Internet

Instagram ki Chat Hide Kaise Kare | Instagram ki Chat ko Lock Kaise Kare

Introduction:-

Instagram ki Chat Hide Kaise Kare – Instagram ki Chat ko Lock Kaise Kare: यदि दोस्तों आप भी अपने instagram की chat को हाइड करना चाहते है या फिर instagram की चैट पर लॉक लगाना चाहते है जिससे की कोई भी आपके इंस्टाग्राम पर जाकर उस चैट को एक्सेस न कर सके. तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है की ‘Instagram ki Chat ko Lock Kaise Kare’ या ‘instagram ki chat hide kaise kare तो सबसे पहले हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की कैसे आप इंस्टाग्राम की चैट को हाइड कर सकते है और पोस्ट के अंत मे आपको बताएंगे कैसे आप किसी भी इंस्टाग्राम की चैट को लॉक कर सकते है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

Instagram ki chat Hide Kyu Kare या Lock kyu lagaye?

यदि दोस्तों आप एक रीलैशन्शिप मे है या फिर आप अपने दोस्तों के साथ नॉन-वेज चैट करते है और आप चाहते है की उसे कोई भी न देख सके. अकसर देखा जाता है की कोई भी आपका फोन आपसे मांग लेता है और आपकी इंस्टाग्राम चैट को पढ़ने की कोशिश करता है अब ऐसे मे आप उसे मना भी नहीं कर सकते है. तो यही पर आपको जरूरत पड़ती है instagram ki chat ko hide करने की या उस पर एक lock सेट करने की. तो यदि आप भी चाहते है की यह प्रॉब्लेम आपके साथ कभी भी न हो तो आज हम आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिससे आपकी पोल खुलने से बच जाएगी. तो चलिए अब आपको बताते है instagram की chat को हाइड कैसे करे ।

Instagram ki Chat Hide Kaise Kare | Instagram ki Chat ko Lock Kaise Kare

Instagram ki Chat Hide Kaise Kare

अब यदि दोस्तों आप भी अपने इंस्टाग्राम की चैट को हाइड करना चाहते है तो इस बारे मे बताने के लिए हमारे पास 2 ट्रिक है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम की चैट को हाइड कर सकते है. आइए अब आपको पहली ट्रिक के बारे मे बताते है।

पहली ट्रिक-Instagram ki Chat Hide Kaise Kare

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Instagram ki Chat Hide Kaise Kare’ या ‘How to Hide instagram chat’ तो इसका जवाब आपको मिल जाएगा. लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की यदि आप अपने इंस्टाग्राम पर किसी Chats या message को हाइड करना चाहते है तो उसके लिए पहले आपको अपने अकाउंट को Professional Account मे बदलना होगा, तभी आप ऐसा कर सकते है. यदि आपको नहीं पता की Account को Professional Account मे बदलना नहीं आता है. तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Instagram Account को Professional Account मे कैसे बदले?

1- सबसे पहले फोन मे Instagram App को ओपन करे।

2- अब यहाँ दिए गए अपने Profile Logo पर क्लिक करे।

3- अब इसके बाद ऊपर दि गई 3 लाइन पर क्लिक करके Settings मे आए।

4- अब यहाँ आपको Account का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

5- अब यहाँ आपको एक Switch to Professional account का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

6- अब यहाँ मांगी गई जानकारी डाले और आगे बढ़े।

इसके बाद आपका account , professional account मे बदल जाएगा। इसके बाद अब आप अपनी इंस्टाग्राम Chats को छुपा सकते है वो कैसे अब आगे दिए गए स्टेप्स को देखें।

यह भी जाने–

कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है

मेरी Girlfriend कहाँ है कैसे पता करू ? – अब पकड़ी जाएगी वो कहाँ है ?

Instagram ke Delete Message Kaise Padhe

instagram pr chat hide aise kare

7- इसके बाद आपको वहाँ पर आ जाना है जहां पर आपकी द्वारा Chat की गई लिस्ट होती है।

8- अब इसके बाद उस Chat को दबाएं रखे जिसे आप हाइड करना चाहते है।

9- अब यहाँ आपको एक विकल्प मिलता है Move to General क्लिक करे।

10- अब आपकी वह चैट Primary से हटकर General मे आ जाएगी।

अब कोई भी यदि आपके इंस्टाग्राम की chats को देखेगा तो वह सिर्फ Primary मे देखेगा नाकी General मे. तो कुछ इसी तरह से आप अपने इंस्टाग्राम की चैट को हाइड या छुपा सकते है।

दूसरी ट्रिक-Instagram chat ko hide kaise kare?

अब यदि बात करे दोस्तों इंस्टाग्राम chat को हाइड करने की दूसरी ट्रिक के बारे मे तो यह बहुत ही शानदार और फायदेमंद साबित होगी लेकिन इसमे एक प्रॉब्लेम है की जब आपइस सेटिंग को ऑन करते है तो इंस्टाग्राम के बंद होने पर दोनों साइड से चैट डिलीट हो जाएगी. जी हाँ आपने सही पढ़ा जैसे ही आप अपने इंस्टाग्राम को बंद कर देंगे तो आपकी वह चैट डिलीट हो जाएगी।

अब यदि बात करे इस सेटिंग की तो यह आपको आपके इंस्टाग्राम पर Vanish mode के नाम से मिल जाएगी। लेकिन रुकिए आपको इस सेटिंग को चालू या बंद करना होता है जो आपको सीखना होगा। लेकिन ऐसा करने के भी दो तरीके है आइए आपको दोनों तारिको के बारे मे बताते है।

Instagram Vanish Mode Kya Hai

अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता की ‘Instagram Vanish Mode Kya Hai’ या ‘What is instagram vanish mode’ तो आपको बता दे की यह instagram का एक बेहद ही स्मार्ट फीचर है जिससे आप इंस्टाग्राम पर गुप्त तरीके से chating कर सकते है। मतलब की यदि आप instagram पर इस फीचर को ऑन करके बात करते है तो यह फीचर अपने आप ही दोनों की चैट पर लागू हो जाता है और जैसे ही आप अपने इंस्टाग्राम को बंद करते है तो एक दम से आपकी चैट भी डिलीट हो जाती है. मतलब की आप अपने इंस्टाग्राम को इस मोड की मदद से incognito mode मे यूज कर सकते है।

उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की vanish mode kya hai लेकिन कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स को इसे ऑन ऑफ करने मे दिक्कत होती है. तो हम आपको बता दे की instagram vanish mode को On/Off करने के दो तरीके है और यह दोनों तरीके हम आपको पहले भी बता चुके है लेकिन इनमे से एक तरीका अब बदल जा चुका है इसलिए हम आपको एक बार फिर से बता रहे है. चलिए आपको बताते है vanish mode के दोनों तरीकों के बारे मे।

पहला तरीका Enable/Disable vanish mode in insatgram

यदि बात करे इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड enable/disable करने के पहले तरीके की तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले Instagram को ओपन करे।

2- अब आप जिस दोस्त की chat पर वैनिश मोड enable/disable करना चाहते है, उसकी चैट ओपन करे।

3- अब आपको ऊपर अपने दोस्त के नाम पर क्लिक कर देना है।

how to enable vanish mode in instagram
how to enable vanish mode in instagram, how to disable vanish mode in instagram

4- अब यहाँ आपके सामने बहुत सारे विकल्प आते है।

5- इन्ही मे से एक आपको वैनिश मोड का विकल्प भी मिलता है।

6- अब यही से ही आप इस वैनिश मोड को on/off कर सकते है।

तो कुछ इस तरह से आप अपने instagram पर वैनिश मोड को enable/disable कर सकते है.

दूसरा तरीका Enable/Disable Vanish Mode in instagram

अब यदि बात करे इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड को ऑन/ऑफ करने के दूसरे तरीके की तो इसे आप एक शॉर्टकट भी कह सकते है क्युकी इस तरीके से आप किसी भी chat मे इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड को ऑन/ऑफ करने के लिए swipe up का इस्तेमाल  करते है।

vanish mode kaise haatye

यदि आप instagram पर किसी भी चैट पर जाकर swipe up करते है तो आपकी वह चैट वैनिश मोड मे हो जाती है. फिर से उसे off करने के लिए आपको दोबारा से swipe up करना होता है तो आपका वैनिश मोड बंद हो जाता है।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से भी इस सेटिंग की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम की चैट को हाइड कर सकते है. चलिए अब आपको बताते है की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम की चैट को लॉक कर सकते है।

Instagram ki Chat ko Lock Kaise Kare

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Instagram ki Chat ko Lock Kaise Kare’ या ‘How to Lock instagram Chat’ तो आपको इसका जवाब मिल जाएगा. यदि आप ऐसा ही करना चाहते है की आप अपने instagram पर कुछ पर्सनल chat को लॉक कर सके तो इसके लिए आपको एक छोटी सी App को डाउनलोड करना होगा जो आपके इस काम को आसान बनाएगी. इस अप्प को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसनी से डाउनलोड कर सकते है. App को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या प्रोसेस फॉलो करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे.

Aise lagaye apne instagram ki chat par lock?

1- सबसे पहले फोन मे Ins chat locker App को डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब यहाँ आपको एक Password Create करना है।

4- अब यहाँ नीचे दिए गए Plus के बटन पर क्लिक करे।

5- इसके बाद आप यहाँ उस चैट को Add करे जिसको आप लॉक करना चाहते है।

6- अब आपकी उस instagram chat पर एक लॉक लग जाएगा।

7- अब जब भी आपको वह चैट ओपन करनी है तो आपको पहले पासवर्ड देना होगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने instagram की चैट को लॉक कर सकते है।

  Download App

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम की चैट को हाइड कर सकते है या इंस्टाग्राम की चैट को लॉक कैसे कर सकते है। यदि आप भी इसी समस्या का समाधान ढूंढ रहे थे तो आज की यह पोस्ट आप सभी के लिए काफी ज्यादा मददकार होगी। जिससे आप अपने इंस्टाग्राम की चैट को हाइड कर सकते है और कैसे लॉक कर सकते है। आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा. तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button