कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है – सिखलों बड़े काम की है ये चीज ?
Introduction:-
Table of Contents
Kaise Pata kare hamari baat chit koi record kar raha hai: क्या दोस्तों आपको ऐसा लग रहा है की कहीं आपकी कॉल रिकार्ड तो नहीं की जा रही या फिर लीक तो नहीं हो रही. तो आज हम आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आप पता लगा सकते है की आपकी कॉल रिकार्ड हो रही है या नहीं. वैसे तो बिना उसकी पर्मिशन के लिए उसकी कॉल को रिकार्ड करना भारत मे लीगल नहीं माना जाता है, लेकिन कुछ लोग आपके फोन की जासूसी करते है. और धोके से आपकी कॉल रिकार्ड कर लेते है तो यदि आप भी इसी समस्या को लेकर परेशान है और पता करना चाहते है की हमारी बात चित कोई रिकार्ड तो नहीं कर रहा तो हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले है जिनका आपको खास ध्यान होना चाहिए. आइए जानते है.
Kaise Pata kare hamari baat chit koi record kar raha hai
यदि दोस्तों अब आप पता करना चाहते है की आपकी कॉल कोई कॉल रिकार्ड तो नहीं कर रहा है। तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. दरअसल ज्यादा तर मामलों मे आपकी कॉल को रिकार्ड कोई ऐसा व्यक्ति कर रहा होता है जो आपके नजदीक रहता है या आपको उसपर विश्वश रहता है. अब ऐसा तो कोई तरीका है नहीं की आपको पता चल जाए की कॉल रिकार्ड हो रही है या नहीं. लेकिन कुछ बाते है जिनका यदि आप ध्यान रखते है तो आप एक अनुमान लगाकर पता कर सकते है की आपकी कॉल रिकार्ड हो रही है या नहीं. आइए आपको वह बाते बताते है.
पहली बात—
सबसे पहले आपको ध्यान रखना है की जब आप किसी से कॉल पर बात करे तो कॉल के उठते ही एक बीप की आवाज आपको आती है या नहीं, यह एक call रिकार्ड करने का संकेत माना जाता है जिसके बाद आप पुछ सकते है की आपकी Call कहीं रिकार्ड तो नहीं हो रही है.
यह भी जाने—
गर्लफ्रेंड का WhatsApp अपने फोन मे कैसे चलाए
दूसरी बात—
यदि आपका फोन बहुत ही जायद हीट कर रहा है तो यह भी कॉल रिकार्ड होने का एक संकेत है क्यूंकी कई बार देखा गया है की आपके फोन मे कोई धोके से एक स्पाइ एप डाउनलोड कर देता है और आपकी कॉल रिकार्ड होती रहती है. जैसा की वह एक कोई app को सकती है तो वह बैकग्राउंड मे लगातार वर्क करेगी तो जाहीर सी बात है की आपका फोन गर्म होगा. ऐसा होने पर तुरंत अपने फोन को reset करे.
यह भी जाने–
फोन मे गुप्त Call Recording कैसे करे ?
तीसरी बात—
जैसा की आप जानते है की अब मार्केट मे नए स्मार्टफोन आ रहे है तो सभी मे google dialler आ रहा है तो जब भी आप किसी पर कॉल करते है या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को का कॉल उठाते है तो दूसरी तरफ से एक auto मशीन की आवाज सुनाई पड़ती है जो आपको बताती है की आपकी कॉल रिकार्ड की जा रही है. ऐसे होने पर आप उस व्यक्ति को मना कर सकते है की वह पहले call रिकार्ड करना बंद करे।
यह भी जाने—
अपने पार्टनर की WhatsApp Chat को पढे अपने मोबाईल मे, ऐसे और खोल दे उसकी पोल?
चोंथी बात—
अभी के जो नए android device आ रहे है उनमे पहले से ही एक Microphone डिटेक्टर का एक फीचर आता है जो आपके फोन का माइक यूज होने पर आपको एक साइन के जरिए संकेत देता है की आपका माइक यूज किया जा रहा है. यदि यह call के दौरान भी आता है या फिर आप ऐसे ही मोबाईल यूज कर रहे है तब भी आ रहा है तो इसका मतलब है आपकी कॉल रिकार्ड की जा रही है. अब आपको सावधान होने की जरूरत है।
Conclusion:
वैसे तो यह तरीके जब आपके काम आते है जब आपकी कॉल कोई सरकारी एजेंसी रिकार्ड न कर रही हो क्यूंकी वह आपकी कॉल को रिकार्ड आपके सिम टेलीकॉम की मदद से रिकार्ड करती है. आज हमने आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसी बाते भी बताई है जो आपको ध्यान मे रखनी चाहिए और हमेशा सावधान रहना चाहिए वरना कोई भी आपकी पोल खोल सकता है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. आज के लिए बस इतना ही मिलते है एक और नई जानकारी के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.