J Touch App क्या है? कैसे यूज करे, बड़े कमाल की app जरूर ट्राइ करे?
Introduction
Table of Contents
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट J Touch app के बारे मे बताने वाले है, आज आप इस पोस्ट को पूरा रीड करके जान पाओगे, j touch app क्या है? कैसे यूज करे? तो यदि आप भी इस कमाल की app को अच्छे यूज करना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है।
J Touch App क्या है?
दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते है की J Touch App क्या है? तो हम आपको बता दे की यह एक ऐसा स्मार्ट app है जिसे यदि आप अपने फोन पर activate करते है तो आपके फोन की स्क्रीन पर एक छोटा सा गोला आ जाता है जिस पर आप 1 बार दबाने से क्या हो 2 बार दबाने से क्या हो, इस तरीके से कई तरह के action सेट कर सकते है. अभी शायद आपको कुछ सही से समझ ना आ रहा हो पर जब आप इस j touch app को खुद इस्तेमाल करके देखने को तो आप अपने स्मार्ट फोन को एक प्रो लेवल पर यूज कर पाओगे। चलिए अब जानते है इस app को कैसे यूज करे।
कैसे करे यूज J Touch App को?
इस app को यूज करने से पहले आपको इस app को डाउनलोड करना होगा , जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड करने के बाद क्या करना है यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे फोन मे J Touch App को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आप यह दिए गए Floating Function की सेटिंग को ऑन करे।
4- ऐसा करते ही आपके फोन की स्क्रीन पर एक छोटा स गोला आ जाता है।
5- यदि आप इस गोले को कस्टमाइज़ करना चाहते है तो उसके लिए style & position पर क्लिक करे।
6- अब आप यहाँ नीचे 7 तरह के काम इस बटन से कर सकते है, जैसेकी-
7- Single Tap, Double Tap, Long press, Swipe up, Swipe down, Swipe Left, Swipe Right,
8- यह सब आप अपनी पसंद अनुसार इन सभी ऑप्शन पर क्लिक करके सेट कर सकते है।
यह भी पढे—
अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?
सिर्फ नाम सर्च करे और फट से करे डाउनलोड | Movies, Videos , Music, etc.
भारत मे Ban/Blocked वेबसाईट को चलाए, बिना किसी VPN/Proxysite के?
इस App से कर सकते है फोन मे बड़े ही कमाल का काम?
तो दोस्तों यह थी वो कमाल की जे टच एप जिसकी मदद से आप अपने सस्ते व पुराने फोन की भी एक प्रो लेवल पर यूज कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल j touch app क्या है? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.