How To Solve Mobile Heating Problem In Any Smartphone.
Table of Contents
जब हम अपने फोन मे बहुत सारी Apps और Games इंस्टॉल रखते है और जब हम उनका यूज करते है तो फोन Heating की प्रॉब्लेम देखने को मिलती है । अब जब आपके फोन मे ढेर सारे Games और Apps रहेंगे तो सीधी सी बात है फोन थोड़ा बहुत गरम तो होगा ही ,लेकिन यदि आपका फोन बहुत ही ज्यादा गरम हो रहा ज्यादा Heat कर रहा है तो अब आपको अपने फोन कुछ settings करनी होती है जिससे कुछ हद तक आप अपने फोन की Heating प्रॉब्लेम को सॉल्व कर सकते है।
यदि आपका भी यही सवाल है How To Solve Mobile Heating Problem मोबाईल गरम होने की समस्या को कैसे दूर करे तो आज मे आपको इस पोस्ट मे How To Solve Mobile Heating Problem In Any Smartphone किसी भी स्मार्टफोन में मोबाइल हीटिंग की समस्या को कैसे हल करें स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ, पोस्ट मे बने रहे।
Mobile Heating Problem Solve.
यदि आप अपने फोन की Heating problem को solve करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने फोन की सभी Apps के Background Process को रोकना होगा जो आप अपने मोबाईल की सेटिंग मे जाकर बड़ी सरलता से कर सकते है। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपके फोन मे मोजूद सभी Apps background मे रन करती रहती है जिससे फोन के GPU पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता जिसके कारण आपको फोन Heating की प्रॉब्लेम का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढे——
Heating Problem Solve Any Smartphone.
अब आपको अपने फोन की कुछ यह सेटिंग्स को बंद करना होगा।
सभी स्मार्टफोन मे यह Setting देखने को मिल जाती है, यदि आप भी करना चाहते है तो-
#1- सबसे पहले फोन मे Developer Option को ऑन करें।
#2- अब आपको यहाँ 3 setting देखने को मिलेगी।
- Window Animation Scale
- Transition Animation Zoom
- Animator Duration Scale
- Simulate Secondary Dispays
सभी सेटिंग्स पर क्लिक करके Off करें। इससे आपकी टच प्रॉब्लेम सॉल्व होगी।
अब आपको अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा जो आपको फोन GPU को Heating से बचाने मे मदद करेगी।
GPU ठंडा रखने के लिए करे यह काम।
इसके लिए आपको एक Application को डाउनलोड करना होगा जोकी इस Application को 10M से भी ज्यादा लोगों ने यूज किया है आप भी करें फोन की Heating प्रॉब्लेम को दूर करने के लिए।
इस Application को नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
इस Application को डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ बेसिक सी पर्मिशन दे देनी है जिसके बाद आप इस Application को ओपन कर सकते है।
अब आपको यह 2 ऑप्शन देखने को मिल जाते है CPU ओर RAM , Heating problem को दूर करने के लिए CPU पर क्लिक करें।
इसके बाद आप खुद experience कर सकते है अब आपका फोन पहले के मुकाबले कम Heat करेगा।
Solve Problem Mobile Heat.
जैसे ही आप फोन मे यह सब करते है तो आपकी यह Mobile Heating Problem Solve हो जाएगी। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आपका यह सवाल How To Solve Mobile Heating Problem in Any Smartphone, किसी भी स्मार्टफोन की हीटींग प्रॉब्लेम को कैसे दूर करें, इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.