Internet jaldi khatam ho jata hai kya kare 2022 new trick?
Introduction
Table of Contents
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है Internet jaldi khatam ho jata hai kya kare. यदि दोस्तों 2022 मे आपका इंटरनेट बहुत ही ज्यादा तेजी से खतम हो जा रहा है तो आज इस पोस्ट मे बताई गए एक बहुत ही कमाल ओर 100% working trick की मदद से आप अपने इंटरनेट डाटा को जल्दी खत्म होने से बचा सकते है. अब क्या है यह खतरनाक ट्रिक जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.
Internet jaldi khatam ho jata hai kya kare?
यदि आपका भी यही सवाल है Internet jaldi khatam ho jata hai kya kare तो ऐसा आपके फोन मे होने के कई तरह के कारण हो सकते है. आप सभी जानते है की आप जो ज्यादातर apps अपने फोन मे यूज करते है उनमे आपको data saver की एक सेटिंग दी जाती है जिससे आप आलस के मारे ऑन नहीं करते. लेकिन यदि आप हकीकत मे ही अपने फोन मे internet data को बचाना चाहते है तो आपको इन सभी data saver को ऑन करना होगा।
यदि आप ऐसा करते है है तो आपका 20% internet data सेव होने लगेगा. अब बाकी का इंटरनेट data बचाने के लिए आपको आपके फोन मे होने वाली सभी apps के background process को रोकना होगा, जिसे करने के लिए आपको एक application की मदद लेनी होगी. इस app को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Phone मे मोजूद फालतू Apps का internet data बंद करे?
1- सबसे पहले फोन मे Internet guard app को download ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ ऊपर दिए गए लेफ्ट साइड बटन को ऑन करना होगा।
4- जैसे ही आप वह बटन को ऑन करते है तो यह app पूरी तरह से ओपन हो जाती है।
5- अब आप यहाँ फोन की सभी apps को देख सकते है।
6- सभी apps के सामने wifi ओर mobile data का ऑप्शन आता है।
7- आप यहाँ पर जिस app को ज्यादातर यूज नहीं करते उन सभी का डाटा बंद कर सकते है।
8- यदि आप ऐसा करते है तो आपका 80% इंटरनेट डाटा बचना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढे—
अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?
सिर्फ नाम सर्च करे और फट से करे डाउनलोड | Movies, Videos , Music, etc.
भारत मे Ban/Blocked वेबसाईट को चलाए, बिना किसी VPN/Proxysite के?
अब पूरा दिन चलेगा फोन का इंटरनेट?
तो यदि दोस्तों आप अपने फोन मे यह सेटिंग ओर इस app की मदद से फालतू apps का इंटरनेट data बंद कर देते है तो आप अपने फोन मे बहुत हद तक इंटरनेट की बचत कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल internet jaldi khatam ho jata hai kya kare इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.