Play store se App Download nahi ho Raha hai | Play Store App Pending Problem Solved?
Introduction:-
Table of Contents
Play store se App Download nahi ho Raha hai: क्या दोस्तों आपके फोन मे भी play store se app download nahi ho raha hai या आप जब भी प्ले स्टोर से app डाउनलोड करना चाहते है तो वहाँ पर Pending शो हो रहा है. तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे ‘Play se app download nahi ho raha hai’ की जानकारी देने जा रहे है. बता दे की दुनिया मे ज़्यादातर Android फोन का इस्तेमाल किया जाता है जिन सभी android फोन मे Play store देखने को मिलता है जहां से आप अपनी जरूरत के अनुसार Apps, Games, Books या Movies डाउनलोड करते है. लेकिन इस समय सभी एंड्रॉयड यूजर्स को प्ले स्टोर मे एप डाउनलोड करते समय बहुत ही बड़ी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है।
और वह समस्या है ‘Play store se koi bhi app download nahi ho raha hai’ बता दे की यह प्रॉब्लेम खुद हमने भी झेली है जिसके चलते हमने आपको इस पोस्ट मे वह सब बताया है जो हमने इस प्रॉब्लेम को सॉल्व करते समय किया है. यदि आज आप इस पोस्ट को पूरा रीड करते है तो आप इस समस्या से हमेशा के लिय छुटकारा पा सकते है या Play Store App Pending Problem Solved? हो जाएगा। चलिए अब जानते है।
Play Store se App Download Nahi Ho Raha Hai kya kare
जैसा की दोस्तों हमने आपको बताया है की कभी-कभी google play store मे एक समस्या आ जाती है की जब भी हम किसी app को डाउनलोड करने जाते है तो वह install न होकर panding शो होता है. यह समस्या इतनी बड़ी भी नहीं यदि आप हमारी इस पोस्ट मे बताई गई Tips को अपने फोन मे लागू करते है. Play store se app download nahi ho raha hai के कई तरह के कारण हो सकते है जिन्हे आपको जान लेना चाहिए क्यूँकी यदि आपको यह सभी कारण पता होंगे तो आप इस app download nahi ho raha hai की समस्या को ठीक कर सकेंगे. आईए जानते है क्या है वह कारण-
Play store se App Download nahi ho raha hai तो फोन मे यह चेक करे
सबसे पहले हम आपको बता दे की कई बार ऐसा होता है की आप सिर्फ एक ही app को डाउनलोड नहीं कर पते बाकी सब डाउनलोड हो जाती है यदि आपकी वह समस्या है तो उसके लिए आपको कुछ ओर चीजों का ध्यान रखना होता है जो हम आपको इस पोस्ट मे अंत मे बताएंगे, अभी हम बात करते है की यदि प्ले स्टोर से कोई भी एप डाउनलोड नहीं हो रहा तो फोन मे क्या करना चाहिए।
Internet से जुड़ी हो सकती है समस्या, ऐसे ठीक करे
प्ले स्टोर से किसी भी एप का डाउनलोड न होने का कारण फोन का इंटरनेट भी हो सकता है इसलिए आपको यह चेक करना चाहिए-
1- इंटरनेट सही से चल रहा है या नहीं देखे
2- यदि आप किसी wi-fi से कनेक्ट कर सके तो ज्यादा अच्छा होगा
3- अपने नेट पैक की डिटेल्स चेक करे, कही डट खत्म तो नहीं हुआ है
4- एक बार फोन को switch off, restart या फिर flight mode पर डालके देखे।
यदि इसके बाद भी आपकी समस्या न सुलझे तो अब आगे के प्रोसेस को फॉलो करे।
Storage से जुड़ी हो सकती है समस्या, ऐसे ठीक करे
प्ले स्टोर से App डाउनलोड न होने का एक बड़ा करना आपके फोन का स्टोरेज भी हो सकता है इसलिए-
1- फोन का storage चेक करे
2- यदि 1 GB से कम है तो उसे बढ़ाए
3- Play store की Storage permission को देखे Allow है या नहीं, पर्मिशन चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे
1- फोन की सेटिंग्स मे जाए
2- App Management के विकल्प को चुने
3- App list मे जाए
4- Play store की app देखे
5- यहाँ Permission पर क्लिक करके देखे
फोन के Android system को Update करना
यदि आपके फोन का Android system Update होने के लिए कह रहा है तो उसे update करे, इसके लिए फोन की सेटिंग मे जाए और Software update के विकल्प को चुने, यदि आपको यहाँ किसी भी तरह का Update दिखाई पड़ता है तो उसे update करे, इससे आपकी समस्या का समाधान मिल सकता है।
Play Store को बंद करके फिर से खोले
फोन मे एक बार Play store को बंद करे और फिर से खोले ध्यान रहे बंद करने का मतलब है recent app से भी बंद हो जाना चाहिए।
एक बार Android Device रीस्टार्ट करे
एक बार अपने फोन को स्विच ऑफ करे और फिर से ऑन करके प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने की कोशिश करे।
Play store App का Cache clear करे
Cache clear करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे-
1- फोन की सेटिंग्स मे जाए
2- App Management के विकल्प को चुने
3- App list मे जाए
4- Play store की app देखे और क्लिक करे।
5- जैसे ही क्लिक करेंगे Cache clear का विकल्प मिल जाएगा
Play store से अपने Google account को हटाए ओर जोड़े
यदि अभी भी यह समस्या हल नहीं हुई तो आप अपने google account से log out कर लीजिए और 5 मिनट के बाद फिर से लॉगिन करे।
यह भी जाने—
गर्लफ्रेंड का WhatsApp अपने फोन मे कैसे चलाए
दूसरे को पता लगे बिना Call Recording कैसे करे ?
Play Store की इस सेटिंग को करे चेक
यदि यह सब करने के बाद भी आपकी समस्या हल नहीं हुई है तो एक बार आपको play store की एक सेटिंग को जरूर चेक करना चाहिए- जो कुछ इस प्रकार है-
1- Play store को ओपन करे
2- Profile logo पर क्लिक करे
3- Settings मे जाए
4- Network preferences पर क्लिक करे
5- App download preference पर क्लिक करे
6- यहाँ देखे की यह सेटिंग over any network पर है या नहीं, यदि नहीं है तो तुरंत करे
ऐसा करने के बाद आपकी समस्या का हल आपको मिल जाएगा अब आपकी सभी app डाउनलोड होने लगेगी।
सिर्फ एक Application का डाउनलोड न होना
यदि आपके फोन पर सिर्फ एक ही ऐसी Application है जो डाउनलोड नहीं हो रही तो इसके लिए यह चेक करे।
1- सबसे पहले देखे की जो आप App डाउनलोड कर रहे है क्या वह आपके device के लिए उपलब्द है
2- यह देखने के लिए आप उस एप पर क्लिक करेंगे तो उसके नीचे आपको Red words मे देखने को मिल जाएगा।
सबसे आखिर मे करे ये काम?
अब दोस्तों यदि आपने सभी कुछ करके देख लिए है और अब भी आपके फोन मे play store se app download nahi ho raha hai तो अब आपको आखिर मे एक काम करना होगा इस बार आपको अपने फोन की Reset करना होगा जी हाँ अब एक मात्र यही उपाये है इसके अलावा इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं है.
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे Play store se App download nahi ho raha hai का 101% working solution दिया है जिससे आप यह प्रॉब्लेम को हमेशा के लिए फिक्स कर सकते है. यदि अभी भी आपको फोन से जुड़ी कुछ और जानकारी की जरूरत है या कुछ पूछना है तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.