Basic InfoBusinessInternet

न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बनते हैं

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बनते हैं वो भी बड़ी ही आसानी से।

दोस्तों अगर आप एक सफल News Reporter बनना चाहते हैं तो हम आपको वो सारी जानकारी देंगे जिसके जरिये आप एक News Reporter आसानी से बन जाएंगे, जैसे कि कौनसा Course करना चाहिए और क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए इत्यादि।

एक सफल न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Field Decide करनी पड़ेगी इसका मतलब आपकी कौनसे विषय में रुचि है जैसे कि किसी को राजनीति पसन्द है और किसी को खेल की खबरें इत्यादि।

लेकिन इन सभी Fields में एक चीज़ बड़ी ही Common होती है जो है आपका ज्ञान। क्योंकि एक पत्रकार बनने के लिए देश, दुनिया की सारी Knowledge होना बहुत जरूरी है। News Reporter को हिंदी में पत्रकार और Anchor भी कहा जाता है।

और आपको तो पता ही होगा कि Media को देश का चौथा स्तम्भ भी कहा जाता है और इसके बिना देश दुनिया की खबर जनता को पता चल पाना बड़ा ही मुश्किल है, क्योंकि News Reporters का यही काम रहता है।

कि वे देश दुनिया की सारी खबरे जनता के सामने लाएं और जनता को हर एक चीज़ के बारे में जागरूक करें। इतना ही नही एक News Reporter बनने के लिए वैसे तो कोई Degree या फिर Course की कुछ महत्वपूर्ण जरूरत नही होती है।

क्योंकि जिस प्रकार किसी नौकरी में अलग अलग पद होते हैं, ठीक उसी प्रकार News में भी News Reporters के काफी सारे पद होते हैं जिसमे से आप किसी एक पद पर अपना नाम नामांकित कर सकते हैं।

और फिर धीमे धीमे समय बीतने के साथ साथ आपका Promotion भी होता चला जाता है और आपकी Salary में भी बढ़ावा कर दिया जाता है। तो चलिए अब जानते हैं कि एक सफल News Reporter कैसे बनें।

News Reporter कैसे बनें

दोस्तों अगर आप भी एक सफल News Reporter बनना चाहते हैं तो आपका सबसे पहला काम हर एक बात को गहराई से समझने की बहुत जरूरत है और यह बात दूसरों को आसानी से समझाने की कला भी होनी चाहिए।

अब हम आपको News Reporter की योग्यताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि कुछ इस प्रकार हैं-

  • 18 साल की उम्र से बड़े हो
  • किसी भी Field से 12वीं कक्षा में Pass होना चाहिए।
  • Bachelor Degree in Generalism
  •  Bachelor In Science Animation and Multimedia
  •  Mass Communication

इनमें से एक Degree जरूर होनी चाहिये।

और अगर आप News Reporter बनना चाहते हैं तो News Reporter का सबसे मुख्य काम लोगों को हर एक घटना तथा खबर का व्योरा देना होता है।

और एक पत्रकार का ये भी फ़र्ज़ बनता है कि वे फ़र्ज़ी तथा असत्य खबरों का समर्थन बिल्कुल भी न करें।

News Reporter बनने के लिए इन Steps को Follow जरूर करें-

Step- 1. और फिर आपको किसी भी News Channel के Office में जाकर के वहाँ से नौकरी के बारे में पूछना है।

Step- 2. अगर वहाँ पर कोई Vacancy खाली होगी, तो आपको वह लोग Application Form दे देंगे।

Step- 3. आपको इसमें अपनी सारी Personal Details भरकर और जरूरी Documents Attach कर के इसे उसी News Office में Submit यानी कि जमा कर देना है।

Step- 4. कुछ दिनों बाद आपको वह Interview के लिए बुलाएंगे और आपका Interview लिया जाएगा।

Conclusion-

और फिर इसके बाद अगर आपको कुछ दिनों के बाद Interview लिया जाएगा। और फिर आप Interview पार कर लेते हैं, तो आप एक सफल News Reporter बन जाएंगे। आशा है आपको आज के इस article से काफी मदद जरूर मिली होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button