Basic InfoGeneral Information informationInternet

insurance क्या होता है Insurance लेने के क्या फायदे हैं Insurance कैसे लें

आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं बीमा (Insurance) क्या होता है, वैसे तो अक्सर सभी लोग बीमा के बारे में जानते हैं, और आज के वर्तमान युग में अक्सर सभी लोग अपना बीमा करा रहे हैं, लेकिन अगर आप बीमा क्या होता है इसके बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको पूरे विस्तार से बताएंगे।

बीमा यानी Insurance के बारे में कोन नहीं जानता आज के इस वर्तमान युग में सभी लोग बीमे को लेकर पूरी तरह से जागरूक हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह नहीं पता कि बीमा क्या होता है और ना ही उन्होंने कभी बीमा करवाया है, तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि बीमा यानी Insurance अब इंसान से लेकर किसी वस्तु, जानवर सभी का होने लगा है, यह लोग इसलिए कराते हैं ताकि मुश्किल की घड़ी में वह उनके काम आ सके, क्योंकि भविष्य का कुछ पता नहीं होता कि आज क्या है, और कल क्या हो जाए तो ऐसे में अगर भगवान ना करे आपके साथ कभी कोई दुर्घटना हो जाए और आपने अपना बीमा कराया हुआ है तो आप के इलाज में जो पैसा लगता है वह बीमे द्वारा आपको मिल जाता है, चलिए अब पूरे विस्तार से जानते हैं कि बीमा क्या है।

बीमा क्या है?

Insurance को ही हिंदी में बीमा कहा जाता है यह मुश्किल की घड़ी में काम आता है, और आज के इस वर्तमान युग में बहुत सी ऐसी बीमा कंपनी है जो आपको बहुत अच्छे-अच्छे लाभ देती हैं, जैसे कि अगर आप अपने किसी वाहन का बीमा कराते हैं और उसका Accident हो जाए तो कंपनी आपको आपके वाहन में जो नुकसान हुआ है, उसके हिसाब से पैसा देती है, इसी तरह से अगर किसी व्यक्ति ने अपना बीमा कराया हुआ है और भगवान ना करे किसी दिन उसका Accident हो जाए या कुछ गंभीर बीमारी हो जाए जिससे उसको Hospital में Admit होना पड़े तो ऐसे में बीमा कंपनी उस व्यक्ति के इलाज का खर्चा उठाती है, तो बीमा बहुत ही लाभदायक चीज है, आपके भविष्य के लिए जो कि आपके भविष्य को सुरक्षित रखती है आने वाली कठिनाइयों से।

बीमा किस तरह काम करता है?

बीमा तो बहुत तरह के होती है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो भी व्यक्ति अपना बीमा करवाता है, उन्हें कानूनी अनुबंध प्राप्त हो जाता है जिसे की Insurance Policy कहा जाता है, जिस तरह कि आप Insurance Policy कराते हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी आपको दी जाती है और अगर बीमा धारक को कोई परेशानी आती है या किसी वजह से उसकी मृत्यु हो जाती है तो बीमे का भुगतान उसके नामांकित व्यक्ति को मिलता है।

अगर आप बीमा कराते हैं तो आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होता है आपके परिवार को नुकसान से बचाने का यह बहुत ही बेहतरीन तरीका है, आपकी जानकारी के लिए एक बात और बता दें कि बड़े बीमा कवर के लिए भुगतान किए गए पैसों मैं premium बहुत ज्यादा कम होता है, लेकिन वही बीमा कंपनी छोटे premium के लिए एक अच्छा कवर प्रदान करने का जोखिम उठाती है, क्योंकि ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जो वास्तव में बीमा के लिए Claim करते हैं।

जीवन बीमा पॉलिसी( Life Insurance Policy) ही क्यों खरीदें?

जीवन बीमा पॉलिसी यानी Life Insurance Policy ज्यादातर लोग इसी को लेना पसंद करते हैं, क्योंकि यह उस स्थिति में काम आता है जब कोई व्यक्ति नहीं रहता तो वह उसके परिवार को सुरक्षा देता है, उदाहरण के तौर पर मान लिजिएगा किसी बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है और उस व्यक्ति ने जिस भी अपने परिवार की व्यक्ति को Nominee बनाया होगा उस व्यक्ति को वह सारा बीमा राशि मिल जाता है जिससे से परिवार को बहुत मदद मिलती है।

Insurance कितने प्रकार के होते हैं?

Insurance की अगर बात करें तो महत्वपूर्ण तीन प्रकार के भी में होते हैं जो सबसे ज्यादा लोगों द्वारा कराए जाते हैं:-

  • जीवन बीमा (Life Insurance)
  • स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)
  • सामान्य बीमा (General Insurance)

जीवन बीमा क्या है?

अगर जीवन बीमा की बात करें तो आप इसके नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं, कि यह आपके जीवन से जुड़ा हुआ है यानी अगर आप जीवन बीमा कराते हैं, और किसी कारण बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमा धारक के परिवार को एक अच्छी राशि मिलती है, इसी को जीवन बीमा कहा जाता है।

जीवन बीमा आवश्यक क्यों होता है?

जीवन बीमा आवश्यक उन लोगों से होता है जो लोग अपने भविष्य के लिए ज्यादा पैसा नहीं जोड़ पाते वह लोग अपना जीवन बीमा कराते हैं, क्योंकि भगवान ना करें अगर परिवार में एक ही सदस्य है कमाने वाला और उसी को कुछ हो जाए तो अगर उसने जीवन बीमा कराया हुआ है, तो उसकी मदद से उस व्यक्ति के परिवार को बहुत ज्यादा सहायता मिलती है क्योंकि उस जीवन बीमा की राशि उसके परिवार को मिल जाती है।

स्वास्थ्य बीमा क्या है?

स्वास्थ्य बीमा यानी Health Insurance की अगर बात करें तो बिल्कुल इसका सीधा मतलब है, कि अगर आपके स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी परेशानी आपको भविष्य में होती है या आपके साथ कोई अनहोनी हो जाती है, और आप अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं तो उसका भुगतान Health Insurance Company द्वारा किया जाता है इसी को स्वास्थ्य बीमा कहते हैं।

स्वास्थ्य बीमा आवश्यक क्यों होता है?

स्वास्थ्य बीमा यानी Health Insurance आज की तारीख में बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यह तो हम सभी जानते हैं कि आज की तारीख में अगर किसी को कोई छोटी सी बीमारी भी क्यों ना हो और अगर उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़े तो कितने पैसे देने पड़ते हैं ऐसे में अगर आप अपना स्वास्थ्य बीमा कर आते हैं तो आपके लिए बहुत ज्यादा फायदा रहता है क्योंकि आपके अस्पताल का खर्चा बीमा कंपनी द्वारा उठाया जाता है।

सामान्य बीमा यानी General Insurance क्या है?

General Insurance एक Normal Insurance है जिसमें Health Insurance और Life Insurance को छोड़कर सभी बीमे होते हैं, इसमें सभी प्रकार के बीमे यानी जो मानव द्वारा कवर नहीं किए जाते हैं, अगर दूसरी भाषा में कहा जाए तो हम यह भी कह सकते हैं कि आपके स्वास्थ्य और जीवन के अलावा आपकी कीमती सामान का भी बीमा सामान्य बीमा कहलाता है जैसे कि आप अपने वाहन का बीमा करा सकते हैं, आप अपने घर का बीमा करा सकते हैं यह सब सामान्य बीमे में आते हैं।

उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे कि बीमा क्या होता है, और यह कितने प्रकार का होता है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button