Introduction:-
Table of Contents
Instagram Par Last Seen Hide Kaise Kare: यदि दोस्तों आप भी इंस्टाग्राम पर अपना Last Seen Hide करना चाहते है की कोई भी आपको यह न कह सके की आप उस टाइम तक Active थे, तो यदि ऐसा है और आपको नहीं पता की ‘Instagram Par Last Seen Hide Kaise Kare’ या ‘How to Hide last Seen on instagram’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
Instagram Par Last Seen Hide Kaise Kare
क्या दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Instagram Par Last Seen Hide Kaise Kare’ या ‘How to hide last seen on instagram’ तो आपको इसका जवाब मिल जाएगा. दरअसल बात यह है की आए दिन इंस्टाग्राम अपडेट होता रहता है जिसके बाद उसकी सभी सेटिंगस इदर से उदर हो जाती है तो यदि अभी आप इस पोस्ट को पढ़ पा रहे है तो हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की आप 2023 मे कैसे इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट सीन हाइड कर सकते है. आइए जानते है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
यह भी जाने–
कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है?
मेरी Girlfriend कहाँ है कैसे पता करू ? – अब पकड़ी जाएगी वो कहाँ है ?
ऐसे छुपाये अपने इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट सीन?
1- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करे।
2- अब यहाँ अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे।
3- इसके बाद ऊपर दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करे।
4- अब यहाँ सेटिंगस मे जाए।
5- अब आपको यहाँ एक विकल्प मिलता है Privacy का क्लिक करे।
6- अब यहाँ आपको सबसे नीचे एक सेटिंग मिलती है Active Status, क्लिक करे।
7- इसके बाद आप इस सेटिंग को बंद करे।
इतना करने के बाद आपका लैस सीन उसको नहीं दिखेगा और आप कब अनलाइन आए कब गए किसी को कुछ पता नहीं चलेगा, लेकिन हाँ आपको भी किसी का पता नहीं चलेगा की कौन आया कौन गया. तो यदि आप फिर भी यह करना चाहते है तो यही एक तरीका है।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की “Instagram Par Last Seen Hide Kaise Kare” तो यदि आप करना चाहते है तो पोस्ट मे बताए गए आपको सभी स्टेप्स ठीक से फॉलो कर लेने है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.