KTM Duke की मार्केट से डिमांड कम करने आ गई है Yamaha की नई डेशिंग बाइक, शानदार फीचर्स और इंजन के साथ जाने कीमत
जैसा की आप सब जानते ही हैं की Yamaha कंपनी एक बहुत बड़ी कंपनी है जो अपनी बाइक मे काफी शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट मे अपनी पहुंच बढा रही है। और इनकी बाइक की टकर लेने के लिए बहुत सी बाइक मार्केट मे आती है जैसे-KTM Duke, इसलिए यामाहा ने अपनी नई बाइक को अपडेट कर मार्केट मे पेश किया है। जिसके शानदार फीचर्स और इंजन बने लोगो के दिल की धड़कन, देश के ऑटमोबाइल सेक्टर मे इन दिनों कई नई बाइक लॉन्च हो रही है। अब इस चीज को देखते हुए यामाहा ने भी अपनी नई अपडेटेड Yamaha MT-15 बाइक को मार्केट मे लॉन्च कर दिया है। जो कम बजट मे इस बाइक को काफी स्पोर्टी लुक के रूप मे देखा जाएगा।
Yamaha MT-15 का बेस्ट लुक
इस बाइक के लुक की बात करे तो इसमे आकर्षक डिजाइन के चलते हुए मार्केट मे अन्य सभी बाइक की तुलना मे काफी बेहतर मानी जाती है। जिसमे कंपनी द्वारा नई टेक्नोलॉजी वाले फ्रंट बंपर के साथ काफी आकर्षक बैग डिजाइन भी रखा है। वहीं बात की जाए Yamaha MT-15 V2 मे नई सीट ओर कंफर्ट की तो इसमे आपको काफी बड़ी सीट देखने को मिल जाएगी जिसमे आपको आसानी से कंफर्ट मिल जाता है।
Yamaha MT-15 बाइक का शानदार इंजन
आप सब जानते होंगे की MT-15 को ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, Yamaha MT-15 V2 मे आपको 155 cc वाला लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-valve का इंजन मिल रहा है जो कि 18.4 ps की पावर और 14.1 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके माइलेज के बारे मे बात करे तो कंपनी का दावा है की यह बाइक 65 kmpl का माइलेज देने मे सक्षम है।
बेहद कम कीमत है Yamaha MT-15 V2 की
इसकी कीमत के बारे मे बात की जाए तो यामाहा कंपनी द्वारा अपनी सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिजाइन वाली Yamaha MT-15 V2 बाइक को लगभग 1.68 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है जो कम बजट सेगमेंट मे इसे मार्केट मे उपलब्ध अन्य बाइक की तुलना मे बेहतर और योग्य विकल्प बना देता है।