करना चाहते है इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को प्रश्न तो ऐसे करे जन्माष्टमी की पूजा, यहाँ जाने इस व्रत की सम्पूर्ण विधि ?
Introduction:-
Table of Contents
Janmashtami Me Pooja Kaise Kare
भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म भादो मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, और उनके जन्म के दिन को आज भी काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन भगावन कृष्ण की आधी रात यानी 12 बजे पूजा की जाती है. इनकी पूजा में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. इस लिए आज हम आपको इस पोस्ट मे इस व्रत को करने की सम्पूर्ण विधि बताने जा रहे है आइए एक-एक करके अच्छे से समझते है.
पूजा की सामग्री
चौकी, लाल वस्त्र, भगवान कृष्ण के बाल रूप की मूर्ति, गंगाजल, मिट्टी का दीपक, घी, बत्ती, धूप, चंदन, रोली, अक्षत यानी साबुत चावल, तुलसी ,पंचामृत, मक्खन, मिश्री, मिष्ठान, फल, बाल गोपाल के लिए वस्त्र, श्रृंगार की सामग्री, इत्र, फूलमाला, फूल और पालना।
जन्माष्टमी की पूजा विधि (Janmashtami Pooja Vidhi)
भगवान श्रीकृष्ण की पूजा आधी रात को करने की परंपरा रही है. जन्माष्टमी की पूजा शुरू करने से पहले आप स्नान कर लें. उसके बाद ऊपर बताई गई सभी सामग्री साथ रखें और पूर्व दिशा की ओर मुख कर बैठ जाएं. फिर भगवान कृष्ण के पालने को सजाएं, चौकी पर लाल कपड़ा बिछा कर लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करें. पूजा में सबसे पहले गणेश जी की आरती करें.
1- अब रात्रि पूजा के लिए भगवान के समक्ष सारी पूजा की थाल सजा कर रख दें. भगवान कृष्ण के जन्म से कुछ पूर्व पूजा की प्रक्रिया शुरू कर दें। धूप-दीप, नैवेद्य, पुष्प, अक्षत, चंदन, रोली आदि सारी पूजन सामग्री से प्रभु की पूजा करें। भगवान जब जन्म लें तो उन्हें पालना जरूर झुलाएं। प्रसाद में धनिया की पंजीरी और फल-मिठाई चढ़ाएं।
2- अब इस मंत्र का उच्चारण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित करें :
‘प्रणमे देव जननी त्वया जातस्तु वामनः।
वसुदेवात तथा कृष्णो नमस्तुभ्यं नमो नमः।
सुपुत्रार्घ्यं प्रदत्तं में गृहाणेमं नमोऽस्तुते।’
अंत में प्रसाद वितरण करें और भजन-कीर्तन करते हुए रात्रि जागरण करें।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की “Janmashtami Me Pooja Kaise Kare” यदि आप भी इस व्रत को करते है तो हमने आपको इस पोस्ट मे इस व्रत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है आप इसी तरीके से आज के दिन भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए, तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
(डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. hindimeread.in इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)
Thankyou.
यह भी जाने—
अभी-अभी लिया है नया फोन, तो जल्दी से करे इस सेटिंग को ON, नहीं रहेगा फिर चोरी होने का खतरा ?
YouTube Video Download Kaise kare
Facebook Video Download Kaise Kare
Whatsapp par Offline chat kaise kare
Phone se Audio Edit kaise kare