AndroidAppsTips & Tricks

Phone ka Power button Kharab ho Jaye to kya kare.

दोस्तों यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है. और आप डेली बैसिस पर यूज करते है. और यदि कभी ऐसा हो जाए की आपके फोन का Power button किसी कारणवश खराब हो जाए. तो क्या होगा सोच है कभी. यह प्रॉब्लेम भले ही अभी आपके साथ नहीं हुई लेकिन आपको इसका सोल्यूशंस जरूर पता होने चाहिए। इन फ्यूचर यह प्रॉब्लेम कभी भी आपके साथ हो सकती है।

यदि आपका भी यही सवाल है,की Phone ka power button kharab ho jaye to kya kare तो आप सही जगह पर है। आज मे आपको इस प्रॉब्लेम का बेस्ट से बेस्ट सोल्यूशंस देने वाला हूँ। पोस्ट मे बने रहे।

Phone ka Power button kharab ho jaye to kya kare.

यदि आपके भी फोन का power button खराब हो गया है तो इसमे प्रॉब्लेम यह आ जाती है, की आप अपने फोन को lock, unlock या switch off का करोगे। फिर इसके लिए आप बाहर किसी शॉप पर जाते है ठीक कराने के लिए और फिर आ[को वहाँ पैसे भी देने पड़ते है। लेकिन दोस्तों यदि आप इस पोस्ट मे बताई गई ट्रिक का इस्तेमाल करते है,तो आपको ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं।

यदि आप यह ट्रिक अपने फोन मे यूज करते है, तो फिर इसके बाद चाहे आप अपने आप ही अपने फोन के पावर बटन को निकाल फैके कोई फरक नहीं पड़ेगा।

phone ka power button kharab ho jaye o kya kare

पावर बटन खराब हो जाए तो करे यह काम।

दोस्तों पावर बटन खराब होने पर आपको अपने फोन मे एक छोटी सी Application को अपने फोन मे Install करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। पहले जानते है आपको यह सेट कैसे करनी है।

(Volume Power Tool)

जैसी ही आप इस App को अपने फोन मे डाउनलोड कर लेते है। तो उसके बाद आपको इसे कुछ बेसिक सी पर्मिशन देने के बाद ओपन कर लेना है।

इसमे आपको 3 ऑप्शन देखने को मिलती है, आपको तीनों को ही ऑन करना है।

फोन को Lock Unlock कैसे करे।

जैसे ही आप इस Application को अपने फोन मे सेट कर लेते है, तो यदि आप अपने फोन को lock करना चाहते है। तो आपको फोन के Notification पैनल को ओपन करना होगा। अब आपको यहाँ एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा Tap to screen off, बस आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है, और लॉक लग जाएगा।

फोन को Unlock करने के लिए Volume बटन का यूज करे।

  Download App

अब चाहे खराब भी हो जाए Power button.

यदि आप अपने  फोन मे इस कमाल की Application को डाउनलोड कर लेते है तो उसके बाद चाहे आपके फोन का पावर बटन खराब हो या आप खुद ही निकाल फैके कोई भी फरक नहीं पड़ेगा। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आपका यह सवाल Power button kharab ho jaye to kya kare इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा, यदि अभी भी आपके मन मे कोई भी सवाल है पावर बटन को लेकर तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है।

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button