AndroidTips & Tricks

How to Clean Your Mobile Phone: मोबाईल को कैसे करे साफ, जानिए तरीका।

How to Clean Your Mobile Phone: मोबाईल को कैसे करे साफ, जानिए तरीका।

दोस्तों आज हम इस पोस्ट को पूरा रीड करके जानेंगे (How to Clean Your Mobile Phone) अपने मोबाईल फोन को साफ कैसे करे। दोस्तों हम अपने आपको साफ और स्वस्थ रहने के लिए क्या कुछ नहीं करते लेकिन दोस्तों आप सब यह भूल जाते है की हमारे साथ हम अपने मोबाईल फोन को भी साफ करें।

यदि आप अपने फोन को कुछ भी उल्टी सीधी चीज से साफ करोगे तो आपके फोन की स्क्रीन टच खराब हो सकती है। इसलिए आज मे आपको एक ऐसा आसान तरीका बताऊँगा जिससे आप बड़ी ही आसानी से फोन को अच्छे से साफ कर पाओगे और आपका कोई नुकसान भी नहीं होगा।

तो यदि आपका भी यही सवाल है ( How To Clean Mobile Phone) मोबाईल फोन को कैसे साफ करें तो इस पोस्ट मे बने रहे।

How to clean mobile phone

 

मोबाईल को साफ करते टाइम यह ध्यान रखे। 

कभी कभी आपका फोन बहुत ज्यादा गंदा हो जाता है और आप जल्द बाजी मे उसे किसी भी कपड़े या अपने रोजाना पहने जाने वाले कपड़ों से साफ कर देते है जोकी आपको कभी भी नहीं करना चाहिए, यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर है और अपने फोन से बहुत ज्यादा प्यार करते है तो आपको यह स्टेप कभी भी नहीं लेना चाहिए।

तो चलिए अब जानते है (How To Clean Mobile phone) मोबाईल फोन को साफ कैसे करें।

How To Clean Mobile Phone. 

मोबाइल को साफ करने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी-
कोई भी मुलायम कपड़ा, जो चश्मे के साथ आता है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
70% से अधिक आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (इसे रबिंग अल्कोहल भी कहा जाता है) या इथेनॉलयुक्त उत्पाद।
Samsung की Website की गाइडलाइंस के अनुसार आप 70% से अधिक आइसोप्रोपाइल अल्कोहल का इस्तेमाल मोबाइल फोन को साफ करने के लिए कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का स्वीच ऑफ कर दें। अब मोबाइल का कवर भी निकालकर रख दें।
मुलायम कपड़े को आइसोप्रोफाइल अल्कोहल से सिर्फ हल्का-सा नम करें। ध्यान रहे कि ज्यादा गीला नहीं करना है।
अब इस कपड़े से अपने मोबाइल को आगे-पीछे से अच्छी तरह से साफ करें।
इसके बाद मोबाइल के कवर को भी अच्छी तरह से आगे-पीछे करके साफ करें।

मोबाईल फोन को ऐसे करें साफ। 

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की (How To Clean Mobile Phone) मोबाईल फोन को साफ कैसे करें। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आप अपना मोबाईल फोन इसी आसान तरीके से साफ करेंगे, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सक है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button