Android

कैसे कर लेता है कोई आपकी Gallery Hack ? | How Does Someone Hack Your Gallery?

Introduction:-

कैसे कर लेता है कोई आपकी Gallery Hack: यदि दोस्तों आप एक Android Smartphone का इस्तेमाल करते है तो आपकी फोन Gallery को Hack करना बेहद ही आसान हो जाता है क्यूंकी आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन मे कुछ ऐसी सेटिंग होती है जिनका आपको ध्यान रखना होता है. यदि आप ऐसा करते है तो आपकी gallery को कोई भी हैक नहीं कर सकता है. वैसे तो आपके स्मार्टफोन मे ये सेटिंग आपकी सुविधा के लिए दी रहती है लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करके आपके सभी videos, photos देख लेते है. ऐसा अक्सर लड़कियों के मामलों मे देखा जाता है की कोई उनके फोन मे इस तरह की सेटिंग कर देता है और उनके फोटो चुरा लेता है.

तो यदि आप भी इस प्रॉब्लेम का समाधान चाहते है तो आपको कुछ बातों और सेटिंगस का ध्यान रखना होगा, जिसे जाने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

यह भी जाने?

कैसे कर लेता है कोई आपकी Gallery Hack ?

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘कैसे कर लेता है कोई आपकी Gallery Hack’ या ‘How Does Someone Hack your Gallery’ तो आज हम आपको इसका जवाब पूरा डिटेल्स मे देंगे की आप वह क्या गलती करते है अपने फोन मे जिससे कोई भी आपके फोन की gallery को हैक कर लेता है. लेकिन उससे पहले हम आपको एक बात बता देना चाहते है की यदि आप अपना फोन किसी अन्य पर्सन को नहीं देते है तो आपका फोन कोई भी हैक नहीं कर सकता है।

लेकिन कुछ मामलों मे ऐसा होता है की आपको अपना फोन देना हो होता है तो ऐसे मे हमारी यह पोस्ट आपके बेहद ज्यादा काम आएगी, क्यूंकी आज की इस पोस्ट मे हम आपको वही सब जानकारी देने वाले है की आप कैसे अपने फोन की gallery को हैक होने से बचा सकते है और जान सकते है की यह काम किसने किया है. चलिए आगे आपको डिटेल्स मे बताते है।

कैसे कर लेता है कोई आपकी Gallery Hack ? | How Does Someone Hack Your Gallery?

यह भी जाने—

Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare – 2022( नया तरीका)

गर्लफ्रेंड का WhatsApp अपने फोन मे कैसे चलाए

दूसरे को पता लगे बिना Call Recording कैसे करे ?

इस तरह कर लेता है कोई भी आपकी Gallery Hack?

अब जैसा की दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया है की आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की ‘कैसे कर लेता है कोई आपकी Gallery Hack’ या “How Does Someone hack Your Gallery” तो इसके लिए आपको अपने फोन मे कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और चेक करना होगा की आपको ऐसा कुछ दिखा है या नहीं। चलिए पहले अब चेक करे ये चीज।

1- सबसे पहले Google Photos की इस सेटिंग को करे बंद.

दोस्तों आप सभी के एंड्रॉयड फोन मे एक Google का Apps रहता है जिसका नाम Google Photos है. आपको इस App मे एक सेटिंग का खास ध्यान रखना है जिसे आप नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से देख सकते है।

1- सबसे पहले फोन मे Google Photos App को ओपन करे।

2- अब यहाँ आपको अपने Profile Logo पर क्लिक कर देना है।

3- इसके बाद यहाँ आपको Photos setting का विकल्प मिलता है, चुने।

4- अब यहाँ आपको Partner Sharing की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे।

5- अब इसके बाद यहाँ पर आपको चेक करना है की कोई Email तो यहाँ पर Add नहीं है।

6- यदि है तो उसे तुरंत रिमूव करे और यदि नहीं है तो यहाँ सब ठीक है।

तो इस App मे जाकर आपको यही देखान है की कोई email यहाँ पर है या नहीं। अब चलिए आगे आपको दूसरी सेटिंग के बारे मे बताते है. लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की जो अब हम आपको अगली सेटिंग बताने जा रहे है वह ज्यादातर Samsung फोन मे मिलती है लेकिन एक बार आप अपने फोन मे भी ट्राइ कर सकते है।

2- इस सेटिंग पर भी रखे नजर ?

अब दोस्तों आपको अपने फोन की Gallery मे एक सेटिंग को देखना होगा की वहाँ पर कोई अन्य डिवाइस तो नही है. अब कैसे करनेगे आप चेक चलिए स्टेप्स बाय स्टेप्स बताते है।

1- सबसे पहले फोन मे Gallery को ओपन करे।

2- अब यहाँ सबसे नीचे आपको 3 लाइन देखने को मिलती है या सेटिंग मे जा सकते है।

3- यदि 3 लाइन है तो क्लिक करे।

4- अब इसके बाद आपको यहाँ पर एक Shared Album का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

5- अब इसके बाद आपको यहाँ पर देखना है की कोई अन्य device का नाम तो नहीं है।

6- यदि है तो उसे तुरंत रिमूव करे वही आपके सभी फ़ोटोज़, वीडियोज़ देख रहा है।

तो इस सेटिंग की मदद से भी आप अपने फोन की gallery को hack होने से बचा सकते है।

3- अपने Whatsapp पर इस सेटिंग को रखे ध्यान ?

Whatsapp तो आप सभी यूज करते है लेकिन अभी आप सोच रहे होंगे की whatsapp से कैसे कोई हमारे फोटो,विडिओ देख सकता है. तो ऐसा आपका सोचना गलत है आपके whatsapp मे एक सेटिंग होती है जिससे वह करके आपके व्हाट्सप्प के सभी विडिओ, फ़ोटोज़ को देख सकता है. वह सेटिंग क्या है कैसे हटाएंगे आइए जानते है।

1- सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन करे।

2- अब यहाँ ऊपर दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ आपको एक Linked Device का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ पर देखना है की कोई डिवाइस का नाम तो नहीं है।

5- यदि है तो उसे तुरंत हटा दे।

6- इसके बाद उसका आपके whatsapp से कंट्रोल हट जाएगा।

बता दे की दोस्तों इस सेटिंग की मदद से कोई भी आपके whatsapp पर scanner को scan करके आपके whatsapp को एक्सेस कर लेता है। और आपके whatsapp के फोटो विडिओ status देख लेता है

4- यह देखना है बेहद जरूरी?

अब दोस्तों कुछ लोग ज्यादा स्मार्ट होते है और आपके android smartphone मे कोई spy apps डाउनलोड कर देते है जिससे वह आपके फोन के सभी विडिओ फोटो देख सके. अब यदि आप भी देखना चाहते है की कहीं आपके फोन मे तो ऐसा कोई अप्प नहीं है जिससे आपके फोटो कोई ओर देख रहा हो तो आपको इसके लिए अपने फोन मे एक सेटिंग को ऑन करके चेक करना होगा।

यदि आप भी देखना चाहते है की कहीं आपके भी फोन मे तो कोई ऐसा एप नहीं है जो आपके फोन के फोटो चोरी करने मे मदद कर रहा हो तो आपको अपने फोन मे Safe Mode को ऑन करना होगा.  जिससे आपको साफ पता चल जाएगा. अब यदि आपको नहीं पता की safe mode क्या है कैसे ऑन ऑफ करते है तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको पहली ही दे दी है जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा. आप क्लिक करके देख सकते है।

Conclusion:

दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हमने आपको बताया है की ‘कैसे कर लेता है कोई आपकी Gallery Hack’ या ‘How Does Someone Hack Your Gallery’ यदि आप अपने फोन मे इन सभी सेटिंग का ध्यान रखते है तो आपके फोन की गॅलरी को कोई भी हैक नहीं कर सकता है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button