे की लेता भी नहीं है इसका करण इनकी परफॉरमेंस और कीमत है. यदि भारत इन दोनों विषयों पर काम करता है तो Oppo, Vivo, Redmi, realme जैसे फोन अपने आप ही बंद ही जाएंगे. खेर यह सोचना उन लोगों का काम है जो इन स्मार्टफोन को तैयार करते है.
भारत ने कीये ये फोन बैन, लिस्ट मे है ये बड़ी ब्रांड?
यदि आप भी यह जानने के लिए बड़े उत्सुक है की कौनसे वह स्मार्टफोन कंपनी है जोकी भारत ने बंद कर दी है या फिर करेगा तो हम आपको बता दे की फिलहाल पता चला है की भारत Oppo, Vivo, Redmi, Realme इन सभी कंपनी को बैन कर रहा है, बताया जा रहा है की इन कंपनी के जीतने भी बजट स्मार्टफोन या कहे तो 20000 रुपए की रेंज से कम है वह आने बंद होने चाहिए.
कुछ आपसी बाते
जैसा की हमने आपको ऊपर इस न्यूज मे बताया की भारत ने यह सभी फोन बैन कीये है या करने जा रहा है, तो इस विषय पर आपकी क्या राय है और आप इसके बारे मे क्या सोचते है, भारत सरकार ये गलत कर रही है या सही, या फिर इसका कोई सोल्यूशंस जो आप देना चाहते है या फिर आप अपनी कोई बात हमारे साथ रखना चाहते है तो उसके लिए आप हमे कमेन्ट करके प्लीज-प्लीज जरूरत बताए, हमे बड़ी खुशी होगी.
उम्मीद करते है आपको आज की हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.