Internet

Jio Sim की Call Details निकालने का सही तरीका जाने यहाँ? 1 मिनट मे निकाले?

Introduction

Jio SIM Ki Call Details Kaise Nikale: यदि दोस्तों आपके पास भी Jio का सिम है और आप भी अपने सिम की Call details निकालना चाहते है और आपको नहीं पता की Jio sim ki call details kaise nikale तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. हम आपको अपनी आज की इस पोस्ट मे कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपने किसी भी Jio sim की call details को बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है तो यदि आप यह सभी तरीके जानना चाहते है तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

Jio SIM ki Call Details Kaise Nikale

सबसे पहले दोस्तों हम आपको बता दे की यदि आपके पास जिओ सिम है तो आप jio call details निकालने के लिए 3 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है जो हम आपको इस पोस्ट मे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे.

NOTE:- हम आपको एक बात साफ-साफ करना चाहते है की यदि आप जिओ सिम की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपके पास अपना जिओ सिम कार्ड होना जरूरी है यदि आप किसी ओर के जिओ सिम कार्ड की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है वो भी बिना उसकी अनुमति के तो यह कानूनी जुर्म है जिसका पता लगने पर आपको सजा भी हो सकती है यदि आप कुछ गलत करते है तो उसके जिम्मेदार आप होंगे, इसलिए CID का अभिजीत बनने की कोशिश न करे हम आपको यह सिर्फ एक जानकारी के तोर पर बता रहे है, चलिए अब जानते है.

Jio SIM Ki Call Details Kaise Nikale

 

Jio SIM ki Call Details Kaise Nikale

यदि दोस्तों आप पिछले 6 महीने की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है की आपने कहा- कहाँ बात की उसका कितना चार्ज लगा तो यह सब आप MY jio app से पता लगा सकते है. यदि आप “Jio प्रीपेड और पोस्टपेड call details कैसे निकाले” भी सीखना चाहते है तो यह भी आप MY JIO APP के द्वारा कर सकते है.

Jio प्रीपेड और पोस्टपेड call details निकालने के लिए आपको अपने फोन मे My Jio App को डाउनलोड करना होगा उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले My Jio App को ओपन करे।

2- अपने Number से Login करे।

3- यहाँ आपको सबसे ऊपर TELECOM का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- अब यहाँ आप थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करे और My Statement के विकल्प पर क्लिक करे।

5- यहाँ से आप अपने पिछले 6 महीने की call और इस्तेमाल किये गए डाटा का विवरण निकाल सकते है.

6- यदि आप यह सभी डिटेल्स अपनी Email id पर PDF के तोर पर पाना चाहते है तो उसके लिए Email Statement को टिकमार्क          करे।

7- यदि आप Statement को डाउनलोड करना चाहते है तो Download Statement पर क्लिक करे और Submit करे।

8- इसके बाद Jio call statement PDF Download हो जाएगा।

यह भी पढे—-

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले

कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?

2022 मे जमीन किसके नाम पर है 1 मिनट मे पता करे?

अपना पुराना नंबर लिंक आधार कार्ड से ऐसे हटायें, यह है तरीका।

Jio call details online कैसे निकाले

यदि आप अपने जिओ सिम की कॉल डिटेल्स ऑनलाइन निकालना चाहते है तो ऐसा करने की सुविधा भी जिओ आपको देता है, आप जिओ की ऑफिसियल वेबसाईट से भी online call details निकाल सकते है. यदि आप जिओ सिम की कॉल डिटेल्स ऑनलाइन निकालना चाहते है तो ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले जिओ की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए।

2- जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा।

Jio call details online कैसे निकाले
Jio call details online कैसे निकाले

3- यहाँ पर आने के बाद आपको ऊपर दिए गए Mobile के विकल्प पर क्लिक करना है।

4- इसके बाद यहाँ अपना नंबर डाले जिसकी कॉल डिटेल्स निकालना कहते है और OTP डालकर Verify करे।

5- अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी जहाँ आपको My Statement का विकल्प देखने को मिलेगा, क्लिक करे।

6- अब यहाँ से आप date select करके जिओ कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है।

यह भी पढे— 

Phone me Voice Lock Kaise Set Kare

YouTube Video Download Kaise kare

MintPro App se Paisa Kaise Kamaye- (₹50000 कमाओ हर महीने) जाने प्रोसेस 

Customer care से बात करके Jio call details निकाले

यदि आप जिओ कस्टमर अधिकारी से बात करके अपने जिओ सिम की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको 198 या 199 पर कॉल करना होगा जोकी एक टोल फ्री नंबर होता है. यदि आप किसी अन्य नंबर से कॉल करके अपनी नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो उसके लिए 1800-889-9999 पर कॉल कर सकते है.

ध्यान रहे कस्टमर अधिकारी जभी आपको कॉल डेटल्स देंगे जब आपके पास उनकी कुछ वजह होगी अन्यथा की स्थिति मे आप एक बार ट्राइ कर सकते है.

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे “Jio SIM ki Call Details Kaise Nikale” बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए, यदि अभी भी आपके मन jio call details से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए हमे बड़ी खुशी होगी, आप चाहे तो हमे फॉलो भी कर सकते है,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button